संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरेआम ढिशुम-ढिशुमः सड़क किनारे 3 लड़कियों ने एक लड़की का बाल खींचकर जमकर पीटा, देखें पिटाई का वीडियो

चित्र
अम्बिकापुर के देवीगंज रोड़ पर लड़कियों के बीच जमकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि, 3 लड़कियां एक लड़की के बाल खींचकर रोड किनारे लेटाकर जमकर पिटाई कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, मारपीट करने मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना अंतर्गत का है. जहां मोबाइल चोरी के शक में तीन लड़कियों ने अपनी ही दोस्त की जमकर पिटाई कर दी. लोगों के बीच-बचाव और पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

बंद फैक्ट्री में पुलिस को मिला जर्दा-गुटखा का भंडार, छापेमारी में 82 लाख का सामान जब्त

चित्र
बंद फैक्ट्री में पुलिस को मिला जर्दा-गुटखा का भंडार, छापेमारी में 82 लाख का सामान जब्त   राजनांदगांव। 1st khanar News: नशा उन्मूलन और अवैध गतिविधियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई कोपेडीह मार्ग में पुलिया के पास एक बंद फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस को जर्दा गुटखा का खजाना मिला है। करीब 82 लाख 14 हजार 819 रुपये की सामग्री यहां से पुलिस ने बरामद की है। बंद फैक्ट्री के भीतर रात में जर्दा गुटखा बनाने का काम होता था। इसकी सूचना मिलते ही सीएसपी अमित पटेल के साथ सोमनी, कोतवाली, लालबाग और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने राजस्थान नागोर के डेगाना थाना के ग्राम मांजी निवासी फैक्ट्री के सुपरवाइजर भंवर लाल चौधरी को नोटिस जारी कर फैक्ट्री को सील किया है। दिन में बंद रात में चालू होता था काम खबर है कि बंद फैक्ट्री में दिन के उजाले में कोई काम नहीं होता था। फैक्ट्री बंद रहती थी, लेकिन भीतर सामान की लोडिंग-अपलोडिंग का काम होता था। यही नह