संदेश

अपराध लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*पानी चोरो पर कार्यवाही नहीं अब सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण*

चित्र
*▶️पानी चोरो पर कार्यवाही नहीं अब सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण* *▶️जनपद सदस्य और सहयोगी को रात मे एनीकट से पानी चोरी करते रंगे हाथों ग्रामीणों ने पकड़ा था* *▶️विभाग की लचरता या राजनैतिक दबाव चक्काजाम के बाद मामला आएगा सामने* मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी ---नए जिले के मानपुर ब्लाक के ग्राम दीघवाड़ी में कुछ माह पूर्व जनपद सदस्य अभिमन्यु मंडावी और उसके सहयोगी के द्वारा एनीकट से पानी चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा था जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी,जल संसाधन विभाग और खड़गांव थाने को दी गई थी लेकिन विभाग द्वारा पानी चोरी करने वाले लोगों पर अब तक कार्यवाही नही की गई, दीघवाड़ी,कोरवा,परसघाट के ग्रामीणों ने विभाग को दो बार लिखित शिकायत की गई थी लेकिन विभाग के द्वारा अब तक कार्यवाही न होना संदेह उत्त्पन्न करता है।वहीं अब विभाग के इस रवैये से ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की ठान ली है, बुधवार को विभाग को एक आवेदन कर गुरुवार को मोहला से खड़गांव रोड़ पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है,अब देखना यह है कि विभाग इन पानी चोरो पर कार्यवाही करता है या राजनैतिक दबाव के चलते ग्रामीणों को चक्काजाम रोकने

💥थाना डोंगरगांव पुलिस ने चोरी का किया खुलासा 03 आरोपी गिरफ्तार ।💥

चित्र
   आरोपियो ने सुने मकान का फायदा उठाकर रात्री में चोरी की घटना को दिया अंजाम ।  आरोपियो के कब्जे से 4 जोडी चांदी का पायल, 06 नग सोने की पत्ती, 01 नग मोबाइल सैमसंग कम्पनी एवं सात सौ रूपये को बरामद । आरोपी – 1. भानुप्रताप कुंजाम पिता मणीराम कुंजाम, उम्र 21 वर्ष , निवासी वार्ड नं0 02 ग्राम गुंगेरी नवागांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 2. निलेश मंडावी पिता समारू मंडावी, उम्र 18 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 08 ग्राम गुंगेरी नवागांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 3. लुमेश मंडावी पिता खेमलाल मंडावी, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 05 ग्राम गुंगेरी नवागांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव थाना डोंगरगांव – दिनांक 11.03.23 को प्रार्थिया पायल साहू निवासी गुंगेरीनवागांव थाना डेंगरगांव की थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 09.03.2023 की रात्री मे कोई अज्ञात चोर घर मे घूसकर घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात एंव नगदी रकम व आवश्यक दस्तावेज जुमला कीमती 45,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रा

बिलासपुर में हुई बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड का हुआ बड़ा खुलासा, परिवार वाले ही निकले हत्यारे, जानिए पूरा मामला…

चित्र
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्या कांड केस में बड़ा खुलासा हुआ है। बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर पूर्व कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या की साजिश के पीछे मास्टर माइंड और कोई नहीं बल्कि उसका पिता जयनारायण त्रिपाठी, भाई कपिल त्रिपाठी और उसकी पत्नी सुतित्रा त्रिपाठी है। इन तीनों के अलावा पुलिस ने 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसकी हत्या के लिए पिता और भाई ने मिलकर उत्तरप्रदेश के पांच शूटरों को 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से 1 नग कट्टा, 21 राउंड गोली जब्त की गई है। बिलासपुर SSP IPS पारुल माथुर ने रविवार की रात इस मामले का मीडिया के सामने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले बिलासपुर के सकरी संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद से पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि संपत्ति का झगड़ा और रिश्तेदार महिला से अवैध सबंध ही इस हत्याकांड का वजह बना। गौरतलब है की 14 दिसंबर को दिनदहाड़े संजू त्रिपाठी की शूटरों ने गोली मारकर की हत्या कर दी थी। सकरी-तुर्काडीह बायपास चौक पर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया