*ब्याजखोर तुलेश सिन्हा की दबंगई से पीडित युवक व परिवार परेशान*
*▶️ एसपी से व मीडिया से लगाई न्याय की गुहार* *राजनांदगांव ।* प्रेस क्लब आज आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को द्वारका साहू निवासी ग्राम शिकारी टोला पोस्ट झितराटोला तह छुरिया ने बताया कि उसने ग्राम महराजपुर के निवासी कमलेश साहू अपने मित्र के माध्यम से पांडादाह निवासी तुलेश सिन्हा से हुई और कुछ दिनों के मुलाकात के बाद मुझे यह जानकारी हुई कि तुलेश सिन्हा ब्याज में पैसे देने का काम करता हैं । एक दिन मुझे पैसों की आवश्यकता हुई और मैने तुलेश सिन्हा से 1.50,000 रुपये कि मांग की और उन्होने मुझे तीन किश्तो में रूपये दिये। पहली किश्त में 25/5/22 को 50,000 रू दिये व दुसरा किश्त 1/7/22 को 80,000 रूपये का चेक दिये। और मैने बैंक से 80.000 रू को केश किया तो 30000 रू वापस मांग लिये इस प्रकार मुझे उस दिन मात्र 80हजार की एवज में 50000 प्राप्त हुआ और तीसरी किश्त में 5/9/22 को 50000 रू दिये इस प्रकार मुझे 1.50,000 रू. ब्याज में तीन किश्तो में मिला। और मैने 20/12/22को 50.000 रू. वापस कर देने के बाद तुलेश सिन्हा मेरे घर पैसा की वसूली करने आया था तब दिए गए रूपयो को ब्याज का हो गया बोलकर चल