संदेश

छत्तीसगढ़ लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*ब्याजखोर तुलेश सिन्हा की दबंगई से पीडित युवक व परिवार परेशान*

चित्र
 *▶️ एसपी से व मीडिया से लगाई न्याय की गुहार* *राजनांदगांव ।* प्रेस क्लब आज आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को द्वारका साहू निवासी ग्राम शिकारी टोला पोस्ट झितराटोला तह छुरिया ने बताया कि उसने ग्राम महराजपुर के निवासी कमलेश साहू अपने मित्र के माध्यम से पांडादाह निवासी तुलेश सिन्हा से हुई और कुछ दिनों के मुलाकात के बाद मुझे यह जानकारी हुई कि तुलेश सिन्हा ब्याज में पैसे देने का काम करता हैं । एक दिन मुझे पैसों की आवश्यकता हुई और मैने तुलेश सिन्हा से  1.50,000 रुपये कि मांग की और उन्होने मुझे तीन किश्तो में रूपये दिये। पहली किश्त में 25/5/22 को 50,000 रू दिये व दुसरा किश्त 1/7/22 को 80,000 रूपये का चेक दिये। और मैने बैंक से 80.000 रू को केश किया तो 30000 रू वापस मांग लिये इस प्रकार मुझे उस दिन मात्र 80हजार की एवज में 50000 प्राप्त हुआ और तीसरी किश्त में 5/9/22 को 50000 रू दिये इस प्रकार मुझे 1.50,000 रू. ब्याज में तीन किश्तो में मिला। और मैने 20/12/22को 50.000 रू. वापस कर देने के बाद  तुलेश सिन्हा मेरे घर पैसा की वसूली करने आया था तब दिए गए रूपयो को  ब्याज का हो गया बोलकर चल

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर हुआ भव्य आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम……

चित्र
  जिला मोहला-मानपुर-[दीपक वैष्णव ] - अंबागढ़ चौकी के ब्लाक मानपुर के अंतिम छोर में बसे धुर वनांचल क्षेत्र ग्राम दुलकी ग्राम पंचायत कमकासुर में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग भिलाई स्पात संयत्र के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर में आदिवासी सांस्कृतिक समारोह का वृहद आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के महत्वपूर्ण सामाजिक प्रतिनिधिगण ने शिरकत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कुमार दुग्गा संरक्षक, मोहन हिडको संरक्षक, नरेंद्र नेताम अध्यक्ष, पुर्णान्द नेताम पुर्व सचिव सम्भाग गोंड समाज, तुलसी मरकाम कोषाध्यक्ष, कुमार कोरेटी सचिव, गोविंद साय वालको संभाग सदस्य, सुरजू टेकाम उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छग प्रदेश, दिनेश उसेंडी अध्यक्ष मानपुर, गोविंद धुर्वे उपाध्यक्ष, राम जी तुलावी युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सुरजु टेकाम ने आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार एवम उसके क्रियान्वयन पर अपने विचार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने समाज के युवाओं के बीच वैचारिक गोष्ठी रखने का आग्रह किया जिससे युवाओं में समाज के प्रति आस्था रहे

सरेआम ढिशुम-ढिशुमः सड़क किनारे 3 लड़कियों ने एक लड़की का बाल खींचकर जमकर पीटा, देखें पिटाई का वीडियो

चित्र
अम्बिकापुर के देवीगंज रोड़ पर लड़कियों के बीच जमकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि, 3 लड़कियां एक लड़की के बाल खींचकर रोड किनारे लेटाकर जमकर पिटाई कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, मारपीट करने मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना अंतर्गत का है. जहां मोबाइल चोरी के शक में तीन लड़कियों ने अपनी ही दोस्त की जमकर पिटाई कर दी. लोगों के बीच-बचाव और पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.