संदेश

धार्मिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुरु घासीदास बाबा के जयंती -ग्राम आलीखुटा

चित्र
गुरु घासीदास बाबा के जयंती के अवसर पर ग्राम आलीखुटा  में नव युवा सतनाम समिति  एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित शोभायात्रा में योगेंद्र दास वैष्णव महामंत्री जिला किसान कांग्रेस अंगेशवर देशमुख जिला पंचायत सदस्य अजय मारकंडे उपाध्यक्ष कृषि मंडी राजनांदगांव रोशनी वैष्णव क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजेंद्र साहू सरपंच जितेन्द्र साहु उपसरपंच बबलु सेन   कविता साहू सामाजिक बंधु एवं ग्राम वासी उपस्थिति में बाबा गुरु घासीदास जी का  संदेश लेकर शोभायात्रा में गली मोहल्ले में निकाला गया

आसरा में श्रीमत भागवत पुराण कथा का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक - कथा व्यास - पं.मनोज पुष्प महाराज जी के द्रारा

चित्र
आसरा में श्रीमत भागवत कथा का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक   आसरा में श्रीमत भागवत कथा का आयोजन होगा आयोजक श्री लखन लाल साहू आसरा वाले होंगे मुख्य यजमान एवं उनके बड़े भाई धर्मेंद्र साहू एवं सभी परिवार वाले के सहयोग से हो रहा हे दिनांक 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्थान आसरा बस स्टैंड स्कूल ग्राउंड पंडित मनोज पुष्प महाराज के मुखारविंद से होगा श्रीमत भागवत महा पुराण का कथा प्रारंभ 22 दिसंबर को 4 बजे शाम निकले गा कलश यात्रा जो की निज निवास से निकल कर महामाई मंदिर होते हुए शीतला मंदिर से दुर्गा मंदिर से होकर कथा स्थल पर पहुंच कर पूजन प्रारंभ एवं कथा का अमृत वर्षा होगा । प्रतिदिन प्रवचन का समय 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा । http://1stkhabar.in/archives/719/23/

इस तुलसी को घर में लगाना है वर्जित, लाती है भयंकर मुसीबत; तुरंत याद कर लीजिए ये नाम

चित्र
तुलसी का पौधा   घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू  धर्म की मान्यता के अनुसार, तुलसी का पौधा घर में होने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं. माना जाता है कि अगर तुलसी के पौधे पर हर दिन जल चढ़ाया जाए और उसके पास दीपक जलाया जाए तो धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. लेकिन एक ऐसी भी तुलसी है जिसको घर में लगाना बेहद अशुभ है. इसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक समझा जाता है. इसको गलती से भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिए. आइए तुलसी के इस प्रकार के बारे में जानते हैं. आपने रामा और श्यामा तुलसी के बारे में जरूर सुना होगा. इसके अलावा एक और तुलसी होती है, जिसका नाम वन तुलसी होती है. हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक, वन तुलसी को घर में लगाना वर्जित है. वन तुलसी को घर में लगाते हैं तो तमाम तरह की परेशानियां हो सकती हैं. घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. वन तुलसी क्यों नहीं लगाएं? कहा जाता है कि जो भी अपने घर में वन तुलसी लगाता है, उसके घर में पारिवारिक कलह हो जाती है. परिवार के लोगों के बीच में मनमुटाव जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. इसके अलावा अन्य प्रकार की परेशानि