*हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डोंगरगाँव विकासखंड में मितानीन बहनों द्वारा स्वस्थ पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया* - *विभा साहू*
डोंगरगांव(दीपक वैष्णव) -हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डोंगरगाँव विकासखंड में आज मितानीन बहनों द्वारा स्वस्थ पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुझे सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । स्वस्थ पंचायत सम्मेलन कराने का मुख्य उद्देश्य विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गांवों में रहने वाले जन प्रतिनिधि सम्मानित व्यक्ति एवं समस्त ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं स्वच्छता मैं अपनी हिस्सेदारी बनाए रखना है । मितानीन बहने प्रथम चिकित्सक के रूप में गाँव में विद्यमान् हैं जो बिना समय की परवाह किए रात दिन ग्रामीणों की सेवा करने में जुटी रहती है व पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करती है । मितानीन बहनों ने जन प्रतिनिधियों, संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं अतिथियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया व विधायक जी की धर्म पत्नी को 357 समस्याओं के आवेदन सौंप कर उनके निराकरण की माँग की। मितानीन बहनों द्वारा आज मुझे पौधा देकर उन्हें सुरक्षित व संरक्षित करने संकलिपत किया। मैं हृदय से धन्यवाद देती हूँ दीदी गीता वैष्णव ज़ी, बहन शशी सिन्हा जी, जुगन साहू जी का जिन्होंने मुझे इस