*सरपंच द्वारा लगाए गए आरोप निराधार*- *राजेश सोनकातर*
*सरपंच द्वारा लगाए गए आरोप निराधार- राजेश सोनकातर* *मंदिर निर्माण की बात कह कर करवाया जा रहा था मंच निर्माण* डोंगरगांव – ग्राम पंचायत बम्हनी भांठा में सार्वजनिक मंच को थोड़े जाने के आरोप के बाद अब संबंधित व्यक्ति राजेश सोनकातर सामने आए। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप का पलटवार करते हुए कहा की, मैं राजेश सोनकातर ग्राम बम्हनीभांठा में ठेकेदारी का काम करता हूँ। मेरे द्वारा नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच को तोड़ा गया है। जिसे मैंने ग्राम बम्हनीभांठा सरपंच देवसिंग साहू के कहने पर निर्माण किया था। उनके द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया गया और उनसे पूर्व में किये गए कार्यों और मटेरियल का भी राशि बकाया लेना हैं। मंच निर्माण की राशि के संबंध में बात किया तो उसने अपनी पत्नी को आगे कर देता है। जिसके कारण परेशान होकर मैने मंच को तोड़ दिया। इस मंच को बनाने में पंचायत या सरपंच के द्वारा कोई भी भुगतान नहीं किया गया है पूरा मटेरियल व पैसा मेरे द्वारा लगाकर बनाया गया है। सरपंच देवसिंग साहू ने जो आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है वह पूरी तरह निराधार है और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले को लेक