*आयुक्त ने ली राजस्व विभाग की बैठक**इस वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत वसूली के दिये निर्देश*
राजनांदगांव 29 मई। आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर इस वित्तीय वर्ष में डिमाण्ड के विरूद्ध शत प्रतिशत वसूली किये जाने के निर्देश राजस्व निरीक्षक एवं सभी राजस्व उप निरीक्षकों को दिये। आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में मई माह से ही डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली करे था वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही मेहनत करे, घर घर जाकर वसूली करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों से वार्डवार डिमान्ड एवं वसूली की जानकारी लेकर कहा कि इस वर्ष के डिमाण्ड दुरूस्त कर डिमाण्ड के अनुरूप वसूली करे। वित्तीय वर्ष में सभी को शुरू से मेहनत कर लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व वसूली करना है। राजस्व निरीक्षक श्री हितेश ठाकुर ने वार्डवार डिमांड की जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में 13 करोड डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली किया जा रहा है। इस पर आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि डिमाण्ड को दुरूस्त करे इसके लिये नव निर्मित मकानों व कालोनियों की भवन नजूल विभाग से जानकारी लेकर करारोपण करना सुनिश्चित करे, जिन कालोनाईजरों के द्वारा नियमानुसार भूखण्ड काटकर