संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*आयुक्त ने ली राजस्व विभाग की बैठक**इस वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत वसूली के दिये निर्देश*

चित्र
राजनांदगांव 29 मई। आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर इस वित्तीय वर्ष में डिमाण्ड के विरूद्ध शत प्रतिशत वसूली किये जाने के निर्देश राजस्व निरीक्षक एवं सभी राजस्व उप निरीक्षकों को दिये।  आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में मई माह से ही डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली करे था वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही मेहनत करे, घर घर जाकर वसूली करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों से वार्डवार डिमान्ड एवं वसूली की जानकारी लेकर कहा कि इस वर्ष के डिमाण्ड दुरूस्त कर डिमाण्ड के अनुरूप वसूली करे। वित्तीय वर्ष में सभी को शुरू से मेहनत कर लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व वसूली करना है। राजस्व निरीक्षक श्री हितेश ठाकुर ने वार्डवार डिमांड की जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में 13 करोड डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली किया जा रहा है। इस पर आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि डिमाण्ड को दुरूस्त करे इसके लिये नव निर्मित मकानों व कालोनियों की भवन नजूल विभाग से जानकारी लेकर करारोपण करना सुनिश्चित करे, जिन कालोनाईजरों के द्वारा नियमानुसार भूखण्ड काटकर

आशिकी में रोड़ा बन रहा था पतिदेव, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मिटा दिया अपना ही सिंदूर, अब दोनों गिरफ्तार

चित्र
उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने 5 दिन पहले हुई एक हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मृतक सिकंदर उर्फ हीरा सैनी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी रश्मि और उसके प्रेमी के बीच मृतक पति रोड़ा बन रहा था, जिसके चलते उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। दरअसल, मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके के बिरला मंदिर क्षेत्र में रहने वाले सिकंदर उर्फ हीरा सैनी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी गौरव उर्फ डेविड सैनी के साथ मिलकर की थी। मृतक सिकन्दर उर्फ हीरा आरोपी गौरव सैनी के मकान में किराए पर रहता था। मकान का किराया लेने आते जाते सिकन्दर उर्फ हीरा की पत्नी से आरोपी गौरव का प्रेम सम्बंध हो गया था। लेकिन इसकी भनक मृतक सिकन्दर को लग गई थी। जिसके बाद पति ने इसका विरोध किया। वहीं पति द्वारा विरोध किये जाने पर पत्नी ने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। एसएससी शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि थाना गोवि

*छ.ग.हाई कोर्ट ने छ.ग.मानव अधिकार JJF के PIL पर कार्यवाही के दिए आदेश-एड.सी 0एस0चौहान*

चित्र
बिलासपुर- छ.ग. मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन ने दिनांक 28/04/2023 को उच्च न्यायालय बिलासपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र बिरगहनी(च)को चालू करवाने के लिए जनहित याचिका दायर किया था।जिस पर उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा साहब एवं माननीय जस्टिस राकेश मोहन पांडे साहब के डिवीजन बेंच में आज दिनांक 02/05/2023 को प्रथम सुनवाई केलिए लगा था।उच्च न्यायालय के समक्ष गवर्नमेंट विभाग से उप स्वास्थ्य केंद्र के इंजीनियर मौजूद था।जिसपर चीफ जस्टिस साहब ने उप स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण करने के लिए केवल 10 दिवस का समय एवं पूर्ण उपरांत संचालित करने का निर्देश दिया। चीफ जस्टिस साहब ने स्पष्ट चेतावली दिया है,कि अगर यह उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित नहीं होगा तो जितने भी इस मामला में छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिवादी है।जैसे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सचिव (महानदी भवन),डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (नया रायपुर),कलेक्टर जांजगीर चांपा,जिला स्वास्थ्य अधिकारी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,इंजीनियर,कॉन्ट्रैक्टर,सरपंच/सचिव इत्यादि पर उच्च न्यायालय से इनपर एफ0आई0आर0दर्ज कराया जाएगा। पूर्ण कर उसकी सत्यता उच्च न्या