संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*भाजपा अजा मोर्चा ने* *जनचौपाल लगाकर मांगा समर्थन* - *मलिखम* *कोसरे*

चित्र
खैरागढ़। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा संगठन के मोर्चा नेताओ ने भी कमान संभाल ली है। केंद्र सरकार की उपलब्धियो की जानकारी देते हुए प्रत्याशी *विक्रांत सिंह* के पक्ष मे अनुकूल वातावरण तैयार करने पूरी ताकत से लगे हुए है। शहर के सोनेसरार वार्ड मे मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री *संजय निर्मल* , प्रदेश अध्यक्ष *नवीन मारकांडेय* , संभाग सह प्रभारी *हरिनाथ* *खूंटे* , जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य *मलिखम* *कोसरे* , *खुमान देशलहरा*प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी *मोरध्वज* *घृतलहरे* सहित अन्य ने जनचौपाल आयोजित कर वार्डवासियो को मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियो की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सराकर के नेतृत्व मे समाज हित को लेकर लगातार काम हो रहा है। भाजपा ने पंद्रह साल मे समाज विकास की नई दिशा तय की लेकिन कांग्रेस राज मे समाज काफी पीछे हो गया जिसे वापस पटरी पर लाने प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है।  पार्षद प्रतिनिधि व अजा मोर्चा जिला महामंत्री कमलेश कोठले ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डा रमन सिंह के कार्यकाल में संपादित विकास कार्यों की व

*राहुल नगर लखोली में माँ काली की आरती में शामिल हुए पुर्व सांसद अभिषेक सिंह*

चित्र
*राजनांदगाँव ।* शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के राहुल नगर लखोली वार्ड नंबर 32 में माँ कालीका उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय अनुष्ठान के संध्या कालिन आरती में श्री अभिषेक सिंह ने प्रतिमा की पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति और खुशहाली की कामना की ।     अपने उद्बोधन में श्री अभिषेक सिंह ने इस धार्मिक अनुष्ठान की सराहना करते हुए उपस्थित जनो को शारदीय नवरात्रि पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।      ज्ञात हो कि यहां प्रतिदिन ख्याति प्राप्त भजन मंडली द्वारा भक्ति पुर्ण भजनों की प्रस्तुति दी जाती है । देर रात्रि तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है ।    इस भक्ति मय आयोजन में समिति के समस्त पदाधिकारी सदस्य एवं श्रद्धालु जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

*धार्मिक कार्यक्रमों से बनी रहती है क्षेत्र गांव में सुख शांति और खुशहाली : गीताघासी साहू**

चित्र
*खोभा में मां दुर्गा की आरती मे  शामिल हुई ** राजनंदगांव। धार्मिक कार्यक्रमों से गांव सहित क्षेत्र व प्रदेश में  सुख शांति समृद्धि और खुशहाली आती है उक्त बातें खुज्जी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता घासी साहू  ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर ग्राम साल्हेटोला, हाट बंजारी, कल्लू बंजारी,   खोभा, ग्राम सड़क चिरचारी मे अयोजित   रामधुनी के शुभारंभ अवसर पर कही। भाजपा विधायक प्रत्याशी गीता घासी  ने मां दुर्गा की आरती मे शामिल हुई  और  प्रतिमा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति और खुशहाली की कामना की। छुरिया  भाजपा मंडल के साथ  जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू ने आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दौरान छुरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पटेल, खिलेश्वर साहू महामंत्री, हिरेंद्र कुमार साहू  वरिष्ठ भाजपा नेता, मनीष जैन वरिष्ठ भाजपा नेता ,अशोक सेन, चित्रांगन साहू नवीन साहू आदि शामिल हुए ।

अडाम आसरा में खुलेआम चल रहा सट्‌टे का कारोबार सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान

चित्र
अडाम आसरा में सट्टे का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। इस कारोबार से जुड़े लोग मानते हैं कि अडाम  में रोजाना लाखो रुपए से ज्यादा रकम की खाईबाड़ी में सट्टा चलाने वालों को भेजी जाती है। हाल ही में अडाम  मे बड़े पैमाने पर चल रहे इस रैकेट के करोबारी अपना सट्टे का धंधा अडाम में बे खोफ व जोरों पर चल रहा है और इसमें अडाम के बड़े लोग भी शामिल है जहां इस धंधे में शामिल पुलिस वाले भी खौफजदां हैं नगर में ही नही बल्कि आसपास के छेत्रो में सट्टे की खाईबाड़ी का कारोबार तेजी से पनपा है। इस धंधे के लोग एक रुपए लगाने पर अस्सी रुपए मिलने का ख्वाब दिखाकर गरीब तबके की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं  सूत्र बताते हैं कि अडाम में बड़े एक सफेदपोश सट्टा किंग इसका संचालन करते है पुलिस को इसकी पूरी जानकारी होने पर कुछ नही कर पाती हैं, जिनके एजेंट मोहल्लों में फैले हुए हैं। इन्हीं एजेंटों के जरिए मोहल्लों में पर्चियॉ काटी जाती हैं। रात 11 बजे तक सट्टे का नंबर लगाया जाता है। यदि कोई इस धंधे में बड़ी रकम लगाना चाहता है, तो उसके लिए रात 2 बजे तक भी दलालों के दरवाजे खुलेरहते हैं। सट्टे के नंबर को ओपन  क्लोज और