संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*सेवानिवृत्त होने पर सहायक राजस्व निरीक्षक श्री भुवन मरकाम को निगम में दी गई बिदाई*

चित्र
राजनंादगांव 3 जनवरी। नगर निगम में आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित बिदाई समारोह में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री भुवन मरकाम को सेवानिवृत्त होने पर बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में आयुक्त श्री गुप्ता सहित कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके,प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा, प्र.कार्यालय श्री अशोक चौबे द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री भुवन मरकाम को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।  आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्त एक स्वभाविक प्रक्रिया है, जिसमें सेवाकाल के पश्चात निर्धारित अवधी में अपने कर्तव्य से सेवानिवृत्त होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने सेवाकाल में जीवन का अधिकांश समय   नौकरी में बिताता है, मैं श्री मरकाम के आगामी बेहतर जीवन की शुभकामनाएं देता हूॅ, कि वे अपने परिवार के साथ हसी खुशी जीवन व्यतीत करे। लम्बे समय तक कुशलतापूर्वक सेवा देने के पश्चात आज शासकीय जीवन से सेवानिवृत्त हो रहे है, आगे भी निगम परिवार सदैव उनके साथ है, इस अवसर अधिकारी क

*राजनांदगांव शहर को सुंदर बनाए रखना हर नागरिक का सहयोग जरूरी - शिव वर्मा*

चित्र
*राजनंदगांव।*  नगर निगम के पूर्व सभापति शिव वर्मा ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि राजनांदगांव शहर को सुंदर बनाए रखना हर नागरिक का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव को  संस्कारधानी यू नहीं कहते कुछ न कुछ विरासत में मिला है। राजाओं के द्वारा राजनांदगांव का बसावट भी सभी गलियां जी रोड से लगा हुआ है। यहां के लोगों में एकता एवं भाईचारे की भाव दिखाई देता है। अपने शहर को बेहतर से बेहतर स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में हम सब की भागीदारी होनी चाहिए। श्री वर्मा ने शहर के सभी व्यापारी बंधुओ को संस्कारधानि के नागरिको, प्रतिदिन लोगों का उठने के पहले सफाई मित्र द्वारा सड़को को बेहतर सफाई करने वाले, स्वच्छता दीदी द्वारा घरों से गीला ,सूखा कचरा लेना और उसे मनी कंचन केंद्र ले जाकर उसे अलग करना यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। छोटे-छोटे दुकानदारों से भी निवेदन है कि अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखें साथ ही लोगों से कचरा डस्टबिन में डालने बोले और उसे अपनी आदत में भी लाऐ। घरों का कचरा नालिया नाले में ना फेंके एक निश्चित स्थान में इकट्ठा कर कर स्वच्छता दीदी को बताएं जिससे हम सब मिलकर हम अप

उपभोक्ता आयोग में एक माह में 117 मामले निपटे

चित्र
राजनांददगांव । जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजनांदगांव द्वारा दिसम्बर 2023 में अध्यक्ष योगेशचद्र गुप्त व सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस द्वारा 117 प्रकरण का निपटारा एक माह में किया गया। उक्त प्रकरणों में कुल राशि 72,15,528/-रूपया का अवार्ड पारित कर उपभोक्ताओं को लाभ दिलाया गया। अध्यक्ष श्री गुप्त इसके पूर्व में भी भोपाल में रहते हुए गैस त्रासदी के हजारों प्रकरणों का निपटारा कर चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगांव में प्रकरणों की संख्या लगभग 500 तक पहुंच गयी है, जबकि अप्रैल 2023 में प्रकरणों की संख्या लगभग 900 की थी। कोविड काल व सदस्यों की नियुक्ति के पश्चात लगभग दो वर्षों से लम्बित प्रकरणों का - निराकरण तेजी से किया जा रहा है। माह दिसम्बर में प्रमुख रूप से बीमा, बैठक, मोटर दुर्घटना, कोरोना प्रकरण, फसल बीमा एवं अन्य प्रकरणों का मुख्य रूप से निराकरण किया गया। श्री गुप्त का कहना है कि प्रतिमाह लगभग कम से कम 50 प्रकरणों का निपटरा किया जा रहा है। आयोग के सदस्य डॉ. आनंद वर्गिस जो पूर्व में लोकपाल की सेवा दे चुके हैं, ने बताया कि अप्रैल से अभी तक 400 प्रकरणों