आसरा में खुले आम बिक रही अवैध शराब, पुलीस विभाग मौन

 आसरा में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, पुलीस विभाग मौन


आसरा पर खुलेआम बिक रही है अवैध शराब... जिम्मेदार कौन..?



डोगरगांव :- आसरा  में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। खासबात यह कि इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को हैं।


अवैध शराब विक्रेता दिनदहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। अवैध शराब पर अंकुश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है। एक तरफ सभी समाज व ग्राम पंचायत शराब पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। जिससे लोग नशा से मुक्ति पा सकें। दूसरी ओर गली मोहल्लों में खुलेआम अवैध शराब मिल रही है। जिसकी वजह से लोग शराब लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं और उनके घर उजड़ रहे है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*