*पानी चोरो पर कार्यवाही नहीं अब सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण*
*▶️पानी चोरो पर कार्यवाही नहीं अब सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण*
*▶️जनपद सदस्य और सहयोगी को रात मे एनीकट से पानी चोरी करते रंगे हाथों ग्रामीणों ने पकड़ा था*
*▶️विभाग की लचरता या राजनैतिक दबाव चक्काजाम के बाद मामला आएगा सामने*
मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी ---नए जिले के मानपुर ब्लाक के ग्राम दीघवाड़ी में कुछ माह पूर्व जनपद सदस्य अभिमन्यु मंडावी और उसके सहयोगी के द्वारा एनीकट से पानी चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा था जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी,जल संसाधन विभाग और खड़गांव थाने को दी गई थी लेकिन विभाग द्वारा पानी चोरी करने वाले लोगों पर अब तक कार्यवाही नही की गई, दीघवाड़ी,कोरवा,परसघाट के ग्रामीणों ने विभाग को दो बार लिखित शिकायत की गई थी लेकिन विभाग के द्वारा अब तक कार्यवाही न होना संदेह उत्त्पन्न करता है।वहीं अब विभाग के इस रवैये से ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की ठान ली है, बुधवार को विभाग को एक आवेदन कर गुरुवार को मोहला से खड़गांव रोड़ पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है,अब देखना यह है कि विभाग इन पानी चोरो पर कार्यवाही करता है या राजनैतिक दबाव के चलते ग्रामीणों को चक्काजाम रोकने क्या निर्देश देते है ।
*▶️ग्रामीणों से पूछे सब इंजीनियर ने भेजा रिपोर्ट.... नप सकते है सब इंजीनियर?*
ग्राम दीघवाड़ी में पानी चोरी के मामले में शिकायत के बाद जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर ने जाकर एनीकट का जायजा लिया और रिपोर्ट भी बनाया लेकिन गांव में किसी भी ग्रामीणों से जानकारी नही लेकर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दिया गया, नियमतः विभाग के कर्मचारी शिकायतकर्ता से मिलकर जांच कर रिपोर्ट तैयार किया जाना था लेकिन मामले को दबाने आनन फानन में रिपोर्ट तैयार कर सब इंजीनियर ने ग्रामीणों को गुमराह कर रिपोर्ट तैयार किया गया । जिससे सब इंजीनियर की भूमिका भी संदिग्ध हालात में है अब जवाबदेही को लेकर कौन जिम्मेदार है यह भी एक बड़ा सवाल है.....!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें