संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुरुषों की आंख फड़कने से मिलते हैं भविष्य के ये संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

महिला हो या पुरुष हर किसी की आंख फड़कती है. मेडिकल में इसे सामान्य घटना के तौर पर लिया जाता है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में इसके कई तरह के मायने होते हैं. हालांकि, ये बात मायने रखती है कि इंसान की दाईं आंख फड़क रही है या बाईं. इसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है. ज्योतिष, वास्तु शास्त्र औ फेंगशुई की तरह ही सामुद्रिक शास्त्र का अपना महत्व है. ऐसे में आज बात करेंगे, पुरुष के आंख फड़कने के पीछे क्या संकेत छिपे होते हैं. दाईं आंख पुरुषों का दाईं आंख फड़कना काफी शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि उस इंसान के जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है. उसकी जो लंबित इच्छा थी, वह पूरी होने वाली है. इसके साथ ही पुरुषों के दाईं आंख फड़कने से धन लाभ होता है. बाईं आंख  सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर पुरुष की बाईं आंख फड़क रही है तो यह अशुभ संकेत की तरफ इशारा करता है. बाईं आंख फड़कने से भविष्य में किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि कोई भी कदम सोच-समझकर उठाया जाए. दोनों आंख  सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की दोनों आंख एक साथ फड़क रही हैं तो यह भी अच्छा संकेत माना ज

*गिरीश साहू बने डोंगरगांव एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष*

चित्र
 डोंगरगांव  : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन nsui  राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आदेश अनुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी वह प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के अनुमोदन से डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू  ,पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ,NSUI जिला अध्यक्ष अमर झा जी की अनुशंसा से गिरीश साहू को डोंगरगांव विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ,छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी ,प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे , पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ,जिला अध्यक्ष अमर झा  ,साथ ही में डोंगरगांव NSUI के तीन मजबूत स्तंभ पूर्व NSUI विधानसभा अध्यक्ष राकेश साहू ,नगर पंचायत पार्षद प्रियंक जैन,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष लीलेश पटेल जी का आभार व्यक्त करते हुए गिरीश साहू ने कहा कि संगठन के कार्यों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचा कर कांग्रेस के विचारों से नए लोगों को जोड़ेंगे सरकार की योजनाओं को सभी छात्रों युवाओं तक पहुंचाएंगे तथा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे

* लोक निर्माण विभाग को दिखाया भ्रष्टाचार का आईना - नवीन अग्रवाल *

चित्र
राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में लोक निर्माण में अनोखा प्रदर्शन करते हुए हाथों में नारे लिखी तख्तियां और आईना लेकर विभाग का घेराव कर, कार्यपालन अभियंता को भ्रष्टाचार का आईना दिखाया जिसमें ठेकेदार से कमीशन लेने वाले भ्रष्टाचारियों का चेहरा साफ दिखाई दिया। जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश महासचिव और कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में चित्रकोट कंट्रक्सन कंपनी दुर्ग द्वारा बेलरगोंदी से सीताकासा तक सड़क का निर्माण निम्न स्तर के GSB, WMM, डामर जैसे मटेरियल से किया गया है जो गुणवत्ताहीन है । जनता कांग्रेस द्वारा इसकी जांच को लेकर बीते माह शिकायत की गई थी। मगर ठेकेदारों से कमीशन डकार,भ्रष्टाचार कर कुंभकर्णी नींद में सो रहे कार्यपालन अभियंता ने आज दिनांक तक हमारे समक्ष कोई जांच नही करवाई है। इसलिए ठेकेदार से कमीशन खाने वाले विभाग को भ्रष्टाचार का आईना दिखाया जिसमे  कमीशनखोर भ्रष्टाचारियों का चेहरा साफ देखा जा सकता है। बेलरगोंदी से सीताकासा तक सड़क की  जीएसबी की मोटाई और ग्रेडियेशन की जांच

*पंद्रहवें वित्त मद से स्कूल में आलमारी व आफिस चेयर मिलाः रौशनी*

चित्र
राजनांदगांव -{दीपक वैष्णव}- विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के पूर्व माध्यमिक शाला भोथीपार खुर्द नया पारा में जनपद सदस्य रौशनी वैष्णव द्वारा 10000 रूपए पंद्रहवें वित्त मद से स्कूल में गोदरेज आलमारी व आफिस चेयर दिलवाया। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र वैष्णव, जनपद सदस्य श्रीमती रौशनी वैष्णव, सरपंच दिव्या हिरवानी, सरपंच प्रतिनिधि केशव हिरवानी, वरिष्ठ नागरिक गोपाल प्रसाद साहू, स्कूल के प्रधानपाठक बाबूलाल साहू, शिक्षिका श्रीमती आशा मेश्राम, लक्ष्मी वासनिक, शिक्षक कोमल कुमार साहू, विष्णुराम तिसदा, श्रीमती बेबीलता सिमनकर, हिना साहू मौजूद रही। जनपद सदस्य श्रीमती रौशनी वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आयी है तब विकास की अविरल धारा बह रही है वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा मिले इस पर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं स्कूल के उन्नयन के लिए काफी लगाव है जिसके चलते आज इस स्कूल में पंद्रहवें वित्त मद से आलमारी व आफिस चेयर मिला जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्

**पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध खुद को आग लगाने से झुलसी राजनांदगांव की महिला ने मांगी जनता कांग्रेस जोगी राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शमसुल आलम से मदद जिस पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम एवम अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध वर्मा पहुंचे सेक्टर 9 अस्पताल** 🔥

चित्र
विगत दिनों राजनांदगांव में पीएम आवास नहीं मिलने के कारण महिला द्वारा अपने आप को जलाने का प्रयास करने से बुरी तरह झुलसी महिला ने कल रात जनता कांग्रेस जोगी राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम से फोन के माध्यम से संपर्क कर अपनी सुरक्षा और मदद के लिए गुहार लगाई, जिस पर आज दिनांक 06.01.2023 को राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम एवं भिलाई जोगी कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध वर्मा के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस पदाधिकारियों ने सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला यास्मीन बेगम, सेक्टर 9 सीएमओ प्रमोद विनायक एवं डॉक्टर अनिरुद्ध मेने से चर्चा की। चर्चा के दौरान महिला ने बताया कि कल रात उसे अपनी जान का खतरा होने का अंदेशा होने पर उसने जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमशुल आलम से संपर्क किया था। जोगी जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने बताया की उन्होंने महिला की सेहत के संबंध में पीड़ित महिला के डॉक्टर एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की है, जिन्होंने बताया की महिला को कल महसूस होने वाला खतरा उसकी चिकित्सा का एक हिस्सा था। मुलाकात के दौरान पीड़ित महिला द्वारा सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज ठीक से किए ज

*BTI डोंगरगांव में मना वार्षिकोत्सव* *रंगारंग कार्यक्रम एवं खेल के साथ हुआ समापन*

चित्र
डोंगरगांव -  नगर में संचालित शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था डोंगरगांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी त्रि दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव का आयोजन दिनांक 2/01/2023से 4/04/2023तक आयोजन रखा गया था।4 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से वार्षिकोत्सव का समापन का कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सहायक संचालक श्री आदित्य खरे, डीएमसी श्री सतीश व्यैहारे जी, साथ ही साथ अतिथि के रुप में कृषि विभाग समिति के अध्यक्ष मुरलीधर पंजवानी, विशेस अतिथि के रुप में कृषि विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री संदीप रत्नाकर जी, सदस्य गण मनीष साहू, अशोक मालेकर श्रुति शुक्ला उपस्थित थे। इस दौरान साथ ही संस्था के प्राचार्य आर आर देश लहरे सर, आर के ठाकुर सर, वरिष्ठ व्याख्याता श्री पोषण साहू सर,श्री डीके जैन सर, क्रीड़ा प्रभारी (व्याख्याता) एन आर लेंझारे सर,   श्रीमति सुजाता बोरकर मैडम , कला एवं संस्कृति प्रभारी दूबे मैडम, , सुंदर लाल शर्मा समस्त स्टाफ एवम समस्त बीटीआई स्टाफ छात्र छात्राध्यापक एवं अध्यापिकाएं सभी कार्यक्रम में उपस्

*भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन सिर्फ ढकोसला,चार साल खुशहाल से बौखलाई भाजपा* *- ललित मंडावी* *प्रदेश महासचिव-कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड छत्तीसगढ़ (प्रभारी-बस्तर संभाग)*

चित्र
डोंगरगांव- प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ललित मंडावी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 आवासों के लक्ष्य को वापस लेने के कदम को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस वर्ष 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ को लिखे एक पत्र में कहा है कि राज्य को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 घरों के लक्ष्य को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है ललित मंडावी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत राज्य को आवंटित लक्ष्य को वापस लेने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि केंद्र सरकार राज्य के  केंद्रीय उत्पाद शुल्क का 25हजार करोड़  रुपये अभी तक नहीं दिया है। । एक तरफ केंद्र सरकार राशि नहीं दे रही है, दूसरी तरफ आरोप लगाती है कि प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के लक्ष्य को पूरा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना  के आवंटन में छत्तीसगढ़ के

हमारे सरकार को….लाखों दिलो की दुआ मिलती है

चित्र
मात्र 26 वर्ष की आयु और ज्ञान इतना कि बड़े बड़े सन्त भी बैठकर कथा सुनते हैं, आकर्षण ऐसा की कई गोपियों को दीवाना कर दिया है,, मर्यादा इतनी की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु ।।श्रीराम।। की छवि नजर आती है, तेज इतना कि बालाजी की आभा दिखलाई देती है….. दानी इतने की जो भक्त मांगते हैं कभी मना नही करते,परोपकारी इतने की सनातनी धर्म,,मानव कल्याण हेतु क्या क्या किया जाए इन्ही कार्यों की योजनाओँ में दिन रात लगे रहते हैं,, पिता बनकर अनाथ कन्याओ का कन्यादान करते हैं,  भूखों को अन्नपूर्णा भंडारे में भोजन करवाते हैं,सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु एवम राम नाम की अलख जगाने हेतु….भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु, हम सब एक है, को चरितार्थ करते हुए विश्व के कोने कोने में भ्रमण करते हैं….. चाहे गौमाता की रक्षा की बात हो या वृक्षारोपण का कार्य हो ,चाहे हवन हो या यज्ञ कार्य हो,वृद्धाश्रम, गुरुकुल आदि…वो सभी कार्य ,,जो हमारे देशहित  ,मानवहित ,प्रकृतिहित ,धर्महित ,पशुहित में ,समाजहित में  ,वृद्धाश्रम, गुरुकुल,दान, आदि सभी कार्यो में हमेशा चाहे दिन हो या रात लगे रहते हैं ऐसे प्रिय है हमारे बागेश्वर धाम सरकार…

*डोंगरगढ़-डोंगरगांव में पार्षद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किए प्रभारी नियुक्त*

चित्र
*नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्ड क्र 6 एवं नगर पंचायत डोंगरगांव के वार्ड क्र 1 के पार्षद पद के उपचुनाव में विजय श्री प्राप्त करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है।* *जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ एवं नगर पंचायत डोंगरगांव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्रदेश महामंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी माननीय अरुण सिंह सिसोदिया के संज्ञान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर सिंह बघेल ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गोमास्ता एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू से रायशुमारी एवं सहमति के पश्चात डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद हेतु जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव को एवं डोंगरगांव नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के सं. महामंत्री नरेश शुक्ला को वार्ड प्रभारी नियुक्त किए हैं यादव एवं शुक्ला को जिम्मेदारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने प्रभार वार्डों में कांग्रेस जनों एवं आम जनता से समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित कर कांग्रेस सरकार की रीति नीति औ