*BTI डोंगरगांव में मना वार्षिकोत्सव* *रंगारंग कार्यक्रम एवं खेल के साथ हुआ समापन*

डोंगरगांव-  नगर में संचालित शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था डोंगरगांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी त्रि दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव का आयोजन दिनांक 2/01/2023से 4/04/2023तक आयोजन रखा गया था।4 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से वार्षिकोत्सव का समापन का कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सहायक संचालक श्री आदित्य खरे, डीएमसी श्री सतीश व्यैहारे जी,
साथ ही साथ अतिथि के रुप में कृषि विभाग समिति के अध्यक्ष मुरलीधर पंजवानी, विशेस अतिथि के रुप में कृषि विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री संदीप रत्नाकर जी, सदस्य गण मनीष साहू, अशोक मालेकर श्रुति शुक्ला उपस्थित थे। इस दौरान साथ ही संस्था के प्राचार्य आर आर देश लहरे सर, आर के ठाकुर सर, वरिष्ठ व्याख्याता श्री पोषण साहू सर,श्री डीके जैन सर,
क्रीड़ा प्रभारी (व्याख्याता) एन आर लेंझारे सर, 
 श्रीमति सुजाता बोरकर मैडम ,
कला एवं संस्कृति प्रभारी दूबे मैडम, , सुंदर लाल शर्मा समस्त स्टाफ एवम समस्त बीटीआई स्टाफ छात्र छात्राध्यापक एवं अध्यापिकाएं सभी कार्यक्रम में उपस्थित थे।क्रीड़ा प्रभारी श्री मनोज गंग बेर (शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बीजे भांठा) से, श्री अनिल कुमार पटेल (शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव), श्री भूपेश यदु (शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहड़) विषेश क्रीड़ा प्रभारी श्री, रोम सिह मंडलोई pti ,सुश्री लोकेश्वरी भंडारी (शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी)सभी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
पुरुस्कार वितरण के रूप में संस्था के प्राचार्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र सम्मान दिया गया।
एक अच्छा शिक्षक बनने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। एक शिक्षक के संपूर्ण विकास की दृष्टि से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। संस्था में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष प्रतिस्पर्धा का आयोजन सभी ग्रुप के मध्य किया गया था। जिसमें सुंदरम ग्रुप प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा मधुरम ग्रुप द्वितीय स्थान को प्राप्त किया। और शिवम ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया कार्यक्रम का समापन सांसाकृतिक कार्यक्रम के रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से समापन हुआ। टीएलएम प्रदर्शन व पुरस्कार वितरण के साथ वार्षिकोत्सव का समापन कार्य संपन्न हुआ। संस्था के संरक्षक नरसिंग ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। संस्था के अध्यक्ष प्रशांत ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी इस साल वार्षिकोत्सव का समापन कार्य हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
अंतिम दिवस में कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के मां सरस्वती के तेल चित्रों के साथ आरंभ हुआ कार्यक्रम का आरंभ समूह गायन से प्रारंभ हुआ अतिथि महोदय एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में और सांस्कृतिक निर्णायक मंडल की उपस्थिति में कार्यक्रम का आरंभ हुआ माननीय अतिथि महोदय ने संबोधन के माध्यम से सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हर व्यक्ति के अंदर एक कला होती है उसे बाहर लाने का माध्यम मंच के द्वारा ही मिलता है आशीष वचन के रूप में भावी शिक्षक बनने की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ संस्था के प्राचार्य ने सभी छात्र को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण वाद विवाद आदि के द्वारा छात्र अपने अंदर छिपे कला को बाहर उजागर करते हैं ।आशीष वचन के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी संस्था में प्रतिवर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया जाता है उनके बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है जो ग्रुप संस्था स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं उन्हें राज्य स्तर पर प्रदर्शन के लिए भेजा जाता है संस्था में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को कुल 6 समूह में विभाजित किया गया था इनके नाम है सत्यम ,शिवम, सुंदरम, सुभाषितम् मधुरम, अमृतम, आदि इनके बीच विभिन्न खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, नाटक, मोनोपले ,एकल गायन, फैंसी ड्रेस, जैसे कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अपने कला को निखारने हेतु अपनी कला को सामने लाने के लिए सभी छात्र छात्राओं को अवसर प्रदान किए जाते हैं तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का मुख्य उद्देश्य संस्था में अध्ययनरत सभी छात्रों की कला ,सांस्कृतिक गतिविधि, भाषण, वाद विवाद, सभी क्षेत्रों में छात्रों को निपुण बनाने हेतु किया जाता है। सांस्कृतिक कार्य क्रम में छत्तीसगढ़ की विभिन्न संस्कृति को कर्मा, ददरिया, सुआ, पंथी, सुरगुजिया नृत्य, बस्तर की लोक पारंपरिक गीत को मंच के माध्यम से उजागर करने का प्रयास किया गया। साथ ही साथ संस्था स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के बालक एवम बालिकाओं के मध्य कबड्डी का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम वर्ष की बालिकाएं प्रथम स्थान प्राप्त की एवम दृतिय वर्ष के बालको ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*