हमारे सरकार को….लाखों दिलो की दुआ मिलती है
मात्र 26 वर्ष की आयु और ज्ञान इतना कि बड़े बड़े सन्त भी बैठकर कथा सुनते हैं, आकर्षण ऐसा की कई गोपियों को दीवाना कर दिया है,, मर्यादा इतनी की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु ।।श्रीराम।। की छवि नजर आती है, तेज इतना कि बालाजी की आभा दिखलाई देती है…..
दानी इतने की जो भक्त मांगते हैं कभी मना नही करते,परोपकारी इतने की सनातनी धर्म,,मानव कल्याण हेतु क्या क्या किया जाए इन्ही कार्यों की योजनाओँ में दिन रात लगे रहते हैं,, पिता बनकर अनाथ कन्याओ का कन्यादान करते हैं, भूखों को अन्नपूर्णा भंडारे में भोजन करवाते हैं,सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु एवम राम नाम की अलख जगाने हेतु….भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु, हम सब एक है, को चरितार्थ करते हुए विश्व के कोने कोने में भ्रमण करते हैं…..
चाहे गौमाता की रक्षा की बात हो या वृक्षारोपण का कार्य हो ,चाहे हवन हो या यज्ञ कार्य हो,वृद्धाश्रम, गुरुकुल आदि…वो सभी कार्य ,,जो हमारे देशहित ,मानवहित ,प्रकृतिहित ,धर्महित ,पशुहित में ,समाजहित में ,वृद्धाश्रम, गुरुकुल,दान, आदि सभी कार्यो में हमेशा चाहे दिन हो या रात लगे रहते हैं ऐसे प्रिय है हमारे बागेश्वर धाम सरकार…..
और अब तो कैंसर जैसे महारोग की अस्पताल का निर्माण भी सरकार द्वारा करवाया जा रहा है….
क्या मिलता है इससे हमारे सरकार को….
लाखों दिलो की दुआ मिलती है मेरे सरकार को…
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें