*भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन सिर्फ ढकोसला,चार साल खुशहाल से बौखलाई भाजपा* *- ललित मंडावी* *प्रदेश महासचिव-कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड छत्तीसगढ़ (प्रभारी-बस्तर संभाग)*

डोंगरगांव- प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ललित मंडावी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 आवासों के लक्ष्य को वापस लेने के कदम को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस वर्ष 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ को लिखे एक पत्र में कहा है कि राज्य को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 घरों के लक्ष्य को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है ललित मंडावी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत राज्य को आवंटित लक्ष्य को वापस लेने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि केंद्र सरकार राज्य के  केंद्रीय उत्पाद शुल्क का 25हजार करोड़  रुपये अभी तक नहीं दिया है। । एक तरफ केंद्र सरकार राशि नहीं दे रही है, दूसरी तरफ आरोप लगाती है कि प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के लक्ष्य को पूरा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना  के आवंटन में छत्तीसगढ़ के साथ छल पूर्ण व्यवहार कर रही है।
 भाजपा के नेता,प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से भूपेश सरकार पर झूठे तथा मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं।
    भूपेश सरकार के  जन हीतैषी फैसला से मजदूर,महिला,युवा,किसान सभी वर्ग खुशहाल हैं, ललित मंडावी ने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव नजदीक आते देख सिर्फ आमलोगों को गुमराह कर रही है चार साल तक ये लोग गायब थे चुनाव नजदीक आते देख चुनावी फायदा उठाने सिर्फ आम जनता को गुमराह कर रही है जबकि भाजपा के सांसदों को चाहिए था कि केंद्र से आवास की राशि त्वरित दिलवाने का प्रयास करते ,जो कि   भाजपा के सभी सांसद ने कभी ध्यान नही दिया,अब राज्य सरकार के ऊपर जबरन बेबुनियाद आरोप लगा रही है।जो कि तथ्यहीन है।भाजपा के लोग चार साल में कांग्रेस के विकास कार्यो से बौखला गयी है ,जबकि भुपेश सरकार लगातार आम जनता के हित मे कार्य कर रही है।विगत चार सालों में हर जटिल प्रकिया को सरकार ने आसान किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*