संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मृत्यु से पहले मिलने लगते हैं ये 5 संकेत, नजर अंदाज बिल्कुल न करें, जानिए क्या है

क्या मृत्यु आने से पहले इसका पता लग सकता है। वैज्ञानिक भी मौत के प्रीडिक्शन को लेकर शोध कर रहे हैं। लेकिन गरुड़ पुराण में इसका जिक्र है। जिसके मुताबिक जिस व्यक्ति की मृत्यु आने वाली है उसे पहले ही इसका संकेत मिल जाता है। ये संकेत इसलिए मिलते हैं कि मृत्यु के पहले वह अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरी कर सके। इसके बारे में विस्तार में जानने से पहले हम गरुड़ पुराण के बारे में जान लेते हैं।गरुड़ पुराण अठारह पुराणों में से एक है। इस पुराण में बताया गया है कि कर्मों के आधार पर किसी व्यक्ति को क्या सजा मिलती है। गरुड़ पुराण का पाठ तब किया जाता है, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। गरुड़ पुराण में जन्म और मृत्यु की घटनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। इसमें स्वर्ग, नरक, पाप, पुण्य ज्ञान, नीति, नियम और धर्म की बातों का वर्णन मिलता है।अपने सभी कर्म याद आनागरुड़ पुराड़ में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु का समय निकट आता है तो उसका मन अचानक ही अस्वस्थ्य हो जाता है। अचानक ही उसे उसके द्वारा किए गए सभी बुरे और अच्छे कार्यों की याद आने लगती है। वह चाहते हुए भी इन यादों को रोक नहीं पात

*महापौर ने मिलेट मिशन का डंका बजाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार*

चित्र
*मध्यान भोजन में मिलेट शामिल होने से मिलेगी कुपोषण से मुक्ति* राजनांदगांव 20 फरवरी। राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के मध्यान भोजन में बच्चों को मिलेट उत्पाद देने की जो अनुमति केंद्र सरकार से मांगी थी उसे केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने पर एवं छत्तीसगढ़ राज्य पोषक अनाज अवार्ड 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने के साथ साथ कोदो कुटकी रागी की खेती के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत सब्सिडी देने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ होने सहित मिलेट मिशन में क्रांतिकारी कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।  महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी रूपये 3 हजार एवं रागी रूपये 3 हजार 3 सौ सत्तर प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करते हुए इनके प्रसंस्करण और मार्केटिंग की व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ सरकार कर मिलेट मिशन को बढ़ावा दे रही है, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के 85 विकासखंड में मिलेट उत्पादन हो रहा

*प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव के पहले आंगनबाड़ी के मंच में जाकर कलेक्ट्रेट दर देने की बात कहा था – शिव वर्मा*

चित्र
राजनांदगांव।* जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता ‌शिव वर्मा ने कांग्रेस सरकार के मुखिया पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव के पहले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मंच पर जाकर उनको समर्थन करते हुए कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं साहिका को कलेक्ट्रेट दर देने की बात कहा था पर सरकार बनने के बाद यही सरकार के मुखिया अपनी कही गई बातों से मुकर रहे हैं विगत 25 दिनों से धरना प्रदर्शन में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जो 6 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं और आंदोलन को प्रतिदिन सरकार को जगाने के लिए अलग-अलग तरीकों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। परंतु प्रदेश सरकार के मुखिया तथा महिला बाल विकास के महिला मंत्री की दया इन महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर अभी तक नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जो सरकार का अंग है तथा सरकार की योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाने में इन सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकार चुनाव के पहले आंदोलन करने वाले सभी विभागों को लेकर जन घोषणा पत्र तैयार किया गया

*कांग्रेस सरकार से लड़ाई लड़ने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को एक मंच में आना होगा* – *शिव वर्मा*

चित्र
    कहा – कांग्रेस सरकार चुनाव के पूर्व जितने वादे किए थे उसे पूरा कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को अपनी मांग के लिए एक मंच में आकर अपनी बात रखना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर आंदोलन कर रहे हैं। पर प्रदेश की सरकार कुंभकरण की नींद में सोए हुए। जिस को जगाने के लिए सभी को एक मंच में आना होगा। जिससे सरकार की नींद हराम हो सकता हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को कलेक्टर दर अभी तक नहीं प्राप्त है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कार्यकर्ता संहिता सरकार की योजनाओं को नीचे स्तर तक ले जाने में तथा उसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण कड़ी है। कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने में तथा पीड़ित परिवार को एक निश्चित स्थान में पहुंचाने में मदद किया जिससे कई परिवारों की जान बचा पाया। श्री वर्मा ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्

*09 फरवरी को होगा भाजपा का विधानसभा सम्मेलन* - *शिव वर्मा*

चित्र
राजनांदगांव। मोर आवास मोर अधिकार के जिला प्रभारी शिव वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर 09 फरवरी को होगा विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। कांग्रेस सरकार चुनाव के पहले सत्ता आने के लिए पूरे प्रदेश में घूम घूम कर अलग-अलग लोगों से राय लेकर 36 बिंदुओं पर जन घोषणा पत्र तैयार किया गया। जिसे लेकर तथा हाथ में गंगाजल को लेकर पूरे प्रदेश में जन घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जाकर कहा था आप सरकार बनाइए सरकार में आते ही 10 दिनों के भीतर जन घोषणापत्र की सभी वादे पूरा कर दिए जाएंगे आज सरकार के 4 साल पूरे हो गए जनता ने अपने वादा निभाया पर प्रदेश के कांग्रेस सरकार अपने वादा निभाने में नाकाम रहा। ‌जन घोषणापत्र में क्रमांक 8 पर कहा था कि ग्रामीण और शहरी आवास का अधिकार सरकार आने के एक वर्ष के भीतर प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए भरपूर राशि दिया जाएगा। परंतु सरकार के 4 वर्ष पूरा होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में राशि नहीं देने के कारण एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं बना पाया। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंचायतों में जाकर हितग्राहियों से संपर्क उन्हें फा

*संत रविदास जाति धर्म से उठकर समाज को नई दिशा दिखाया* – *शिव वर्मा*

चित्र
राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास जी कहां की मन चंगा तो कठौती में गंगा उनका जन्म माघ पूर्णिमा और रविदास जयंती है। संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि संवत 1388 को हुआ था। इनके पिता का नाम राहू और माता का नाम करमा था। इनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता हैं इन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता हैं। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के थे।  वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। श्री वर्मा ने आगे बताया कि रविदास जी कहते हैं कि निर्मल मन में ही भगवान वास करते हैं। अगर आपके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेष नहीं

*फिर ग्राम पंचायत आसरा के विकास का पैसा गया सरपंच व सचिव के जेब में* – दीपक वैष्णव

चित्र
    किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत आसरा   में 15 वें वित्त की राशि को बिना काम के राशि गबन   करने का आरोप लगाया है। दीपक वैष्णव   ने   सरपंच (अहिल्या बाई पंचारी )   व   सचिव (किशन कोलियारे )   के   द्रारा   मिली भगत कर राशि निकालने की शिकायत अनुविभागी अधिकारी डोंगरगांव   से कर जांच की की मांग की है।   ग्राम पंचायत आसरा के सरपंच अहिल्या बाई पंचारी व्   ग्राम पंचायत सचिव किशन   कोलियारे   द्रारा    दिनाक 07-05-2022  को व्हाउचर नंबर XVFC/2022-23/P/1 के   द्रारा    भागवत साहू   घर   के पास से नाली निर्माण हेतु  153130.00  रूपये (   एक लाख तिरपन हजार एक सो तीस रुपये  ) बिल क्र 104 से आहरित किया गया हे   किन्तु आज पर्यन्त तक सरपंच व् सचिव द्रारा नाली निर्माण नही कराया गया हे   न ही नाली निर्माण हेतु कोई भी कार्य प्रारभ किया गया हे सरपंच व सचिव    द्रारा   अपने पद का दुरूपयोग किया गया हे और दादा गिरी कर   घौस   जताते हे निर्माण कार्य में अनियमितता बरतते हुए राशि गबन कर शासन को क्षति   पहुचाते है     इसी प्रकार पूर्व में स्वच्छ भ