*प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव के पहले आंगनबाड़ी के मंच में जाकर कलेक्ट्रेट दर देने की बात कहा था – शिव वर्मा*
राजनांदगांव।* जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कांग्रेस सरकार के मुखिया पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव के पहले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मंच पर जाकर उनको समर्थन करते हुए कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं साहिका को कलेक्ट्रेट दर देने की बात कहा था पर सरकार बनने के बाद यही सरकार के मुखिया अपनी कही गई बातों से मुकर रहे हैं विगत 25 दिनों से धरना प्रदर्शन में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जो 6 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं और आंदोलन को प्रतिदिन सरकार को जगाने के लिए अलग-अलग तरीकों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। परंतु प्रदेश सरकार के मुखिया तथा महिला बाल विकास के महिला मंत्री की दया इन महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर अभी तक नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जो सरकार का अंग है तथा सरकार की योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाने में इन सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकार चुनाव के पहले आंदोलन करने वाले सभी विभागों को लेकर जन घोषणा पत्र तैयार किया गया था। उसी जन घोषणा पत्र के आधार पर जनता ने जनमत देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं वही सरकार बनते ही अपने किए गए वादों से मुकर रहे हैं। जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की 6 सूत्री मांग पर सरकार कब निर्णय लेगा सरकार के निर्णय पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
श्री वर्मा ने कांग्रेस सरकार के मुखिया पर बोलते हुए आगे कहा कि इनकी मांगों पर जल्द फैसले लेकर इन महिलाओं का सम्मान करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें