*कांग्रेस सरकार से लड़ाई लड़ने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को एक मंच में आना होगा* – *शिव वर्मा*



 ▶️ कहा – कांग्रेस सरकार चुनाव के पूर्व जितने वादे किए थे उसे पूरा कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं

राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को अपनी मांग के लिए एक मंच में आकर अपनी बात रखना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर आंदोलन कर रहे हैं। पर प्रदेश की सरकार कुंभकरण की नींद में सोए हुए। जिस को जगाने के लिए सभी को एक मंच में आना होगा। जिससे सरकार की नींद हराम हो सकता हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को कलेक्टर दर अभी तक नहीं प्राप्त है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कार्यकर्ता संहिता सरकार की योजनाओं को नीचे स्तर तक ले जाने में तथा उसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण कड़ी है। कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने में तथा पीड़ित परिवार को एक निश्चित स्थान में पहुंचाने में मदद किया जिससे कई परिवारों की जान बचा पाया।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एकजुट नहीं होने का सरकार फायदा उठा रहे हैं। अलग-अलग यूनियन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बट चुके हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को अपनी परिवार चलाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है ठीक समय पर स्कूल में बच्चों के फीस नहीं दे पाते और ऊपर से काम भी ज्यादा देते हैं आखिर सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को उनके अधिकार को देने में आनाकानी क्यों कर रहे हैं। और यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हो गए हैं चुनाव के पूर्व जितने वादे किए थे उसे पूरा कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के प्रति रुचि लेते हुए जो मांग इनके द्वारा रखा गया है उसे तत्काल पूरा करने निर्देशित करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*