*फिर ग्राम पंचायत आसरा के विकास का पैसा गया सरपंच व सचिव के जेब में* – दीपक वैष्णव
किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत आसरा में 15वें वित्त की राशि को बिना काम के राशि गबन करने का आरोप लगाया है। दीपक वैष्णव ने सरपंच (अहिल्या बाई पंचारी ) व सचिव (किशन कोलियारे ) के द्रारा मिली भगत कर राशि निकालने की शिकायत अनुविभागी अधिकारी डोंगरगांव से कर जांच की की मांग की है।
ग्राम पंचायत आसरा के सरपंच अहिल्या बाई पंचारी व् ग्राम पंचायत सचिव किशन कोलियारे द्रारा दिनाक 07-05-2022 को व्हाउचर नंबर XVFC/2022-23/P/1 के द्रारा भागवत साहू घर के पास से नाली निर्माण हेतु 153130.00 रूपये ( एक लाख तिरपन हजार एक सो तीस रुपये ) बिल क्र 104 से आहरित किया गया हे किन्तु आज पर्यन्त तक सरपंच व् सचिव द्रारा नाली निर्माण नही कराया गया हे न ही नाली निर्माण हेतु कोई भी कार्य प्रारभ किया गया हे सरपंच व सचिव द्रारा अपने पद का दुरूपयोग किया गया हे और दादा गिरी कर घौस जताते हे निर्माण कार्य में अनियमितता बरतते हुए राशि गबन कर शासन को क्षति पहुचाते है
इसी प्रकार पूर्व में स्वच्छ भारत मिशन ,एंव SLWM मद में 1006192.00 रूपये दी अनियमितता बरती गई है जिसकी वसूली हेतु श्री मान अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव को मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचयत राजनंदगांव के पृ क्र 1974/पंचा.शिका./2023 दिंनाक 20/01/2023 को जारी हुआ हे जिसमे सरपंच अहिल्या बाई पंचारी से 503096.00 रु ( पांच लाख तीस हजार छायान्बे रूपया ) एंव सचिव किशन कोलियारे से 503096.00 रु ( पांच लाख तीस हजार छायान्बे रूपया ) ग्राम पंचयत आसरा के विरुद्ध छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत दोनों से वसूल कर पंचायत खाता में जमा करने का आदेश जारी हुआ है
दीपक वैष्णव ने बताया की शासन की योजना नरवा गरवा बाडी में गोबर क्रय -विक्रय में भारी अनियमितता की गयी हैै ग्रामीणों से गोबर क्रय कर उन्हें भुगतान नही किया गया हैै वैष्णव ने बताया की 7-02-2023 को छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जे जे एफ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी. एस. चौहान ( हाई कोट अधिवक्ता ) राजनंदगांव आयेगे और जनदर्शन में कलेक्टर सर व् जिला पंचयत सीईओ राजनंदगांव से ग्राम पंचायत आसरा में 2009 से 2022 तक के जितने कार्य ग्राम पंचायत आसरा में हुए हे उनका जाच जिला के उच्य अधिकारी से करवाने की माग़ करेगे . ग्राम पंचायत सचिव किशन कोलियारे एक चालाक और शातिर किस्म का व्यकित हैै जो अपने राजनीतिक पहुंच का दुरूपयोग कर शासन को एंव आम जनता को आर्थीक क्षति पहुंचा रहा हैै जिसे तत्काल सचिव पद से निलंबित किया जाना आवश्यक हैै अन्यथा उसके द्रारा आगे भविष्य में और भी अनियमितताओ को अंजाम दिया जायेगा तत्काल निलंबित करने की मांग किया जायेगा व् काम सिर्फ फाइलों में हुआ है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. हम दोषियों पर कार्रवाई चाहते है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें