*महापौर ने मिलेट मिशन का डंका बजाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार*
*मध्यान भोजन में मिलेट शामिल होने से मिलेगी कुपोषण से मुक्ति*
राजनांदगांव 20 फरवरी। राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के मध्यान भोजन में बच्चों को मिलेट उत्पाद देने की जो अनुमति केंद्र सरकार से मांगी थी उसे केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने पर एवं छत्तीसगढ़ राज्य पोषक अनाज अवार्ड 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने के साथ साथ कोदो कुटकी रागी की खेती के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत सब्सिडी देने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ होने सहित मिलेट मिशन में क्रांतिकारी कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी रूपये 3 हजार एवं रागी रूपये 3 हजार 3 सौ सत्तर प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करते हुए इनके प्रसंस्करण और मार्केटिंग की व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ सरकार कर मिलेट मिशन को बढ़ावा दे रही है, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के 85 विकासखंड में मिलेट उत्पादन हो रहा है जिसमें राजनांदगांव जिला भी शामिल है मिलेट को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी कार्य करते हुए अपना डंका पूरे देश में बजा रहे है। इसी क्रम में प्रदेश के स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन में मिलेट उत्पाद सोया चक्की के स्थान पर देने की अनुमति केंद्र सरकार से पत्र लिखकर मांगी थी जिसे केंद्र सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है। अब छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चे मिलेट्स उत्पाद ग्रहण कर जहां कुपोषण से मुक्त होंगे वही मिलेट उत्पादकर्ता को भी आय का एक सशक्त माध्यम मिलेगा जिससे स्वास्थ्य एवं आर्थिक उन्नति एवं रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक उत्पादन को बढ़ावा देने एवं आर्थिक उन्नति का प्रयास करने के लिये उन्होंने मुख्मंत्री बघेल जी का पुनः हृदय से आभार व्यक्त किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें