*बजट निराशाजनक 51 महीने* *से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़* *की जनता को ठगने* *का काम कर रही है,* *मलिखम कोसरे*

राजनांदगांव :- विधानसभा चुनाव 2018 में वादा किया था । सरकार बनाने के बाद पिछले 51 महीने से छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ ठगने का कार्य कर रही हैं। मलिखम कोसरे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा विधानसभा डोंगरगढ़ ने कही साथ ही आगे कहा है कि भूपेश बघेल सरकार ने जनता को ठगते हुए लोगों को कैसे ठगा जाए इस बजट में लोगों को कैसे ठगे कैसे बेवकूफ बनाएंगे इसका पूरा प्लान भूपेश बघेल ने बना रखा है किंतु छत्तीसगढ़ की जनता होशियार है ।सब समझ चुके हैं इनके बहकावे में आने वाले नहीं है इनका 51 महीने से सो रहे थे क्या ।अब फिर से चुनाव वादा चालू कर दिया है एक एक बेरोजगारों को 2500 प्रति माह के हिसाब से 01 लाख 27 हजार 500 रूपये मार्च 2023 बनता है 5 साल मैं ईमानदारी से पूरा राशि प्रत्येक बेरोजगारों के खाते में डालो तक माना जाएगा कि आपने सही बजट पेश किया है। कोसरे ने आगे कहा महिलाओं के साथ छल करते हुए घोषणा पत्र में महिलाओं को ठगने का काम किया है भूपेश बघेल ना शराबबंदी की गई ना महिला समूह को बजट में कुछ नहीं दिया गया ना किसानों के साथ ही छल किया गया है पिछले 2 साल का बकाया बोनस देने की बात कही गई थी। घोषणा पत्र में उसे भी कांग्रेस सरकार बजट में नहीं दिया ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह पूरी तरह से छत्तीसगढ़ के लिए बजट नहीं है यह बजट छलवा निराशाजनक बजट है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*