*देवी भागवत पुराण भोथीपार खुर्द नया पारा*

 
राजनांदगांव समीपस्थल ग्राम भोथीपार खुर्द नया पारा में समस्त ग्राम वासियों ने नवरात्रि पर्व में देवी भागवत पुराण पं आचार्य राजेश शर्मा जी  रनचिरई वाले के 22 मार्च से 30 मार्च तक नौ दिवसीय  आयोजित कार्यक्रम में शंकर पार्वती विवाह में शामिल क्षेत्रीय जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव सरपंच लोकेश गंगवीर धामनसरा सरपंच दिव्या केशव हिरवानी भोथीपार खुर्द पुराना पारा ने कथा श्रवण किया तथा भगवान भोलेनाथ कथा विवाह शामिल हुआ रोशनी वैष्णव ने कहा कथा पुराण होने से गांव धार्मिक वातावरण एवं हमारे हिन्दू धर्म संस्कृति के ज्ञान युवाओं मिलता है हमारे मानव जीवन के कल्याण  कैसा होगा हमारे ग्रंथों कथा भागवत पुराण गीता से पंडित जी लोग सरल भाषा में जानकारी दें कर सत्य के मार्ग पर  चलने रास्ता बताया जाता है हमारे भागवत गीता रामायण पाठ अनुसरण करने पर ही मानव जीवन कल्याण हो सकता है आयोजन समिति सदस्य चंपा साहू गोपाल साहु रूमलाल साहु ऐकेश साहु दीपक साहू जानकी साहु नरबदिया साहु विद्या ठाकुर सहित आप पास गांव के कथा श्रवण करने वाले लोग बड़ी जनसंख्या उपस्थित रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*