जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत आसरा के सचिव किशन कोलियारे को सचिव पद से बर्खास्त करने की मांग – दीपक वैष्णव

शिकायत पत्र


राजनंादगांव 21 मार्च। नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिये जिलाधीश के निर्देश पर सभी विभागों मंे प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज मंगलवार दोपहर 1ः30 बजे कलेक्टर सभा में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में दीपक वैष्णव के द्रुवारा ग्राम पंचायत आसरा सचिव किशन कोलियारे के विरुद्र उसके द्वारा की जा रहे अपने सचिव पद के दुरूपयोग के संबंध में शिकायत की गयी हें सचिव किशन कोलियारे हमेशा अपने कार्य से अनुपस्थित रहता है और अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शासन को एंव आम जनो को लाखो रुपयों की क्षति पहुचायी गयी हें और अनाधिकृत रूप से शासन की योजनाओ में शिथिलता बरतते हुए धोखा-धड़ी कर राशी गबन किया गया हें सचिव द्वारा भ्रष्टाचार किया जाता है, जिससे हम ग्रामीण काफी परेशान हैं। सचिव के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार ————-
1. नरवा गरवा घुरवा बाडी में गोबर क्रय-विक्रय में भारी अनियमितता की गयी हें |
2. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एंव SLWM मद से अनियमितता 1006192.00 रूपये की अनियमितता बरती गई हें जिसकी वसूली श्री अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगाँव के द्वारा किया जा रहा हें
3. नाली निर्माण करने के नाम पर दिनाक 07/05/2022 को 153130.00 रूपये निकाल लिया गया हें जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगाँव से दिनांक 03/02/2023 को किया क्या हें | लेकिन आज दिनाक तक नाली निर्माण नही कराया गया हें |
4. ग्राम पंचायत आसरा के कई पंचो के नाम पर चेक जारी किया गया हें और शासन के लाखो रुपये का चुना लगया गया हें जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगाँव को14/11/2022 किया गयाहें |
5. सुचना के अधिकार 2005 के तहत जानकारी उपलब्ध नही कराता |
6. सचिव स्वय ही ग्राम सभा रख कर स्वंय उपस्थित नही होता हें |
7. आपसी दुश्मनी निकलने के लिए PM आवास को देने योग्य को भी अयोग्य घोषित कर देते हें
अतएव श्री मान जी से करबध्द प्रार्थना हें कि आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनावेदक सचिव – किशन कोलियारे को सचिव पद से बर्खास्त किये जाने का आदेश दिये जाने की कृपा हो |और जिला के अधिकारी से आसरा पंचायत के संपूर्ण आवश्यक जाँच करवने की कृपा करे | यह माग कलेक्टर महोदय जी से दीपक वैष्णव दे दृवारा किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*