महंगाई बढ़ाना ही मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि- विभा साहू
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती विभा साहू ने केन्द्र सरकार द्वारा एक मार्च से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि देश की जनता से अच्छे दिनों का झूठा सपना दिखाकर सत्ता में आई मोदी सरकार आम जनता को खुलेआम लूटने पर आमादा है। दिनोंदिन बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रख दी है। पिछले नौ सालों में मोदी सरकार की एकमात्र सबसे बड़ी उपलब्धि सिर्फ महंगाई को बढ़ाना है। इसके अलावा भाजपा की मोदी सरकार ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया है।
श्रीमती साहू ने जारी बयान में कहा है कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत जब मनमोहन सरकार के कार्यकाल में साढ़े तीन-चार सौ रूपए में मिलता था, तब भाजपा वाले हल्ला मचाकर केन्द्र की कांग्रेस सरकार को बदनाम करते नहीं अघाते थे और आज जब महंगाई लगातार बढ़ रही है। हर सामान के दाम दोगुने-तिगुने हो चुके हैं, तब भाजपा नेताओं के मुंह में दही जम गया है। मोदी सरकार ने एक मार्च से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक और पीएनबी ने कर्ज पर ब्याज की दरें बढ़ा दी गई है। आवासीय ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड और सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने कर्ज की दरों में 0.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। संशोधित दरें एक मार्च से लागू होगी। इसके साथ ही नए एवं पुराने ग्राहकों दोनों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें