बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है भूपेश सरकारः वैष्णव
बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है भूपेश सरकारः वैष्णव
प्राथमिक शाला में स्मार्ट टीवी का हुआ लोकार्पण
राजनांदगांव। ग्राम रानीतराई के प्राथमिक शाला में विगत दिनों बाल मेला तथा शिक्षा अंगना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान कांग्रेस राजनांदगांव महामंत्री योगेन्द्र दाऊ वैष्णव ने किया। समारोह में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 15वें वित्त मद से जनपद द्वारा प्राथमिक शाला रानीतराई में स्मार्ट टीवी का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान कांग्रेस राजनांदगांव महामंत्री योगेन्द्र दाऊ वैष्णव ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब विकास की अविरल धारा बह रही है। वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा मिले इस ओर कदम बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश मंे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शुरूआत की। जिसका प्रतिफल आज हर कोई अपने बच्चों को आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने चाहते है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच डॉ राजेन्द्र साह,ू संकुल प्राचार्य सिंघोला डी आर देवांगन, प्रभारी प्राचार्य रानीतराई आर एल देवांगन, पूर्व बी आर सी राजनांदगांव के डी साहू, व्याख्याता भेखराम वर्मा, उपसरपंच जितेंद्र साहू, बबलु सेन, प्रधानपाठिका नीमा सोनवानी रानीतराई, सेवानिवृत्त एनके द्विवेदी, प्रथम संस्था से इरफान, प्रधानपठिका देव कुमारी कौशिक, स्वाति जैन, शिक्षिका चन्द्रावली साहू, कुलदीप देवांगन, संकुल समन्वयक रेणु साहू, सुमन साहू, धनेश्वरी साहू, किरण साहू, भूमिका देवांगन, नीमा बाई, तामेश्वरी साहू, हेमलता साहू सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें