मंत्री सिंहदेव बोले- चुनाव के पहले लूंगा अपने भविष्य का फैसला

रायपुर. मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान से सियासी पारा चढ़ने लगा है. टीएस सिंहदेव ने कहा था कि, चुनाव के पहले मुझे अपने भविष्य को लेकर कोई ना कोई फैसला लेना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि, मैं कार्यकर्ताओं से बात करके ही कुछ फैसला लूंगा. इस बयान के बाद सीएम बघेल का भी बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने कहा है कि, उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वहीं इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर तंज कसा है.
मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा भविष्य में चुनाव को लेकर फैसला लेने के बयान पर सीएम बघेल ने कहा, कोई गलत बयान नहीं है सबको अपने भविष्य का फैसला लेने का अधिकार है. हम भी चुनाव लड़ने से पहले कार्यकर्ताओं से बात करके फैसला लेते‌ हैं. उनके बयान को कुछ लोग गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.
टी एस सिंहदेव के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसते हुए कहा, टी एस सिंहदेव ने व्यथित होकर सरकार के खिलाफ बयान दिया. ये इस बात का संकेत है कि, छत्तीसगढ़ में एकला चलो की नीति चल रही है. सरकार में कोई टीम वर्क नहीं है. इससे पहले भी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कामकाज की आलोचना की. सिंहदेव घोषणा पत्र समिति के संयोजक थे. जनता उनसे वादों को पूरा नहीं करने का सवाल उठा रही है. इससे व्यथित होकर उन्होंने ऐसा बयान दिया है. ये बताता है कि कांग्रेस के भीतर क्या चल रहा है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*