मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेें निर्मित आवासों से अवैध कब्जाधारी हटाये जायेगे
*राजनांदगांव।* प्रधानमंत्री आवास योजना मेें मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेे बहुमंजिला आवास का निर्माण किया गया है, जहॉ शहर के चिन्हांकित झुग्गी क्षेत्रों में निवारत परिवारों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया है।
योजना के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत खुद के आवास का सपना साकार करने पात्र हितग्राहियों के लिये निगम सीमाक्षेत्र में आवास का निर्माण किया गया है। योजना के तहत लखोली में निर्मित आवासों में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से हितग्राहियों को आबंटित आवासों में कब्जा किया गया है। उक्त कब्जाधारियों को पूर्व में आवास रिक्त करने नोटिस जारी किया गया है एवं समक्ष में जाकर खाली करने कहा गया है। आवास रिक्त नहीं करने पर 28 दिसम्बर 2022 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे अवैध कब्जाधारियों से कब्जा रिक्त कराकर ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हे नगर निगम द्वारा नियमानुसार आबंटित किया गया है, जिन्हें कब्जा दिया जायेगा।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा है कि डबरीपारा, मठपारा तालाब आदि स्थानों में निवासरत परिवार के हितग्राही अपने आबंटित आवास पर कब्जा पाने तय दिनांक 28 दिसम्बर को सुबह 11 बजे अपने आबंटित आवास के दस्तावेजों के साथ लखोली में उपस्थित रहेगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में अवैध कब्जा रिक्त कराकर वैध आवास आबंटित परिवारों को उनका आवास प्रदान किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें