मकान मालिक के साथ थे पत्नी के अवैध संबंध, पति को लगी भनक, फिर एक दिन…
औरैया. बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी एक युवक ने शुक्रवार को पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर दिल्ली स्थित किराए के घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक दिल्ली में रहकर पुताई का काम करता था.घटना के समय बच्चे स्कूल गए थे और पत्नी नौकरी पर गई थी. दोपहर में पुत्र कृष्णा व आशीष स्कूल से घर पहुंचे, तो पिता को फंदे पर लटका देखा. बच्चों ने अपनी मां को फोन से जानकारी दी. पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव रुरुगंज के गांव चंदैया स्थित घर पहुंचा.
परिजनों ने मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बीच अवैध संबंध को आत्महत्या की वजह बताया है. शनिवार को शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. रुरुगंज क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी नरेश उर्फ नक्शेबाज (32) पुत्र शिवनाथ सिंह की शादी 13 वर्ष पूर्व चौकी क्षेत्र के ही गांव देवराव निवासी महिला के साथ हुई थी. कुछ साल पहले नरेश अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली के आनंद बिहार के मौजपुर क्षेत्र में रहने लगा. युवक पुताई का काम करता था और पत्नी एक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगी.
कुछ दिन बाद ही नरेश ने अपनी पत्नी से नौकरी छोड़ने का कहा, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच तकरार होने लगी. इसी दौरान नरेश को मकान मालिक और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध होने की भनक लगी. इसके बाद दोनों के बीच आए दिन लड़ाई होने लगी. तंग आकर शुक्रवार सुबह उसने दिल्ली स्थित किराए के घर के एक कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी.
घटना के समय बच्चे स्कूल गए थे और पत्नी नौकरी पर गई थी. दोपहर में पुत्र कृष्णा व आशीष स्कूल से घर पहुंचे, तो पिता को फंदे पर लटका देखा. बच्चों ने अपनी मां को फोन से जानकारी दी. पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव रुरुगंज के गांव चंदैया स्थित घर पहुंचा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें