सड़क दुर्घटना में प्रधान आरक्षक की आकस्मिक मौत…

रायगढ़। आज दिनांक 20.12.2022 को पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 208 सागर सिंह सिदार (61 साल) अपनी ड्यूटी पश्चात अपने निजी कार्य से छाल/खरसिया गए हुए थे, जहां से वापस लौटते समय शाम करीब 07.00 बजे रायगढ़-खरसिया एनएच में नवापारा-लोढाझर के बीच प्रधान आरक्षक की सुपर स्पलेंडर और वर्ना कार क्रमांक JH 03-V-4420 के साथ भिड़ंत हो गई । कार का चालक सड़क किनारे अपनी वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया । दुर्घटना की सूचना डायल 112 को प्राप्त होने पर तत्काल थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग को सूचित कर मौके पर पहुंची । डायल 112 आहत को वाहन में बिठाकर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रवाना हुई, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर द्वारा आहत सागर सिंह सिदार को मृत बताया गया । थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग सड़क किनारे लॉक वर्ना कार को खींचते (टोचन) के जरिए थाना लाया गया है । घटना पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है । प्रधान आरक्षक सागर सिंह सिदार पुलिस लाइन में पदस्थ थे जिनकी वर्तमान में अवैध धान रोकने रेंगालपाली बेरियर में ड्यूटी लगाई गई थी । स्वर्गीय प्रधान सागर सिंह सिदार ग्राम बोजिया, थाना छाल के निवासी हैं जिनकी एक पुत्री और परिवार पुलिस लाइन उर्दना के शासकीय मकान में निवासरत हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*