पैरादान करने वाला किसानों का सम्मान - योगेंद्र दास वैष्णव
पैरादान करने वाला किसानों का सम्मान - योगेंद्र दास वैष्णव
राजनांदगांव राजनांदगांव छत्तीसगढ़ शासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस गाम आलीखुटा के गौठान के मुख्य अतिथि योगेंद्र दास वैष्णव महामंत्री जिला किसान कांग्रेस राजनांदगांव अध्यक्षता डॉ राजेंद्र कुमार साहू सरपंच रानीतराई विशेष अतिथि चैन साहू वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश साहू अध्यक्ष ब्लॉक किसान कांग्रेश राजनांदगांव संध्या दामले पशु चिकित्सा शेखर नागवंशी बीपीएम घुमका हेमंत ठाकुर ए पी एसके अतिथि में छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री का उद्बोधन समस्त ग्राम वासियों को टीवी के माध्यम से सुनाए गया तत्पश्चात योगेंद्र दास वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी 4 वर्ष सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़ के योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिसमें 2 वर्ष पुराना कोरोना काल में बीत गया उनके बाद खासकर छत्तीसगढ़ शासन ने किसान ग्रामीण लोगों के लिए जनहित कार्य कर रहा है वर्तमान में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में गौठानो का निर्माण एवं पशु संवर्धन का कार्य एवं गोबर खाद बनाया जा रहाआज मानव जीवन की कल्याणकारी रहेगा छत्तीसगढ़ शासन महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालित कर रहा है महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के मजदूरों से मिलकर मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल का 4 वर्ष का कार्यकाल जानकारी दिया गया तत्पश्चात धान खरीदी केंद्र रानीतरई में हमाल लोगों से एवं किसान लोगों से मुलाकात कर तिलक लगाकर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया मानसिंह साहू चंदन साहू ललिता साहू दिरोधन साहू शोभा साहू धनेश्वरी साहू चिमन बाई साहू अनीता यादव संतोषी साहू अनुसुइया साहू गंगोत्री साहू फुल बाई मनोज सचिव हेमलता साहू रोजगार सहायक सहित किसान मजदूर पशुपालक कार्यक्रम में उपस्थित रहा
________________________________
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें