यह पहली सरकार है जिसने संस्कृति को सहेजा, गौठान और हमारी परंपरा का गौरव लौटाया : मदन साहू

यह पहली सरकार है जिसने संस्कृति को सहेजा, गौठान और हमारी परंपरा का गौरव लौटाया : मदन साहू
राजनांदगांव।[दीपक वैष्णव] डोंगरगांव तहसील के ग्राम तुमड़ीबोड़ स्थित धान संग्रहण केंद्र में बीते दिनों हर्षोल्लास से छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने यहां हितग्राहियों किसानों को जैविक खाद बीज का वितरण किया। इसके साथ ही स्वेच्छानुदान राशि के चेक का वितरण भी उनके द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मदन साहू ने कहा कि, धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को न्याय और उपज का सही दाम हासिल हो सका है। यह पहली सरकार है जिसने हमारी संस्कृति को बढ़ावा दिया। आज हर बड़ी योजनाओं का शुभारंभ पवित्र और देवस्थल गौठान से किया जा रहा है। श्रमिक दिवस पर बोरे-बासी का मान पूरे देश में बढ़ाकर हमारी परंपरा को सम्मानित किया गया। असल में इन फैसलों ने छत्तीसगढ़ का गौरव लौटाया है।
आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों व समिति सदस्यों ने अतिथियों का मंच पर स्वागत किया। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की उपासना की गई। यहां जुटे ग्रामीणों और किसानों के बीच जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेसनीत छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध माटीपुत्र के नेतृत्व में सरकार का हर एक नुमाईंदा और समर्पित कांग्रेसी प्रदेश के विकास के लिए जी-जान से जुटा रहा। कोरोनाकाल की विषम परिस्थितियों ने बाधाएं खड़ी की, लेकिन हमारी सरकार ने इस नाजुक दौर में भी अपने बेहतर प्रबंधन और स्वास्थ्य क्षेत्र में नए और तेज सुधार से खुद को साबित किया।
मदन साहू ने कहा कि, डेढ़ दशक तक भाजपा की सरकार शोषित राज्य में कांग्रेस सरकार को विरासत में कर्ज, अव्यवस्था, डगमगाई अर्थव्यवस्था, नक्सलवाद जैसे अनगिनत चुनौतियां मिली थी। कार्यकाल के शुरुआती दौर में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों का ऋण माफ कर एक बड़ी राहत दी। महिला समूहों की ऋण माफी से महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे कदम बढ़ाए। राजीव गांधी किसान न्याय योजना पूरे देश में एक नया मॉडल है जिसे दूसरे प्रदेश भी किसानों के हित में लागू कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य व कृषि समिति सभापति श्रीमती धनेश्वरी साहू, अनुविभागीय अधिकारी सुनील नायक, जपं डोंगरगांव सीईओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सरपंच टीकम पटेल, वीणाधर वर्मा, कृषि विभाग से श्री गणवीर, राजस्व निरीक्षक, सरपंचगण, सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक व कर्मचारीगण सहित क्षेत्र के कृषक, ग्राम पटेलगण, क्षेत्र के कोटवार व अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*