सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निर्णय लेने में कठिनाई देता है चंद्रमा, शिवमंत्र के जाप से करें दूर …


सफल और असफल लोगों के बीच जो मुख्य अंतर होता है उनमें से एक होता है. सही निर्णय लिया जाये और सही समय पर लेने का आपका निर्णय ही आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है. क्या आप को निर्णय लेने में कठिनाई होती है? मेरे विचार में यह एक मानसिक दुर्बलता है. कईं लोगों की धारणा है कि आप एक निर्णय को लेने में जितना अधिक समय लेते हैं निर्णय उतना ही बेहतर होता है. जीवन के हर कदम पर हमे एक निर्णय का चुनाव करना पड़ता है. हर पल कोई ना कोई निर्णय लेना ही होता है यहाँ तक की आज हमें क्या खाना है, क्या पहनना है, क्या करना है, किससे मिलाना है, कहाँ और क्यों जाना है? इस तरह के सवालों का सामना रोज होता है. इन सवालों का उत्तर ही निर्णय है. ये सवाल तो रोजमर्रा की जिंदगी के है. परन्तु कुछ निर्णय पुरे जीवन को प्रभावित क

सफल और असफल लोगों के बीच जो मुख्य अंतर होता है उनमें से एक होता है. सही निर्णय लिया जाये और सही समय पर लेने का आपका निर्णय ही आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है. क्या आप को निर्णय लेने में कठिनाई होती है? मेरे विचार में यह एक मानसिक दुर्बलता है. कईं लोगों की धारणा है कि आप एक निर्णय को लेने में जितना अधिक समय लेते हैं निर्णय उतना ही बेहतर होता है. जीवन के हर कदम पर हमे एक निर्णय का चुनाव करना पड़ता है. हर पल कोई ना कोई निर्णय लेना ही होता है यहाँ तक की आज हमें क्या खाना है, क्या पहनना है, क्या करना है, किससे मिलाना है, कहाँ और क्यों जाना है? इस तरह के सवालों का सामना रोज होता है. इन सवालों का उत्तर ही निर्णय है. ये सवाल तो रोजमर्रा की जिंदगी के है. परन्तु कुछ निर्णय पुरे जीवन को प्रभावित करते हैं.

अगर किसी के लग्न, तीसरे या एकादश स्थान में रहू, चंद्रमा या शुक्र जैसे ग्रह हो तो निर्णय क्षमता प्रभावित होती है. एकादश स्थान में रहू या चन्द्र हो अथवा एकादशेश रहू या शनि से आक्रांत हो तो रूटीन के ही निर्णय प्रभावित होते हैं. ईएस प्रकार यदि तीसरे स्थान का स्वामी छठवे, आठवे या बारहवे स्थान में हो जाये तब अनिर्णय की स्थिति बनी रहती है किन्तु लग्न में रहू या चन्द्र हो तो कन्फ्यूजन के कारण निर्णय लेने में मुश्किल आता है. इसके अलावा शुक्र हो तो वास्तविक स्थिति और सोच में विरोधाभास के कारण निर्णय क्षमता प्रभावित होती है. इसलिए अपनी कुंडली के ग्रहों को दिखाकर जाने की आपके जीवन में निर्णय क्षमता कैसी है और इसका कारण क्या है. ग्रहों की शांति, मंत्र जाप से निर्णय क्षमता को बदला जा सकता है.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर गुरू खुशवंत साहेब को दी बधाई - मलिखम कोसरे

*छत्तीसगढ़ की बागडोर डॉ रमन सिंह के ही हाथ मे रहेगा..?* दीपक वैष्णव*

*सुशासन दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति कसारी में आज बोनस वितरण का कार्यक्रम*