*धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन... मक्काटोला चलो ..मक्काटोला चलो
*धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन... मक्काटोला चलो ..मक्काटोला चलो
दिनांक- 22/12/2022 दिन - गुरुवार, सुबह -11.00 बजे से ,
मनरेगा मजदूरों के लंबित मजदूरी के लिए धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम ।
... 🙏अपील🙏... .
मैं हेमलाल वर्मा डोंगरगढ़ ब्लाक के सभी सरपंच,पंचगण , ग्राम प्रमुख, ग्राम पटेल एवं मनरेगा मजदूरों से अपील करता हूं कि अप्रैल,मई एवं जून 2022 में पंचायतों के मनरेगा में मजदूरी करने वाले लाखों मजदूरों का मजदूरी भुगतान 84 पंचायतों का राशि 01 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान पिछले आठ महिने से लंबित है, जबकि मनरेगा के मजदूरों को उनका मजदूरी भुगतान एक महिने के अंदर करने का नियम है ऐसा नहीं करने पर 0.05%ब्याज दर से प्रतिदिन ब्याज देने का नियम है लेकिन अधिकारी -कर्मचारी एवं राज्य सरकार के लापरवाही से लाखों मजदूरों के मेहनत का पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है। इसके लिए सत्ता सरकार के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौन है इसलिए आप सभी को अपने अधिकार के लिए खुद लड़ना होगा। अधिकारी और नेता AC आफिस और AC कार में घुमते है काम करते हैं लेकिन आप सभी मजदूर गर्मी के दिनों में 40 डिग्री तापमान में पसीना बहा कर काम किया है , हम आप सभी मजदूरों के अधिकार के लिए एक लड़ाई शुरू कर रहे हैं इस लड़ाई में हमें आप सभी का सहयोग आशीर्वाद मार्गदर्शन चाहिए। आप इस आंदोलन में आकर हमें ताकत और आशीर्वाद प्रदान करें मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जब तक आप सभी मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं हो जाता तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। आपके अधिकार के लिए हम एक बार नहीं हजार बार आंदोलन करेंगे बस आप सभी का साथ और सहयोग प्रदान करें। सरपंच,पंच और ग्राम प्रमुखों से निवेदन है कि आप सभी मजदूरों के मेहनत का पैसा दिलाने के इस लड़ाई में सभी मजदूरों का साथ दें और 22 दिसंबर दिन - गुरुवार को अपने अपने गांव के मजदूरों को गाड़ी का व्यवस्था करके ग्राम मक्काटोला तक लेकर आए । यह कोई राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं हैं जो भी जनप्रतिनिधि हमारे आंदोलन में शामिल होना चाहे हमारा साथ देना चाहें उन सभी का हम हृदय से स्वागत अभिनन्दन करते हैं। आप सभी सरपंचों, ग्राम प्रमुखों और मजदूरों को इस आंदोलन से दुर करने के लिए कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा गुमराह भी किया जा सकता है लेकिन आप सावधान रहें और यह समझें की आंदोलन हम कर रहे हैं यह आंदोलन हमारा है, हमारे अधिकार का है, आपके मजदूरी 08 माह से लंबित है तो आपके पास कोई नहीं आया परन्तु कुछ लोग आंदोलन को असफल बनाने आपको गुमराह करेंगे इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है , ऐसे लोग खुद कुछ नहीं करेंगे लेकिन कोई मजदूरों और आम जनता के लिए आवाज उठाएगा तो उसमें बाधा डालने का काम जरूर करेंगे, लड़ाई आपकी है पैसा आपका है बस मैं आपके लिए खड़ा हूं। धन्यवाद.... लड़ेंगे और जीतेंगे...हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते। जय हिन्द जय भारत जय छत्तीसगढ़...जय जवान जय किसान। अपीलकर्ता - हेमलाल वर्मा - (प्रधान ग्राम पंचायत मक्काटोला, हीरापुर एवं जिला उपाध्यक्ष - भाजपा किसान मोर्चा राजनांदगांव) मोबाइल नं - 7587411070, 7974271794, विनीत - ग्राम पंचायत मक्काटोला , हीरापुर एवं क्षेत्रीय ग्रामवासी*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें