संदेश

मृत्यु से पहले मिलने लगते हैं ये 5 संकेत, नजर अंदाज बिल्कुल न करें, जानिए क्या है

क्या मृत्यु आने से पहले इसका पता लग सकता है। वैज्ञानिक भी मौत के प्रीडिक्शन को लेकर शोध कर रहे हैं। लेकिन गरुड़ पुराण में इसका जिक्र है। जिसके मुताबिक जिस व्यक्ति की मृत्यु आने वाली है उसे पहले ही इसका संकेत मिल जाता है। ये संकेत इसलिए मिलते हैं कि मृत्यु के पहले वह अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरी कर सके। इसके बारे में विस्तार में जानने से पहले हम गरुड़ पुराण के बारे में जान लेते हैं।गरुड़ पुराण अठारह पुराणों में से एक है। इस पुराण में बताया गया है कि कर्मों के आधार पर किसी व्यक्ति को क्या सजा मिलती है। गरुड़ पुराण का पाठ तब किया जाता है, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। गरुड़ पुराण में जन्म और मृत्यु की घटनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। इसमें स्वर्ग, नरक, पाप, पुण्य ज्ञान, नीति, नियम और धर्म की बातों का वर्णन मिलता है।अपने सभी कर्म याद आनागरुड़ पुराड़ में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु का समय निकट आता है तो उसका मन अचानक ही अस्वस्थ्य हो जाता है। अचानक ही उसे उसके द्वारा किए गए सभी बुरे और अच्छे कार्यों की याद आने लगती है। वह चाहते हुए भी इन यादों को रोक नहीं पात

*महापौर ने मिलेट मिशन का डंका बजाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार*

चित्र
*मध्यान भोजन में मिलेट शामिल होने से मिलेगी कुपोषण से मुक्ति* राजनांदगांव 20 फरवरी। राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के मध्यान भोजन में बच्चों को मिलेट उत्पाद देने की जो अनुमति केंद्र सरकार से मांगी थी उसे केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने पर एवं छत्तीसगढ़ राज्य पोषक अनाज अवार्ड 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने के साथ साथ कोदो कुटकी रागी की खेती के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत सब्सिडी देने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ होने सहित मिलेट मिशन में क्रांतिकारी कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।  महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी रूपये 3 हजार एवं रागी रूपये 3 हजार 3 सौ सत्तर प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करते हुए इनके प्रसंस्करण और मार्केटिंग की व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ सरकार कर मिलेट मिशन को बढ़ावा दे रही है, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के 85 विकासखंड में मिलेट उत्पादन हो रहा

*प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव के पहले आंगनबाड़ी के मंच में जाकर कलेक्ट्रेट दर देने की बात कहा था – शिव वर्मा*

चित्र
राजनांदगांव।* जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता ‌शिव वर्मा ने कांग्रेस सरकार के मुखिया पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव के पहले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मंच पर जाकर उनको समर्थन करते हुए कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं साहिका को कलेक्ट्रेट दर देने की बात कहा था पर सरकार बनने के बाद यही सरकार के मुखिया अपनी कही गई बातों से मुकर रहे हैं विगत 25 दिनों से धरना प्रदर्शन में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जो 6 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं और आंदोलन को प्रतिदिन सरकार को जगाने के लिए अलग-अलग तरीकों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। परंतु प्रदेश सरकार के मुखिया तथा महिला बाल विकास के महिला मंत्री की दया इन महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर अभी तक नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जो सरकार का अंग है तथा सरकार की योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाने में इन सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकार चुनाव के पहले आंदोलन करने वाले सभी विभागों को लेकर जन घोषणा पत्र तैयार किया गया

*कांग्रेस सरकार से लड़ाई लड़ने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को एक मंच में आना होगा* – *शिव वर्मा*

चित्र
    कहा – कांग्रेस सरकार चुनाव के पूर्व जितने वादे किए थे उसे पूरा कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को अपनी मांग के लिए एक मंच में आकर अपनी बात रखना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर आंदोलन कर रहे हैं। पर प्रदेश की सरकार कुंभकरण की नींद में सोए हुए। जिस को जगाने के लिए सभी को एक मंच में आना होगा। जिससे सरकार की नींद हराम हो सकता हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को कलेक्टर दर अभी तक नहीं प्राप्त है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कार्यकर्ता संहिता सरकार की योजनाओं को नीचे स्तर तक ले जाने में तथा उसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण कड़ी है। कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने में तथा पीड़ित परिवार को एक निश्चित स्थान में पहुंचाने में मदद किया जिससे कई परिवारों की जान बचा पाया। श्री वर्मा ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्

*09 फरवरी को होगा भाजपा का विधानसभा सम्मेलन* - *शिव वर्मा*

चित्र
राजनांदगांव। मोर आवास मोर अधिकार के जिला प्रभारी शिव वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर 09 फरवरी को होगा विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। कांग्रेस सरकार चुनाव के पहले सत्ता आने के लिए पूरे प्रदेश में घूम घूम कर अलग-अलग लोगों से राय लेकर 36 बिंदुओं पर जन घोषणा पत्र तैयार किया गया। जिसे लेकर तथा हाथ में गंगाजल को लेकर पूरे प्रदेश में जन घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जाकर कहा था आप सरकार बनाइए सरकार में आते ही 10 दिनों के भीतर जन घोषणापत्र की सभी वादे पूरा कर दिए जाएंगे आज सरकार के 4 साल पूरे हो गए जनता ने अपने वादा निभाया पर प्रदेश के कांग्रेस सरकार अपने वादा निभाने में नाकाम रहा। ‌जन घोषणापत्र में क्रमांक 8 पर कहा था कि ग्रामीण और शहरी आवास का अधिकार सरकार आने के एक वर्ष के भीतर प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए भरपूर राशि दिया जाएगा। परंतु सरकार के 4 वर्ष पूरा होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में राशि नहीं देने के कारण एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं बना पाया। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंचायतों में जाकर हितग्राहियों से संपर्क उन्हें फा

*संत रविदास जाति धर्म से उठकर समाज को नई दिशा दिखाया* – *शिव वर्मा*

चित्र
राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास जी कहां की मन चंगा तो कठौती में गंगा उनका जन्म माघ पूर्णिमा और रविदास जयंती है। संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि संवत 1388 को हुआ था। इनके पिता का नाम राहू और माता का नाम करमा था। इनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता हैं इन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता हैं। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के थे।  वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। श्री वर्मा ने आगे बताया कि रविदास जी कहते हैं कि निर्मल मन में ही भगवान वास करते हैं। अगर आपके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेष नहीं

*फिर ग्राम पंचायत आसरा के विकास का पैसा गया सरपंच व सचिव के जेब में* – दीपक वैष्णव

चित्र
    किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत आसरा   में 15 वें वित्त की राशि को बिना काम के राशि गबन   करने का आरोप लगाया है। दीपक वैष्णव   ने   सरपंच (अहिल्या बाई पंचारी )   व   सचिव (किशन कोलियारे )   के   द्रारा   मिली भगत कर राशि निकालने की शिकायत अनुविभागी अधिकारी डोंगरगांव   से कर जांच की की मांग की है।   ग्राम पंचायत आसरा के सरपंच अहिल्या बाई पंचारी व्   ग्राम पंचायत सचिव किशन   कोलियारे   द्रारा    दिनाक 07-05-2022  को व्हाउचर नंबर XVFC/2022-23/P/1 के   द्रारा    भागवत साहू   घर   के पास से नाली निर्माण हेतु  153130.00  रूपये (   एक लाख तिरपन हजार एक सो तीस रुपये  ) बिल क्र 104 से आहरित किया गया हे   किन्तु आज पर्यन्त तक सरपंच व् सचिव द्रारा नाली निर्माण नही कराया गया हे   न ही नाली निर्माण हेतु कोई भी कार्य प्रारभ किया गया हे सरपंच व सचिव    द्रारा   अपने पद का दुरूपयोग किया गया हे और दादा गिरी कर   घौस   जताते हे निर्माण कार्य में अनियमितता बरतते हुए राशि गबन कर शासन को क्षति   पहुचाते है     इसी प्रकार पूर्व में स्वच्छ भ

पुरुषों की आंख फड़कने से मिलते हैं भविष्य के ये संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

महिला हो या पुरुष हर किसी की आंख फड़कती है. मेडिकल में इसे सामान्य घटना के तौर पर लिया जाता है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में इसके कई तरह के मायने होते हैं. हालांकि, ये बात मायने रखती है कि इंसान की दाईं आंख फड़क रही है या बाईं. इसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है. ज्योतिष, वास्तु शास्त्र औ फेंगशुई की तरह ही सामुद्रिक शास्त्र का अपना महत्व है. ऐसे में आज बात करेंगे, पुरुष के आंख फड़कने के पीछे क्या संकेत छिपे होते हैं. दाईं आंख पुरुषों का दाईं आंख फड़कना काफी शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि उस इंसान के जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है. उसकी जो लंबित इच्छा थी, वह पूरी होने वाली है. इसके साथ ही पुरुषों के दाईं आंख फड़कने से धन लाभ होता है. बाईं आंख  सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर पुरुष की बाईं आंख फड़क रही है तो यह अशुभ संकेत की तरफ इशारा करता है. बाईं आंख फड़कने से भविष्य में किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि कोई भी कदम सोच-समझकर उठाया जाए. दोनों आंख  सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की दोनों आंख एक साथ फड़क रही हैं तो यह भी अच्छा संकेत माना ज

*गिरीश साहू बने डोंगरगांव एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष*

चित्र
 डोंगरगांव  : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन nsui  राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आदेश अनुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी वह प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के अनुमोदन से डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू  ,पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ,NSUI जिला अध्यक्ष अमर झा जी की अनुशंसा से गिरीश साहू को डोंगरगांव विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ,छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी ,प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे , पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ,जिला अध्यक्ष अमर झा  ,साथ ही में डोंगरगांव NSUI के तीन मजबूत स्तंभ पूर्व NSUI विधानसभा अध्यक्ष राकेश साहू ,नगर पंचायत पार्षद प्रियंक जैन,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष लीलेश पटेल जी का आभार व्यक्त करते हुए गिरीश साहू ने कहा कि संगठन के कार्यों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचा कर कांग्रेस के विचारों से नए लोगों को जोड़ेंगे सरकार की योजनाओं को सभी छात्रों युवाओं तक पहुंचाएंगे तथा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे

* लोक निर्माण विभाग को दिखाया भ्रष्टाचार का आईना - नवीन अग्रवाल *

चित्र
राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में लोक निर्माण में अनोखा प्रदर्शन करते हुए हाथों में नारे लिखी तख्तियां और आईना लेकर विभाग का घेराव कर, कार्यपालन अभियंता को भ्रष्टाचार का आईना दिखाया जिसमें ठेकेदार से कमीशन लेने वाले भ्रष्टाचारियों का चेहरा साफ दिखाई दिया। जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश महासचिव और कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में चित्रकोट कंट्रक्सन कंपनी दुर्ग द्वारा बेलरगोंदी से सीताकासा तक सड़क का निर्माण निम्न स्तर के GSB, WMM, डामर जैसे मटेरियल से किया गया है जो गुणवत्ताहीन है । जनता कांग्रेस द्वारा इसकी जांच को लेकर बीते माह शिकायत की गई थी। मगर ठेकेदारों से कमीशन डकार,भ्रष्टाचार कर कुंभकर्णी नींद में सो रहे कार्यपालन अभियंता ने आज दिनांक तक हमारे समक्ष कोई जांच नही करवाई है। इसलिए ठेकेदार से कमीशन खाने वाले विभाग को भ्रष्टाचार का आईना दिखाया जिसमे  कमीशनखोर भ्रष्टाचारियों का चेहरा साफ देखा जा सकता है। बेलरगोंदी से सीताकासा तक सड़क की  जीएसबी की मोटाई और ग्रेडियेशन की जांच

*पंद्रहवें वित्त मद से स्कूल में आलमारी व आफिस चेयर मिलाः रौशनी*

चित्र
राजनांदगांव -{दीपक वैष्णव}- विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के पूर्व माध्यमिक शाला भोथीपार खुर्द नया पारा में जनपद सदस्य रौशनी वैष्णव द्वारा 10000 रूपए पंद्रहवें वित्त मद से स्कूल में गोदरेज आलमारी व आफिस चेयर दिलवाया। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र वैष्णव, जनपद सदस्य श्रीमती रौशनी वैष्णव, सरपंच दिव्या हिरवानी, सरपंच प्रतिनिधि केशव हिरवानी, वरिष्ठ नागरिक गोपाल प्रसाद साहू, स्कूल के प्रधानपाठक बाबूलाल साहू, शिक्षिका श्रीमती आशा मेश्राम, लक्ष्मी वासनिक, शिक्षक कोमल कुमार साहू, विष्णुराम तिसदा, श्रीमती बेबीलता सिमनकर, हिना साहू मौजूद रही। जनपद सदस्य श्रीमती रौशनी वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आयी है तब विकास की अविरल धारा बह रही है वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा मिले इस पर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं स्कूल के उन्नयन के लिए काफी लगाव है जिसके चलते आज इस स्कूल में पंद्रहवें वित्त मद से आलमारी व आफिस चेयर मिला जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्

**पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध खुद को आग लगाने से झुलसी राजनांदगांव की महिला ने मांगी जनता कांग्रेस जोगी राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शमसुल आलम से मदद जिस पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम एवम अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध वर्मा पहुंचे सेक्टर 9 अस्पताल** 🔥

चित्र
विगत दिनों राजनांदगांव में पीएम आवास नहीं मिलने के कारण महिला द्वारा अपने आप को जलाने का प्रयास करने से बुरी तरह झुलसी महिला ने कल रात जनता कांग्रेस जोगी राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम से फोन के माध्यम से संपर्क कर अपनी सुरक्षा और मदद के लिए गुहार लगाई, जिस पर आज दिनांक 06.01.2023 को राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम एवं भिलाई जोगी कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध वर्मा के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस पदाधिकारियों ने सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला यास्मीन बेगम, सेक्टर 9 सीएमओ प्रमोद विनायक एवं डॉक्टर अनिरुद्ध मेने से चर्चा की। चर्चा के दौरान महिला ने बताया कि कल रात उसे अपनी जान का खतरा होने का अंदेशा होने पर उसने जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमशुल आलम से संपर्क किया था। जोगी जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने बताया की उन्होंने महिला की सेहत के संबंध में पीड़ित महिला के डॉक्टर एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की है, जिन्होंने बताया की महिला को कल महसूस होने वाला खतरा उसकी चिकित्सा का एक हिस्सा था। मुलाकात के दौरान पीड़ित महिला द्वारा सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज ठीक से किए ज

*BTI डोंगरगांव में मना वार्षिकोत्सव* *रंगारंग कार्यक्रम एवं खेल के साथ हुआ समापन*

चित्र
डोंगरगांव -  नगर में संचालित शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था डोंगरगांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी त्रि दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव का आयोजन दिनांक 2/01/2023से 4/04/2023तक आयोजन रखा गया था।4 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से वार्षिकोत्सव का समापन का कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सहायक संचालक श्री आदित्य खरे, डीएमसी श्री सतीश व्यैहारे जी, साथ ही साथ अतिथि के रुप में कृषि विभाग समिति के अध्यक्ष मुरलीधर पंजवानी, विशेस अतिथि के रुप में कृषि विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री संदीप रत्नाकर जी, सदस्य गण मनीष साहू, अशोक मालेकर श्रुति शुक्ला उपस्थित थे। इस दौरान साथ ही संस्था के प्राचार्य आर आर देश लहरे सर, आर के ठाकुर सर, वरिष्ठ व्याख्याता श्री पोषण साहू सर,श्री डीके जैन सर, क्रीड़ा प्रभारी (व्याख्याता) एन आर लेंझारे सर,   श्रीमति सुजाता बोरकर मैडम , कला एवं संस्कृति प्रभारी दूबे मैडम, , सुंदर लाल शर्मा समस्त स्टाफ एवम समस्त बीटीआई स्टाफ छात्र छात्राध्यापक एवं अध्यापिकाएं सभी कार्यक्रम में उपस्

*भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन सिर्फ ढकोसला,चार साल खुशहाल से बौखलाई भाजपा* *- ललित मंडावी* *प्रदेश महासचिव-कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड छत्तीसगढ़ (प्रभारी-बस्तर संभाग)*

चित्र
डोंगरगांव- प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ललित मंडावी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 आवासों के लक्ष्य को वापस लेने के कदम को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस वर्ष 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ को लिखे एक पत्र में कहा है कि राज्य को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 घरों के लक्ष्य को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है ललित मंडावी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत राज्य को आवंटित लक्ष्य को वापस लेने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि केंद्र सरकार राज्य के  केंद्रीय उत्पाद शुल्क का 25हजार करोड़  रुपये अभी तक नहीं दिया है। । एक तरफ केंद्र सरकार राशि नहीं दे रही है, दूसरी तरफ आरोप लगाती है कि प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के लक्ष्य को पूरा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना  के आवंटन में छत्तीसगढ़ के

हमारे सरकार को….लाखों दिलो की दुआ मिलती है

चित्र
मात्र 26 वर्ष की आयु और ज्ञान इतना कि बड़े बड़े सन्त भी बैठकर कथा सुनते हैं, आकर्षण ऐसा की कई गोपियों को दीवाना कर दिया है,, मर्यादा इतनी की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु ।।श्रीराम।। की छवि नजर आती है, तेज इतना कि बालाजी की आभा दिखलाई देती है….. दानी इतने की जो भक्त मांगते हैं कभी मना नही करते,परोपकारी इतने की सनातनी धर्म,,मानव कल्याण हेतु क्या क्या किया जाए इन्ही कार्यों की योजनाओँ में दिन रात लगे रहते हैं,, पिता बनकर अनाथ कन्याओ का कन्यादान करते हैं,  भूखों को अन्नपूर्णा भंडारे में भोजन करवाते हैं,सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु एवम राम नाम की अलख जगाने हेतु….भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु, हम सब एक है, को चरितार्थ करते हुए विश्व के कोने कोने में भ्रमण करते हैं….. चाहे गौमाता की रक्षा की बात हो या वृक्षारोपण का कार्य हो ,चाहे हवन हो या यज्ञ कार्य हो,वृद्धाश्रम, गुरुकुल आदि…वो सभी कार्य ,,जो हमारे देशहित  ,मानवहित ,प्रकृतिहित ,धर्महित ,पशुहित में ,समाजहित में  ,वृद्धाश्रम, गुरुकुल,दान, आदि सभी कार्यो में हमेशा चाहे दिन हो या रात लगे रहते हैं ऐसे प्रिय है हमारे बागेश्वर धाम सरकार…

*डोंगरगढ़-डोंगरगांव में पार्षद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किए प्रभारी नियुक्त*

चित्र
*नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्ड क्र 6 एवं नगर पंचायत डोंगरगांव के वार्ड क्र 1 के पार्षद पद के उपचुनाव में विजय श्री प्राप्त करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है।* *जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ एवं नगर पंचायत डोंगरगांव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्रदेश महामंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी माननीय अरुण सिंह सिसोदिया के संज्ञान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर सिंह बघेल ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गोमास्ता एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू से रायशुमारी एवं सहमति के पश्चात डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद हेतु जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव को एवं डोंगरगांव नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के सं. महामंत्री नरेश शुक्ला को वार्ड प्रभारी नियुक्त किए हैं यादव एवं शुक्ला को जिम्मेदारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने प्रभार वार्डों में कांग्रेस जनों एवं आम जनता से समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित कर कांग्रेस सरकार की रीति नीति औ

राजनांदगांव ब्रेकिंग : लखोली में एक महिला ने की आत्मदाह की कोशिश…

चित्र
राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्र में एक महिला के द्वारा आत्मदाह किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला प्रधानमंत्री आवास योजना से बने मकान आवंटन की मांग कर रही थी।

मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेें निर्मित आवासों से अवैध कब्जाधारी हटाये जायेगे

चित्र
*राजनांदगांव।* प्रधानमंत्री आवास योजना मेें मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेे बहुमंजिला आवास का निर्माण किया गया है, जहॉ शहर के चिन्हांकित झुग्गी क्षेत्रों में निवारत परिवारों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया है। योजना के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत खुद के आवास का सपना साकार करने पात्र हितग्राहियों के लिये निगम सीमाक्षेत्र में आवास का निर्माण किया गया है। योजना के तहत लखोली में निर्मित आवासों में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से हितग्राहियों को आबंटित आवासों में कब्जा किया गया है। उक्त कब्जाधारियों को पूर्व में आवास रिक्त करने नोटिस जारी किया गया है एवं समक्ष में जाकर खाली करने कहा गया है। आवास रिक्त नहीं करने पर 28 दिसम्बर 2022 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे अवैध कब्जाधारियों से कब्जा रिक्त कराकर ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हे नगर निगम द्वारा नियमानुसार आबंटित किया गया है, जिन्हें कब्जा दिया जायेगा। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा है कि डबरीपारा, मठपारा तालाब आदि स्थानों में निवासरत परिवार के हितग्राही अपने आब

छत्तीसगढ़ के परम संत ब्रह्मलीन श्री राज योगी बाबा की जामडी पाटेश्वर धाम में समाधि मंदिर निर्माण कार्य में किसी प्रकार का सरकार विघ्न ना डालें -- ** जगतगुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी **

चित्र
आज वनांचल क्षेत्र कुई कुकदुर जिला कवर्धा में श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी के आमंत्रण पर ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का आगमन हुआ भव्य बाइक रैली के द्वारा युवाओं ने धर्म के जयघोष के साथ महाराज श्री को नगर प्रवेश करवाया इसके पश्चात रथ यात्रा और पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के माताओं  के कलश यात्रा के साथ जगतगुरु शंकराचार्य जी का भव्य स्वागत किया यज्ञ स्थल की सुंदरता और पवित्रता देखकर जगतगुरु शंकराचार्य जी भाव विभोर हो उठे और उन्होंने संत श्री राम बालक दास जी और कुई कुकदर क्षेत्र के आयोजक समिति की भूमि भूमि प्रशंसा कर आशीर्वाद दिया  इस अवसर में श्री जामडी पाटेश्वर सेवा संस्थान के संचालक श्री राम बालक दास जी ने जगत गुरु शंकराचार्य जी को एक आवेदन पत्र सौंपा जिसमें फॉरेस्ट विभाग के द्वारा श्री जामडी पाटेश्वर धाम में ब्रह्मलीन श्री राज योगी बाबा जी के समाधि निर्माण को रोकने का नोटिस दिया गया है उसकी कॉपी संलग्न थी इस पत्र को पढ़कर जगतगुरु शंकराचार्य जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का वन विभाग सतर्

वैष्णव महासभा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यंत्री को दिया न्यौता……पढ़े पूरी खबर…

चित्र
सारंगढ़ बिलाईगढ़ वैष्णव महासभा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यंत्री को दिया “न्यौता”… वैष्णव समाजिक भवन एवं धर्मशाला हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया जमीन देने की घोषणा सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल 20 एवं 21 दिसंबर ना प्रदेश व्यापी भेंट – मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसिवां एवं बिलाईगढ़ दौरे पर थे। जहाँ दिनांक 20-12-2022 को प्रोटोकॉल के अनुसार शाम 06 से 08 बजे तक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात हेतु रखा गया था, जिसमे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के विशेष अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा के प्रतिनिधि मंडल के रूप मे प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्री विश्वनाथ कुमार बैरागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री लखन दास महासभा,बिलाईगढ़ अध्यक्ष श्री जितेंद्र वैष्णव,  बिलाईगढ़ सचिव श्री देवदास वैष्णव ने प्रदेश के मुखिया से सामाजिक वार्ता एवं भेंट मुलाक़ात की। प्रदेश स्तरीय वैष्णव अधिवेशन सारंगढ़ मे वैष्णव समाज करेगा मुख्यमंत्री का सम्मान – प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं जिल

लापता विवाहिता का शव शिवनाथ नदी में मिला…

चित्र
राजनांदगांव, अपने घर से चार दिन पूर्व लापता विवाहिता का शव आज भरेगांव पुलिया के समीप तैरता पाया गया। महिला की मौत सामान्य रूप से फिर या कारण कुछ और हैं, इस बात का खुलासा होना शेष है। सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी आलोक साहू ने बताया कि चौकी में 16 दिसंबर को उमेश कमार साहू पिता गोपीराम साहू (34) निवासी पार्रीखुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पत्नी श्रीमती मोतिम बाई साहू (26) अचानक चार दिन पूर्व से घर से कहीं चली गयी है। महिला का कद 5 फीट, चेहरा गोल, रंग गोरा, बाल काला, सामान्य शरीर, नीले रंग की साड़ी ब्लाऊज, नाक में सोने की फुल्ली, कान में सोने का खिनवा पहनी है। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान करायी।

अधिकारीगण अपनी जवाबदेही को समझें, जनता के समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें- कलेक्टर…

चित्र
जनचौपाल में 38 नागरिकों ने दिए आवेदन राजनांदगांव 20 दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जन चौपाल कार्यक्रम में आमजनों से संबंधित समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारीगण अपनी जवाबदेही को समझें। जनता से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने कहा कि आम जनता से संबंधित समस्याओं का निराकरण समय पर हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आम जनों की समस्याओं का समय पर निराकरण करना प्राथमिकता में शामिल होनी चाहिए। आज जन चौपाल कार्यक्रम में 38 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में प्रधान आरक्षक की आकस्मिक मौत…

चित्र
रायगढ़। आज दिनांक 20.12.2022 को पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 208 सागर सिंह सिदार (61 साल) अपनी ड्यूटी पश्चात अपने निजी कार्य से छाल/खरसिया गए हुए थे, जहां से वापस लौटते समय शाम करीब 07.00 बजे रायगढ़-खरसिया एनएच में नवापारा-लोढाझर के बीच प्रधान आरक्षक की सुपर स्पलेंडर और वर्ना कार क्रमांक JH 03-V-4420 के साथ भिड़ंत हो गई । कार का चालक सड़क किनारे अपनी वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया । दुर्घटना की सूचना डायल 112 को प्राप्त होने पर तत्काल थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग को सूचित कर मौके पर पहुंची । डायल 112 आहत को वाहन में बिठाकर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रवाना हुई, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर द्वारा आहत सागर सिंह सिदार को मृत बताया गया । थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग सड़क किनारे लॉक वर्ना कार को खींचते (टोचन) के जरिए थाना लाया गया है । घटना पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है । प्रधान आरक्षक सागर सिंह सिदार पुलिस लाइन में पदस्थ थे जिनकी वर्तमान में अवैध धान रोकने रेंगालपाली बेरियर में ड्यूटी लगाई गई थी । स्वर्गीय प्रधान सागर सिंह सिदार ग्राम बोजिया, थाना छाल के निवासी

*धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन... मक्काटोला चलो ..मक्काटोला चलो

चित्र
*धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन... मक्काटोला चलो ..मक्काटोला चलो  दिनांक- 22/12/2022 दिन - गुरुवार, सुबह -11.00 बजे से ,  मनरेगा मजदूरों के लंबित मजदूरी के लिए धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम ।                       ... 🙏अपील🙏... .  मैं हेमलाल वर्मा डोंगरगढ़ ब्लाक के सभी सरपंच,पंचगण , ग्राम प्रमुख, ग्राम पटेल एवं मनरेगा मजदूरों से अपील करता हूं कि अप्रैल,मई एवं जून 2022 में पंचायतों के मनरेगा में मजदूरी करने वाले लाखों मजदूरों का मजदूरी भुगतान 84 पंचायतों का राशि 01 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान पिछले आठ महिने से लंबित है, जबकि मनरेगा के मजदूरों को उनका मजदूरी भुगतान एक महिने के अंदर करने का नियम है ऐसा नहीं करने पर 0.05%ब्याज दर से प्रतिदिन ब्याज देने का नियम है लेकिन अधिकारी -कर्मचारी एवं राज्य सरकार के लापरवाही से लाखों मजदूरों के मेहनत का पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है। इसके लिए सत्ता सरकार के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौन है इसलिए आप सभी को अपने अधिकार के लिए खुद लड़ना होगा। अधिकारी और नेता AC आफिस और AC कार में घुमते है काम करते हैं लेकिन आप सभी मजदूर गर्मी के दिनों में 4

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर हुआ भव्य आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम……

चित्र
  जिला मोहला-मानपुर-[दीपक वैष्णव ] - अंबागढ़ चौकी के ब्लाक मानपुर के अंतिम छोर में बसे धुर वनांचल क्षेत्र ग्राम दुलकी ग्राम पंचायत कमकासुर में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग भिलाई स्पात संयत्र के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर में आदिवासी सांस्कृतिक समारोह का वृहद आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के महत्वपूर्ण सामाजिक प्रतिनिधिगण ने शिरकत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कुमार दुग्गा संरक्षक, मोहन हिडको संरक्षक, नरेंद्र नेताम अध्यक्ष, पुर्णान्द नेताम पुर्व सचिव सम्भाग गोंड समाज, तुलसी मरकाम कोषाध्यक्ष, कुमार कोरेटी सचिव, गोविंद साय वालको संभाग सदस्य, सुरजू टेकाम उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छग प्रदेश, दिनेश उसेंडी अध्यक्ष मानपुर, गोविंद धुर्वे उपाध्यक्ष, राम जी तुलावी युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सुरजु टेकाम ने आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार एवम उसके क्रियान्वयन पर अपने विचार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने समाज के युवाओं के बीच वैचारिक गोष्ठी रखने का आग्रह किया जिससे युवाओं में समाज के प्रति आस्था रहे