संदेश

भिलाई में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, सुनाएंगे हनुमंत कथा…

चित्र
दुर्ग। भिलाई में बागेश्वर धाम महराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन हो रहा है। भिलाई में उनकी 3 दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन होगा। कथा का आयोजन बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह करा रहे हैं। आयोजक दया सिंह ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा काफ़ी विशाल होगी। यहां हनुमान कथा के साथ-साथ पंडित धर्मेंद्र शास्त्री का दरबार भी लगेगा। उन्होंने कहा भिलाई आने के लिए बागेश्वर धाम महाराज ने हामी भर दी है। उनका आशीर्वाद मिल चुका है। वो 22 से 27 सितंबर के बीच यहां आएंगे। दया ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन स्थल कहां पर होगा, यह जल्द तय हो जाएगा। जयंती स्टेडियम के साथ-साथ खुर्सीपार सहित 2-3 अन्य स्थानों को देखा जा रहा है। इन तीन में से किसी एक जगह कथा का आयोजन होगा। दया सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक बाबा का दरबार लगेगा और दोपहर से शाम तक हनुमंत कथा होगी। आपको बता दें कि इससे पहले रायपुर के गुढ़ियारी में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कथा करने आ चुके हैं। छत्तीसगढ़ में दूसरी बार उनकी कथा भिलाई में होने जा रही है। आयोजन समिति क

शाला प्रवेशोत्सव में उमंग एवं खुशी से खिले बच्चों के चेहरे

चित्र
शाला प्रवेशोत्सव में उमंग एवं खुशी से खिले बच्चों के चेहरे - घुमका क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद एवं किसान के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा - विधायक श्री भुनेश्वर बघेल - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल घुमका का हुआ शुभारंभ - नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर किया गया अभिनंदन - ग्रामीण क्षेत्रों में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलना सुखद एवं ऐतिहासिक अवसर - कलेक्टर - बच्चों को पढ़ाई के लिए किया गया प्रोत्साहित - बच्चों को वितरित की गई गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक - नवनियुक्त शिक्षकों को डायरी एवं श्रीफल देकर किया गया स्वागत - 4 शासकीय स्कूलों में मॉडल शौचालय के लिए 6-6 लाख रूपए की घोषणा राजनांदगांव 26 जून 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले भर में शाला प्रवेशोत्सव में उमंग एवं खुशी से बच्चों के चेहरे खिले। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल घुमका में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, सीई

*ब्याजखोर तुलेश सिन्हा की दबंगई से पीडित युवक व परिवार परेशान*

चित्र
 *▶️ एसपी से व मीडिया से लगाई न्याय की गुहार* *राजनांदगांव ।* प्रेस क्लब आज आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को द्वारका साहू निवासी ग्राम शिकारी टोला पोस्ट झितराटोला तह छुरिया ने बताया कि उसने ग्राम महराजपुर के निवासी कमलेश साहू अपने मित्र के माध्यम से पांडादाह निवासी तुलेश सिन्हा से हुई और कुछ दिनों के मुलाकात के बाद मुझे यह जानकारी हुई कि तुलेश सिन्हा ब्याज में पैसे देने का काम करता हैं । एक दिन मुझे पैसों की आवश्यकता हुई और मैने तुलेश सिन्हा से  1.50,000 रुपये कि मांग की और उन्होने मुझे तीन किश्तो में रूपये दिये। पहली किश्त में 25/5/22 को 50,000 रू दिये व दुसरा किश्त 1/7/22 को 80,000 रूपये का चेक दिये। और मैने बैंक से 80.000 रू को केश किया तो 30000 रू वापस मांग लिये इस प्रकार मुझे उस दिन मात्र 80हजार की एवज में 50000 प्राप्त हुआ और तीसरी किश्त में 5/9/22 को 50000 रू दिये इस प्रकार मुझे 1.50,000 रू. ब्याज में तीन किश्तो में मिला। और मैने 20/12/22को 50.000 रू. वापस कर देने के बाद  तुलेश सिन्हा मेरे घर पैसा की वसूली करने आया था तब दिए गए रूपयो को  ब्याज का हो गया बोलकर चल

*सरपंच द्वारा लगाए गए आरोप निराधार*- *राजेश सोनकातर*

चित्र
*सरपंच द्वारा लगाए गए आरोप निराधार- राजेश सोनकातर* *मंदिर निर्माण की बात कह कर करवाया जा रहा था मंच निर्माण* डोंगरगांव – ग्राम पंचायत बम्हनी भांठा में सार्वजनिक मंच को थोड़े जाने के आरोप के बाद अब संबंधित व्यक्ति राजेश सोनकातर सामने आए। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप का पलटवार करते हुए कहा की, मैं राजेश सोनकातर ग्राम बम्हनीभांठा में ठेकेदारी का काम करता हूँ। मेरे द्वारा नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच को तोड़ा गया है। जिसे मैंने ग्राम बम्हनीभांठा सरपंच देवसिंग साहू के कहने पर निर्माण किया था। उनके द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया गया और उनसे पूर्व में किये गए कार्यों और मटेरियल का भी राशि बकाया लेना हैं। मंच निर्माण की राशि के संबंध में बात किया तो उसने अपनी पत्नी को आगे कर देता है। जिसके कारण परेशान होकर मैने मंच को तोड़ दिया। इस मंच को बनाने में पंचायत या सरपंच के द्वारा कोई भी भुगतान नहीं किया गया है पूरा मटेरियल व पैसा मेरे द्वारा लगाकर बनाया गया है। सरपंच देवसिंग साहू ने जो आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है वह पूरी तरह निराधार है और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले को लेक

*हिंदी पत्रकारिता दिवस की सभी प्रेस मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं - शिव वर्मा*

चित्र
*राजनांदगांव।* जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव वर्मा ने प्रेस मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को पत्रकारिता दिवस की ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता के इतिहास में 30 मई का खास महत्व है। यही कारण है कि 30 मई को हर साल हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। दरअसल, इसी दिन वर्ष 1826 को पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने पहले हिंदी अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन किया था। उस दौरान अंग्रेजी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकल रहे थे, लेकिन हिंदी में एक भी पत्र नहीं निकलता था। इसलिए 'उदन्त मार्तण्ड' का प्रकाशन शुरू किया गया। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता (अब कोलकाता) से एक साप्ताहिक अखबार के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वह खुद थे। यह अखबार हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था। श्री वर्मा ने आगे कहा कि उदन्त मार्तण्ड' के पहले अंक की 500 प्रतियां छपीं। हिंदी भाषी पाठकों की कमी की वजह से उसे ज्यादा पाठक नहीं मिल सके। इसके अलावा हिंदी भाषी राज्यों से दूर होने के कारण उन्हें समाचार

*आयुक्त ने ली राजस्व विभाग की बैठक**इस वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत वसूली के दिये निर्देश*

चित्र
राजनांदगांव 29 मई। आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर इस वित्तीय वर्ष में डिमाण्ड के विरूद्ध शत प्रतिशत वसूली किये जाने के निर्देश राजस्व निरीक्षक एवं सभी राजस्व उप निरीक्षकों को दिये।  आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में मई माह से ही डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली करे था वित्तीय वर्ष के प्रारंभ से ही मेहनत करे, घर घर जाकर वसूली करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों से वार्डवार डिमान्ड एवं वसूली की जानकारी लेकर कहा कि इस वर्ष के डिमाण्ड दुरूस्त कर डिमाण्ड के अनुरूप वसूली करे। वित्तीय वर्ष में सभी को शुरू से मेहनत कर लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व वसूली करना है। राजस्व निरीक्षक श्री हितेश ठाकुर ने वार्डवार डिमांड की जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में 13 करोड डिमाण्ड के विरूद्ध वसूली किया जा रहा है। इस पर आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि डिमाण्ड को दुरूस्त करे इसके लिये नव निर्मित मकानों व कालोनियों की भवन नजूल विभाग से जानकारी लेकर करारोपण करना सुनिश्चित करे, जिन कालोनाईजरों के द्वारा नियमानुसार भूखण्ड काटकर

आशिकी में रोड़ा बन रहा था पतिदेव, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मिटा दिया अपना ही सिंदूर, अब दोनों गिरफ्तार

चित्र
उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने 5 दिन पहले हुई एक हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मृतक सिकंदर उर्फ हीरा सैनी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी रश्मि और उसके प्रेमी के बीच मृतक पति रोड़ा बन रहा था, जिसके चलते उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। दरअसल, मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके के बिरला मंदिर क्षेत्र में रहने वाले सिकंदर उर्फ हीरा सैनी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी गौरव उर्फ डेविड सैनी के साथ मिलकर की थी। मृतक सिकन्दर उर्फ हीरा आरोपी गौरव सैनी के मकान में किराए पर रहता था। मकान का किराया लेने आते जाते सिकन्दर उर्फ हीरा की पत्नी से आरोपी गौरव का प्रेम सम्बंध हो गया था। लेकिन इसकी भनक मृतक सिकन्दर को लग गई थी। जिसके बाद पति ने इसका विरोध किया। वहीं पति द्वारा विरोध किये जाने पर पत्नी ने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। एसएससी शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि थाना गोवि

*छ.ग.हाई कोर्ट ने छ.ग.मानव अधिकार JJF के PIL पर कार्यवाही के दिए आदेश-एड.सी 0एस0चौहान*

चित्र
बिलासपुर- छ.ग. मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन ने दिनांक 28/04/2023 को उच्च न्यायालय बिलासपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र बिरगहनी(च)को चालू करवाने के लिए जनहित याचिका दायर किया था।जिस पर उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा साहब एवं माननीय जस्टिस राकेश मोहन पांडे साहब के डिवीजन बेंच में आज दिनांक 02/05/2023 को प्रथम सुनवाई केलिए लगा था।उच्च न्यायालय के समक्ष गवर्नमेंट विभाग से उप स्वास्थ्य केंद्र के इंजीनियर मौजूद था।जिसपर चीफ जस्टिस साहब ने उप स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण करने के लिए केवल 10 दिवस का समय एवं पूर्ण उपरांत संचालित करने का निर्देश दिया। चीफ जस्टिस साहब ने स्पष्ट चेतावली दिया है,कि अगर यह उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित नहीं होगा तो जितने भी इस मामला में छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिवादी है।जैसे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सचिव (महानदी भवन),डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (नया रायपुर),कलेक्टर जांजगीर चांपा,जिला स्वास्थ्य अधिकारी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,इंजीनियर,कॉन्ट्रैक्टर,सरपंच/सचिव इत्यादि पर उच्च न्यायालय से इनपर एफ0आई0आर0दर्ज कराया जाएगा। पूर्ण कर उसकी सत्यता उच्च न्या

1 मई को हालेकोसा पधार रहे है पंडित प्रदीप मिश्रा एक दिवसीय हालेकोसा प्रवास में पंडित प्रदीप मिश्रा

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले 1 मई दिन सोमवार को शिवभक्त दिनेश साहू के निवास हालेकोसा में पहुंच रहे है। दिनेश साहू ने बताया कि पंडित प्रदीप जी मिश्रा भिलाई में चल रहे एकांतेश्वर शिव महापुराण के विराम के पश्चात रात्रि विश्राम हेतु हालेकोसा पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि पंडित जी का क्षेत्रवासियों के प्रति विशेष लगाव है जिस कारण से मेरे द्वारा किए गए अनुरोध को अपने व्यस्तम कार्यक्रम के बाउजूद भी स्वीकार कर लिए। दिनेश साहू ने कहा गुरुदेव के आगमन का कोई निश्चित और तय कार्यक्रम नही है। स्वागत रैली में गुरुदेव शिव भक्तों को दर्शन देंगे। इसके पश्चात वे विश्राम कर अगले दिन सीहोर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान किसी भी वीआईपी भेंट और मेल मिलाप का कोई कार्यक्रम नहीं है। दिनेश साहू ने समस्त शिव भक्तों से व्यवस्था सुचारू पूर्वक बनाने के लिए अनुरोध किया।

*हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डोंगरगाँव विकासखंड में मितानीन बहनों द्वारा स्वस्थ पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया* - *विभा साहू*

चित्र
डोंगरगांव(दीपक वैष्णव) -हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डोंगरगाँव  विकासखंड में आज मितानीन बहनों  द्वारा स्वस्थ पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुझे सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । स्वस्थ पंचायत सम्मेलन कराने का मुख्य उद्देश्य विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गांवों में रहने वाले जन प्रतिनिधि सम्मानित व्यक्ति एवं समस्त ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं स्वच्छता मैं अपनी हिस्सेदारी बनाए रखना है । मितानीन बहने प्रथम चिकित्सक के रूप में गाँव में विद्यमान् हैं जो बिना समय  की परवाह किए रात दिन ग्रामीणों की सेवा करने में जुटी रहती है व पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करती है । मितानीन बहनों ने जन प्रतिनिधियों, संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं अतिथियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया व विधायक जी की धर्म पत्नी को 357 समस्याओं के आवेदन सौंप कर उनके निराकरण की माँग की। मितानीन बहनों द्वारा आज मुझे पौधा देकर उन्हें सुरक्षित व संरक्षित करने संकलिपत किया। मैं हृदय से धन्यवाद देती हूँ  दीदी गीता वैष्णव ज़ी,  बहन शशी सिन्हा जी,  जुगन साहू जी का जिन्होंने मुझे इस

*डॉ रमन सिंह, नारायण चंदेल, अरुण साव 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर कराने राजभवन क्यों नही जाते?* -*धनंजय सिंह ठाकुर*

चित्र
रायपुर/29 अप्रैल 2023। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जनसंख्या के आधार पर एससी 32 प्रतिशत, ओबीसी 27 प्रतिशत, एससी 13 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस वालों को 4 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने के लिए 76 प्रतिशत आरक्षण संशोधन बिल पास किया है उसके पक्ष में है कि विरोध में? अगर भाजपा 76 प्रतिशत आरक्षण संशोधन बिल के पक्ष में है, प्रदेश की आरक्षित वर्ग की भला चाहती है तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अब तक राजभवन जाकर आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने की मांग क्यों नहीं की? प्रदेश का हर वर्ग राजभवन जाकर उक्त बिल में हस्ताक्षर की मांग कर चुके हैं, सिर्फ भाजपा अब तक आरक्षण बिल को लेकर राजनीति कर रही है, बयानबाजी कर रही है लेकिन राजभवन नहीं जा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पास अब मुद्दा नहीं बचा है 2023 के चुनाव में भाजपा आखिर किस मुंह से जनता के बीच जाएगी इसीलिए भाजपा राजभवन की आड़ में छिपकर अपने आरक्षण

*जंगलपुर में कर्मा जयंती समारोह के साथ लोकार्पण व भूमि पूजन*

चित्र
राजनांदगांव । समीपस्थ ग्राम जंगलपुर विकासखंड डोंगरगांव में आगामी 18 अप्रैल को ग्राम साहू समाज सहित समस्त ग्रामवासीयों द्वारा कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह आयोजित है। इसी के साथ लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत द्वारा रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दलेश्वर साहू एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश साहू की अध्यक्षता तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन दास साहू जिला पंचायत सदस्य इंदुमती चुनेश्वर साहू तथा जनपद सदस्य मनीष साहू के विशेष आतिथ्य में दोपहर 1:00 बजे मिनी स्टेडियम दुर्गा मंच हाई स्कूल में मंच वीर शहीद पूर्णानंद साहू उद्यान एवं प्रवेश द्वार का भूमि पूजन होगा। वही सामुदायिक कर्मा भवन यात्री प्रतीक्षालय व लोक कला मंच का लोकार्पण किया जाएगा। इससे पहले सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकलेगी। दोपहर 3:00 बजे ध्वजारोहण एवं आरती के बाद मंचअस्त मेहमानों का उद्बोधन होगा। फिर शाम 5:00 बजे से विशाल भंडारा शुरू रात तक चलेगा।

*भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी बने जमाल खान*

चित्र
*राजनांदगांव ।* भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री शकील अहमद के आह्वान पर एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रमेश पटेल कि अनुशंशा पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. इरफ़ान शेख ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी जमाल खान को बनाया गया है। जमाल खान को जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेता, कार्यकर्ता सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

*देवी भागवत पुराण भोथीपार खुर्द नया पारा*

चित्र
  राजनांदगांव समीपस्थल ग्राम भोथीपार खुर्द नया पारा में समस्त ग्राम वासियों ने नवरात्रि पर्व में देवी भागवत पुराण पं आचार्य राजेश शर्मा जी  रनचिरई वाले के 22 मार्च से 30 मार्च तक नौ दिवसीय  आयोजित कार्यक्रम में शंकर पार्वती विवाह में शामिल क्षेत्रीय जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव सरपंच लोकेश गंगवीर धामनसरा सरपंच दिव्या केशव हिरवानी भोथीपार खुर्द पुराना पारा ने कथा श्रवण किया तथा भगवान भोलेनाथ कथा विवाह शामिल हुआ रोशनी वैष्णव ने कहा कथा पुराण होने से गांव धार्मिक वातावरण एवं हमारे हिन्दू धर्म संस्कृति के ज्ञान युवाओं मिलता है हमारे मानव जीवन के कल्याण  कैसा होगा हमारे ग्रंथों कथा भागवत पुराण गीता से पंडित जी लोग सरल भाषा में जानकारी दें कर सत्य के मार्ग पर  चलने रास्ता बताया जाता है हमारे भागवत गीता रामायण पाठ अनुसरण करने पर ही मानव जीवन कल्याण हो सकता है आयोजन समिति सदस्य चंपा साहू गोपाल साहु रूमलाल साहु ऐकेश साहु दीपक साहू जानकी साहु नरबदिया साहु विद्या ठाकुर सहित आप पास गांव के कथा श्रवण करने वाले लोग बड़ी जनसंख्या उपस्थित रहा

कड़ी धूप हो या ठंड प्रतिदिन चैलेंज स्वीकार करती मितानिन सुमन साहू की प्रेरणादायी कहानी

चित्र
दीपक वैष्णव…..बधाई हो! आप माँ बनने वाली हैं।यह खुशखबरी पूरे घर के वातावरण को आनंदित और भावविभोर कर देती है।गर्भावस्था के दौरान अंतिम पंक्ति में खड़ी मितानिन ही सच्चा दोस्त साबित होती है।जिन्हें हर पल परवाह होती है गर्भस्थ शिशु और माता की।मितानिन शब्द का शाब्दिक अर्थ ही “दोस्त” होता है।आज हम बात करेंगे राजनांदगाँव जिले की रहने वाली मितानिन (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) सुमन साहू के बारे में जिन्होंने मातृ स्वास्थ्य,शिशु स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। 1st खबर को सुमन साहू ने बताया कि दिन हो या रात किसी भी समय कोई महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही होती है हम बगैर समय गवाएं उनके पास पहुंच जाते है।माथे पर चिंता की लकीरें होने के साथ शुकुन भी होता है कि आने वाली पीढ़ियों के साक्षी बनने का मौका मिला है।मैं ईश्वर को हमेशा धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे यह सेवा के लिए यह अवसर दिया।आखिर मैं भी इसी समाज की हिस्सा हूं। मैं हमेशा यही सोचती हूँ कि जिंदगी अनुशासन का दूसरा नाम है।इसीलिए अपने एक-एक पल का सदुपयोग करना सीख गई।काम और परिवार को संतुलन बनाकर समाज के लिए सकारात्म

जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत आसरा के सचिव किशन कोलियारे को सचिव पद से बर्खास्त करने की मांग – दीपक वैष्णव

चित्र
शिकायत पत्र राजनंादगांव 21 मार्च। नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिये जिलाधीश के निर्देश पर सभी विभागों मंे प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज मंगलवार दोपहर 1ः30 बजे कलेक्टर सभा में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में दीपक वैष्णव के द्रुवारा ग्राम पंचायत आसरा सचिव किशन कोलियारे के विरुद्र उसके द्वारा की जा रहे अपने सचिव पद के दुरूपयोग के संबंध में शिकायत की गयी हें सचिव किशन कोलियारे हमेशा अपने कार्य से अनुपस्थित रहता है और अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शासन को एंव आम जनो को लाखो रुपयों की क्षति पहुचायी गयी हें और अनाधिकृत रूप से शासन की योजनाओ में शिथिलता बरतते हुए धोखा-धड़ी कर राशी गबन किया गया हें सचिव द्वारा भ्रष्टाचार किया जाता है, जिससे हम ग्रामीण काफी परेशान हैं। सचिव के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार ————- 1. नरवा गरवा घुरवा बाडी में गोबर क्रय-विक्रय में भारी अनियमितता की गयी हें | 2. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एंव SLWM मद से अनियमितता 1006192.00 रूपये की अनियमितता बरती गई हें जिसकी वसूली श्री अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगा

सुपोषण चौपाल धामनसरा मे मनाया गया -रोशनी वैष्णव

चित्र
  राजनांदगांव - समीपस्थल धामनसरा में आंगनबाड़ी केंद्र 1एंव 2 संयुक्त रूप से सुपोषण चौपाल कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती रोशनी वैष्णव क्षेत्रीय जनपद सदस्य अध्यक्षता लोकेश गंगवीर सरपंच विशेष अतिथि श्रीमती चुन्नी पटेल अतिथि में रखा गया जिसमें गर्भवती महिलाओं कुलेश्वरी पटेल एवं जास्मिन यादव को गोद भराई करा कर आने वाले बच्चे की उज्ज्वल भविष्य कामना किया साथ ही पौष्टिक आहार खाने की सलाह दिया रोशनी वैष्णव एवं लोकेश गंगवीर ने गर्भवती माताओं को तिरंगा भोजन हेतु पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जियां भांजी आलू चावल गुड़ एवं रेड्डी टु ईंट के पैकेट श्रीफल भेंट कर प्रदान किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा पटेल मोना वैष्णव सहायिका खोरबाहरिन निषाद सीता निषाद उपस्थित रहा

CG के स्कूलों में प्रवेश : आज से RTE के तहत शुरू होगा आवेदन, 10 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें पूरी प्रक्रिया

चित्र
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए बीपीएल परिवार के सदस्य आज से आवेदन कर सकते हैं । पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक चलेगी । वही 11 अप्रैल से 11 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्र/अपात्र का निर्धारण किया जाएगा । स्कूलों का आवंटन 15 से 25 मई के बीच किया जाएगा, 16 जून से आवंटित स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी जो 30 जून तक चलेगी । लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि आरटीई के तहत प्रदेश के 6465 स्कूलों में 43462 सीट सुरक्षित हैं । आपको बता दें कि आरटीई के तहत बीते साल 25 हजार सीट रिक्त रह गई थी । प्रथम चरण के लिए आवेदन – 6 मार्च से 10 अप्रैल तक अफसर आवेदनों की जांच करेंगे – 11 अप्रैल से 11 मई तक पहले चरण की लाटरी – 15 से 25 मई तक स्कूल दाखिला प्रक्रिया – 16 जून से 30 जून तक प्रवेश के लिए दूसरे चरण में आवेदन – 1 जुलाई से 15 जुलाई तक अफसर आवेदनों की जांच करेंगे – 15 जुलाई से 25 जुलाई तक लाटरी एवम सीटों का आवंटन – 27 जुलाई से 2 अगस्त तक प्राइवेट-शासकीय स्

*पानी चोरो पर कार्यवाही नहीं अब सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण*

चित्र
*▶️पानी चोरो पर कार्यवाही नहीं अब सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण* *▶️जनपद सदस्य और सहयोगी को रात मे एनीकट से पानी चोरी करते रंगे हाथों ग्रामीणों ने पकड़ा था* *▶️विभाग की लचरता या राजनैतिक दबाव चक्काजाम के बाद मामला आएगा सामने* मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी ---नए जिले के मानपुर ब्लाक के ग्राम दीघवाड़ी में कुछ माह पूर्व जनपद सदस्य अभिमन्यु मंडावी और उसके सहयोगी के द्वारा एनीकट से पानी चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा था जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी,जल संसाधन विभाग और खड़गांव थाने को दी गई थी लेकिन विभाग द्वारा पानी चोरी करने वाले लोगों पर अब तक कार्यवाही नही की गई, दीघवाड़ी,कोरवा,परसघाट के ग्रामीणों ने विभाग को दो बार लिखित शिकायत की गई थी लेकिन विभाग के द्वारा अब तक कार्यवाही न होना संदेह उत्त्पन्न करता है।वहीं अब विभाग के इस रवैये से ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की ठान ली है, बुधवार को विभाग को एक आवेदन कर गुरुवार को मोहला से खड़गांव रोड़ पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है,अब देखना यह है कि विभाग इन पानी चोरो पर कार्यवाही करता है या राजनैतिक दबाव के चलते ग्रामीणों को चक्काजाम रोकने

*सनातन धर्म पर संबोधित करने 18 मार्च को हालेकोसा पहुंचेंगे कालीदास महाराज* *दिनेश साहू*

चित्र
*18 मार्च को हालेकोसा में संत आगमन* श्री श्री 1008 कालिदास कृष्णानंद स्वामी जी महाराज (परमहंस) 18 मार्च 2023 को छत्तीसगढ़ में पधार रहे हैं उनका आगमन प्रातः 08:25 मिनट पर स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में होगा इसके पश्चात वे कार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से होते हुए करीब 11 बजे ग्राम हालेकोसा पहुंचेंगे। अपनी एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे में स्वामी जी करीब 2 घंटे जनसंबोधन एवं आशीर्वचन देंगे। इस दौरान वे तीन बिंदुओं पर क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे। पहला, धर्म परिवर्तन दूसरा, गौ रक्षा एवं सेवा एवं तीसरा नशा मुक्ति। साथ ही सनातन धर्म के कई पहलुओं पर भी चर्चा की संभावना है। इसके पश्चात स्वामी महाराज दिनेश साहू के यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे। श्री स्वामी जी महाराज के हालेकोसा पहुंचने के पूर्व उनका  भव्य स्वागत, पुष्पवर्षा एवं बाइक रैली एवं जयकारों के माध्यम से किया जायेगा। हालेकोसा में सुविध सनातन परंपरा अनुसार उनका स्वागत वंदन समस्त ग्राम वासियों द्वारा किया जायेगा। श्री कालीदास महाराज की एक दिवसीय यात्रा को लेकर क्षेत्रवासियों बहुत ही हर्ष और उत्साह है। कौन है स्वामी काल

💥थाना डोंगरगांव पुलिस ने चोरी का किया खुलासा 03 आरोपी गिरफ्तार ।💥

चित्र
   आरोपियो ने सुने मकान का फायदा उठाकर रात्री में चोरी की घटना को दिया अंजाम ।  आरोपियो के कब्जे से 4 जोडी चांदी का पायल, 06 नग सोने की पत्ती, 01 नग मोबाइल सैमसंग कम्पनी एवं सात सौ रूपये को बरामद । आरोपी – 1. भानुप्रताप कुंजाम पिता मणीराम कुंजाम, उम्र 21 वर्ष , निवासी वार्ड नं0 02 ग्राम गुंगेरी नवागांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 2. निलेश मंडावी पिता समारू मंडावी, उम्र 18 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 08 ग्राम गुंगेरी नवागांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 3. लुमेश मंडावी पिता खेमलाल मंडावी, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 05 ग्राम गुंगेरी नवागांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव थाना डोंगरगांव – दिनांक 11.03.23 को प्रार्थिया पायल साहू निवासी गुंगेरीनवागांव थाना डेंगरगांव की थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 09.03.2023 की रात्री मे कोई अज्ञात चोर घर मे घूसकर घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात एंव नगदी रकम व आवश्यक दस्तावेज जुमला कीमती 45,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रा

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के ASP और डीएसपी का तबादला

चित्र
रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों का एक साथ तबादला किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें 4 एडिशनल एसपी और 4 डीएसपी शामिल है। नीरज चंद्राकर को अब रायपुर ग्रामीण का ASP बनाया गया है। वहीं मनोज ध्रुव को रायपुर सिविल लाइन CSP, वीरेंद्र चतुर्वेदी को डीएसबी शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावा अविनाश मिश्रा को उरला संभाग के CSP की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

*खाद्य गोदाम के ट्रको से सर्विस लेन बाधित, नगर निगम ने भारतीय खाद्य निगम को थमाई नोटिस*

राजनांदगांव 11 मार्च। निगम सीमाक्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग सर्विस रोड में खाद्य गोदाम के लिये गाडियों की कतार लगे रहती है, जिससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पडता है, जिसे ध्यान में रखते हुये निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम के भवन अधिकारी व कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक को मार्ग में उत्पन्न व्यवधान को रोकने पत्र प्रेषित किया है।  पत्र में लिखा गया है कि रायपुर नाका स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में खाद्य समाग्री लोडिंग/अनलोडिंग के लिये आवश्यकता से अधिक गाडियों को एक ही समय में बुलाने के कारण सडक जाम की स्थिति हो रही है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को राष्ट्रीय राज मार्ग सर्विस रोड में आवागमन असुविधा होती है, और जनआक्रोश की स्थिति उत्पन्न होती है। पत्र में कहा गया है कि गाडी लोडिंग/अनलोडिंग के लिये समय प्रबंधन के तहत समय निर्धारित करते हुये निश्चित संख्या में वाहनों का लोडिंग/अनलोडिंग के लिये परिसर में उपलब्ध पार्किंग व्यवस्था के अनुरूप टोकन जारी कर व्यवस

*मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना से श्रमिकों को मिलेगी सहायता*

चित्र
राजनांदगांव 10 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना प्रारंभ की गई है। योजनांतर्गत 3 वर्ष से निरंतर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को स्वयं के भूखण्ड पर शहरी 500 वर्गफीट एवं ग्रामीण में 1000 वर्गफीट क्षेत्रफल पर आवास निर्माण या नवीन आवास क्रय के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। हितग्राही को वित्तीय संस्था अथवा बैंक से लिए गए ऋण हेतु ब्याज की प्रतिपूर्ति के लिए वास्तविक ब्याज की राशि 50 हजार रूपए तक जो भी कम हो अनुवृत्ति (सब्सिडी) के रूप में दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही स्वयं, श्रमेव जयते मोबाईल एप, ऑनलाईन विभागीय पोर्टल, श्रम कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

*मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ*

चित्र
राजनांदगांव 10 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ की गई है। योजनांतर्गत आश्रित संतान हेतु दत्तक संतान एवं हितग्राही पंजीकृत श्रमिक व पंजीकृत श्रमिक के संतानों को शैक्षणिक योग्यता अनुसार लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिग, रेल्वे, पुलिस भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 4 से 10 माह तक की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं पात्र हितग्राही स्वयं, च्वाईस सेन्टर या श्रम कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय श्रम पदाधिकारी राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती हैं।

ग्राम बैगाटोला के मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक शिविर में ग्रामीणों के साथ एसडीएम, तहसीलदार ने कराया हेल्थ चेकअप

चित्र
राजनांदगांव 10 मार्च 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में एसडीएम श्री अरूण वर्मा एवं तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता ने ग्राम पंचायत बैगाटोला में आयोजित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना शिविर का अवलोकन किया। इलाज करने आए ग्रामीणों ने बताया की मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना शासन की बहुत अच्छी योजना है। पहले इलाज कराने दूसरे ग्राम जाना पड़ता था। निजी डॉक्टर के पास जाना पड़ता था। इलाज के लिए निजी डॉक्टर को फीस भी देनी पड़ती थी। लेकिन अब गांव में ही नि:शुल्क इलाज मिल रहा है। ग्रामीणों ने इस व्यवस्था के प्रति खुशी जाहिर की। ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपचार कराने पहुंच रहे है। शिविर में 60 वर्षीय श्रीमती कचरा बाई ब्लड प्रेशर और शुगर का इलाज कराने आई। श्रीमती रूपोटिन बाई लकवा के उपचार कराने पंहुची है। सभी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत उपचार लाभ ले रहे हैं। इलाज कराने ग्रामीणजन जिसमे महिलाएं, वृद्ध, बच्चे सभी आ रहे हैं। इस अवसर पर शिविर में एसडीएम श्री अरूण वर्मा और तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता ने भी अपना ब्लड प्रेशर और शुगर जांच कराया। शिविर में डॉ. श्र

बागेश्वर धाम में होली के दिलकश रंग: पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने भक्तों पर बरसाए फूल-गुलाल,

चित्र
छतरपुर। पूरे देश में आज होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। एमपी के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम  में भी होली की धूम देखने को मिली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री  ने भक्तों पर फूल और गुलाल बरसाकर होली खेली। साथ ही नृत्य भी किया। बागेश्वर धाम में आज होली का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या भक्त धाम पहुंचकर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ होली खेली। इस दौरान वृंदावन की रास लीला ने रंग जमाया। पंडित कृष्ण शास्त्री भी होली के गीतों पर जमकर थिरके। धाम में होली के दिलकश रंग देखने को मिले।

*नारी के संघर्ष की गाथा को प्रकट करती है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*,,,,,,,,,,, *शिव वर्मा*

चित्र
     राजनांदगांव जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष पार्षद के प्रवक्ता शिव वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि।धरती पर महिलाओं के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसउपर्युक्त पंक्तियाँ पूर्ण रूप से एक नारी के संघर्ष की गाथा को प्रकट करती हैं। इसी नारी का हजारों वर्षो से शोषण होता आया है, कभी आडंबरों के माध्यम से, तो कभी परिवार के सम्मान के लिए, इसी नारी को सम्मान देने तथा उनकी उपलब्धियों का गुणगान करने तथा उनके समर्पण को मुल्य प्रदान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसकी शुरुआत आज से लगभग एक सदी पूर्व एक समाजवादी आंदोलन के माध्यम से हुई थी जो कि एक श्रम आंदोलन से उपजा था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को वार्षिक रूप से मनाने की मान्यता दी थी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत साल 1908 में हुई थी, जब न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर हजारों महिलाएं घंटों काम के लिए बेहतर वेतन और सम्मान तथा समानता के अधिकार को प्राप्त करने के लिए उतरी थी। अंतरराष

*बजट निराशाजनक 51 महीने* *से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़* *की जनता को ठगने* *का काम कर रही है,* *मलिखम कोसरे*

चित्र
राजनांदगांव :- विधानसभा चुनाव 2018 में वादा किया था । सरकार बनाने के बाद पिछले 51 महीने से छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ ठगने का कार्य कर रही हैं। मलिखम कोसरे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा विधानसभा डोंगरगढ़ ने कही साथ ही आगे कहा है कि भूपेश बघेल सरकार ने जनता को ठगते हुए लोगों को कैसे ठगा जाए इस बजट में लोगों को कैसे ठगे कैसे बेवकूफ बनाएंगे इसका पूरा प्लान भूपेश बघेल ने बना रखा है किंतु छत्तीसगढ़ की जनता होशियार है ।सब समझ चुके हैं इनके बहकावे में आने वाले नहीं है इनका 51 महीने से सो रहे थे क्या ।अब फिर से चुनाव वादा चालू कर दिया है एक एक बेरोजगारों को 2500 प्रति माह के हिसाब से 01 लाख 27 हजार 500 रूपये मार्च 2023 बनता है 5 साल मैं ईमानदारी से पूरा राशि प्रत्येक बेरोजगारों के खाते में डालो तक माना जाएगा कि आपने सही बजट पेश किया है। कोसरे ने आगे कहा महिलाओं के साथ छल करते हुए घोषणा पत्र में महिलाओं को ठगने का काम किया है भूपेश बघेल ना शराबबंदी की गई ना महिला समूह को बजट में कुछ नहीं दिया गया ना किसानों के साथ ही छल किया गया है पिछले 2 साल का बकाया बोनस देने की

*गीता वैष्णव उपसरपंच ग्राम पंचायत आसरा वासियों को होली की शुभकामनाएं दी*।

चित्र
होली की हार्दिक बधाईयां / शुभकामनाएं प्रतिवर्ष हर कैलेण्डर्स में एक दिन होली का होता है। पर निरंतर बीते दो वर्ष से हम वैश्विक महामारी के चलते अपने इस प्रिय त्यौहार से दूर हो गए हैं, लेकिन अब कोरोना के बादल छट गए है और हमें इसकी काली छाया से मुक्ति मिली है। मन की तरंगें एक बार फिर हमें होली पर्व की इन्द्रधनुषी रंगों में सराबोर हो जाने की आज्ञा दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि हम वर्षों बाद होली मनाने जा रहे है। लेकिन हमें यह नहीं भुलना चाहिए, यह पर्व हमें प्रेम भाईचारा व एकता का संदेश देता है। इसलिए आईए हम शांति व सद्भावना पूर्वक अपनें इस प्रिय त्यौहार को अपनों के साथ मनाए और मन के विकार ईर्ष्या-द्वेष - बैर तथा गिले-शिकवों को होली के रंगों से दूर कर लें। आपको एवं आपके पुरे परिवार को पावन पर्व होली की हार्दिक बधाईयां । मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि अपका जीवन होली के इन्द्रधनुषी रंगों की तरह खुशियों के रंगों से सराबोर रहे। आप अपना एवं परिजनों का  ख्याल रखिएगा।

*50 लाख का गांजा जब्त, मुर्गी दाने की बोरी में भरकर तस्करी, 2 तस्कर अरेस्ट*

चित्र
प्रदीप गुप्ता, कवर्धा सिटी कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ओडिशा से ट्रक में 5 क्विंटल गांजा को खपाने के फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने दो आरोपी के साथ 5 क्विंटल गांजा के साथ ट्रक को जब्त किया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जय किशन साहू ग्राम आसरा राजनांदगांव और चंद्रभूषण साहू रायपुर का रहने वाला है. जब्त किए गांजे की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. बीती रात ट्रक शहर के कृषि उपज मंडी के पास गाड़ी खड़ी हुई थी. गाड़ी में मुर्गे के 150 बोरी दाने रखे हुए थे. उसी में छिपाकर 15 बोरी में 5 क्विंटल गांजा रखे थे. पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को शक हुआ और चालक से पूछताछ करने पर चालक भागने लगे. उसके बाद पकड़कर पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. एडिशन एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. ट्रक से 15 बोरी गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ नॉरकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

महंगाई बढ़ाना ही मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि- विभा साहू

चित्र
कहा- देश की जनता को खुलेआम लूट रही केन्द्र की भाजपा सरकार राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती विभा साहू ने केन्द्र सरकार द्वारा एक मार्च से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि देश की जनता से अच्छे दिनों का झूठा सपना दिखाकर सत्ता में आई मोदी सरकार आम जनता को खुलेआम लूटने पर आमादा है। दिनोंदिन बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रख दी है। पिछले नौ सालों में मोदी सरकार की एकमात्र सबसे बड़ी उपलब्धि सिर्फ महंगाई को बढ़ाना है। इसके अलावा भाजपा की मोदी सरकार ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया है।  श्रीमती साहू ने जारी बयान में कहा है कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत जब मनमोहन सरकार के कार्यकाल में साढ़े तीन-चार सौ रूपए में मिलता था, तब भाजपा वाले हल्ला मचाकर केन्द्र की कांग्रेस सरकार को बदनाम करते नहीं अघाते थे और आज जब महंगाई लगातार बढ़ रही है। हर सामान के दाम दोगुने-तिगुने हो चुके हैं, तब भाजपा नेताओं के मुंह में दही जम गया है। मोदी सरकार ने एक मार्च से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ

मृत्यु से पहले मिलने लगते हैं ये 5 संकेत, नजर अंदाज बिल्कुल न करें, जानिए क्या है

क्या मृत्यु आने से पहले इसका पता लग सकता है। वैज्ञानिक भी मौत के प्रीडिक्शन को लेकर शोध कर रहे हैं। लेकिन गरुड़ पुराण में इसका जिक्र है। जिसके मुताबिक जिस व्यक्ति की मृत्यु आने वाली है उसे पहले ही इसका संकेत मिल जाता है। ये संकेत इसलिए मिलते हैं कि मृत्यु के पहले वह अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरी कर सके। इसके बारे में विस्तार में जानने से पहले हम गरुड़ पुराण के बारे में जान लेते हैं।गरुड़ पुराण अठारह पुराणों में से एक है। इस पुराण में बताया गया है कि कर्मों के आधार पर किसी व्यक्ति को क्या सजा मिलती है। गरुड़ पुराण का पाठ तब किया जाता है, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। गरुड़ पुराण में जन्म और मृत्यु की घटनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। इसमें स्वर्ग, नरक, पाप, पुण्य ज्ञान, नीति, नियम और धर्म की बातों का वर्णन मिलता है।अपने सभी कर्म याद आनागरुड़ पुराड़ में कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु का समय निकट आता है तो उसका मन अचानक ही अस्वस्थ्य हो जाता है। अचानक ही उसे उसके द्वारा किए गए सभी बुरे और अच्छे कार्यों की याद आने लगती है। वह चाहते हुए भी इन यादों को रोक नहीं पात

*महापौर ने मिलेट मिशन का डंका बजाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार*

चित्र
*मध्यान भोजन में मिलेट शामिल होने से मिलेगी कुपोषण से मुक्ति* राजनांदगांव 20 फरवरी। राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के मध्यान भोजन में बच्चों को मिलेट उत्पाद देने की जो अनुमति केंद्र सरकार से मांगी थी उसे केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने पर एवं छत्तीसगढ़ राज्य पोषक अनाज अवार्ड 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने के साथ साथ कोदो कुटकी रागी की खेती के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत सब्सिडी देने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ होने सहित मिलेट मिशन में क्रांतिकारी कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।  महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी रूपये 3 हजार एवं रागी रूपये 3 हजार 3 सौ सत्तर प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करते हुए इनके प्रसंस्करण और मार्केटिंग की व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ सरकार कर मिलेट मिशन को बढ़ावा दे रही है, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के 85 विकासखंड में मिलेट उत्पादन हो रहा

*प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव के पहले आंगनबाड़ी के मंच में जाकर कलेक्ट्रेट दर देने की बात कहा था – शिव वर्मा*

चित्र
राजनांदगांव।* जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता ‌शिव वर्मा ने कांग्रेस सरकार के मुखिया पर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव के पहले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मंच पर जाकर उनको समर्थन करते हुए कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं साहिका को कलेक्ट्रेट दर देने की बात कहा था पर सरकार बनने के बाद यही सरकार के मुखिया अपनी कही गई बातों से मुकर रहे हैं विगत 25 दिनों से धरना प्रदर्शन में बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जो 6 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं और आंदोलन को प्रतिदिन सरकार को जगाने के लिए अलग-अलग तरीकों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। परंतु प्रदेश सरकार के मुखिया तथा महिला बाल विकास के महिला मंत्री की दया इन महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर अभी तक नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जो सरकार का अंग है तथा सरकार की योजनाओं को नीचे स्तर तक पहुंचाने में इन सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकार चुनाव के पहले आंदोलन करने वाले सभी विभागों को लेकर जन घोषणा पत्र तैयार किया गया

*कांग्रेस सरकार से लड़ाई लड़ने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को एक मंच में आना होगा* – *शिव वर्मा*

चित्र
    कहा – कांग्रेस सरकार चुनाव के पूर्व जितने वादे किए थे उसे पूरा कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को अपनी मांग के लिए एक मंच में आकर अपनी बात रखना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर आंदोलन कर रहे हैं। पर प्रदेश की सरकार कुंभकरण की नींद में सोए हुए। जिस को जगाने के लिए सभी को एक मंच में आना होगा। जिससे सरकार की नींद हराम हो सकता हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को कलेक्टर दर अभी तक नहीं प्राप्त है। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कार्यकर्ता संहिता सरकार की योजनाओं को नीचे स्तर तक ले जाने में तथा उसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण कड़ी है। कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने में तथा पीड़ित परिवार को एक निश्चित स्थान में पहुंचाने में मदद किया जिससे कई परिवारों की जान बचा पाया। श्री वर्मा ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्

*09 फरवरी को होगा भाजपा का विधानसभा सम्मेलन* - *शिव वर्मा*

चित्र
राजनांदगांव। मोर आवास मोर अधिकार के जिला प्रभारी शिव वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर 09 फरवरी को होगा विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। कांग्रेस सरकार चुनाव के पहले सत्ता आने के लिए पूरे प्रदेश में घूम घूम कर अलग-अलग लोगों से राय लेकर 36 बिंदुओं पर जन घोषणा पत्र तैयार किया गया। जिसे लेकर तथा हाथ में गंगाजल को लेकर पूरे प्रदेश में जन घोषणा पत्र को लेकर जनता के बीच जाकर कहा था आप सरकार बनाइए सरकार में आते ही 10 दिनों के भीतर जन घोषणापत्र की सभी वादे पूरा कर दिए जाएंगे आज सरकार के 4 साल पूरे हो गए जनता ने अपने वादा निभाया पर प्रदेश के कांग्रेस सरकार अपने वादा निभाने में नाकाम रहा। ‌जन घोषणापत्र में क्रमांक 8 पर कहा था कि ग्रामीण और शहरी आवास का अधिकार सरकार आने के एक वर्ष के भीतर प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए भरपूर राशि दिया जाएगा। परंतु सरकार के 4 वर्ष पूरा होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में राशि नहीं देने के कारण एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं बना पाया। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पंचायतों में जाकर हितग्राहियों से संपर्क उन्हें फा

*संत रविदास जाति धर्म से उठकर समाज को नई दिशा दिखाया* – *शिव वर्मा*

चित्र
राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास जी कहां की मन चंगा तो कठौती में गंगा उनका जन्म माघ पूर्णिमा और रविदास जयंती है। संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि संवत 1388 को हुआ था। इनके पिता का नाम राहू और माता का नाम करमा था। इनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता हैं इन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता हैं। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के थे।  वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। श्री वर्मा ने आगे बताया कि रविदास जी कहते हैं कि निर्मल मन में ही भगवान वास करते हैं। अगर आपके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेष नहीं

*फिर ग्राम पंचायत आसरा के विकास का पैसा गया सरपंच व सचिव के जेब में* – दीपक वैष्णव

चित्र
    किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत आसरा   में 15 वें वित्त की राशि को बिना काम के राशि गबन   करने का आरोप लगाया है। दीपक वैष्णव   ने   सरपंच (अहिल्या बाई पंचारी )   व   सचिव (किशन कोलियारे )   के   द्रारा   मिली भगत कर राशि निकालने की शिकायत अनुविभागी अधिकारी डोंगरगांव   से कर जांच की की मांग की है।   ग्राम पंचायत आसरा के सरपंच अहिल्या बाई पंचारी व्   ग्राम पंचायत सचिव किशन   कोलियारे   द्रारा    दिनाक 07-05-2022  को व्हाउचर नंबर XVFC/2022-23/P/1 के   द्रारा    भागवत साहू   घर   के पास से नाली निर्माण हेतु  153130.00  रूपये (   एक लाख तिरपन हजार एक सो तीस रुपये  ) बिल क्र 104 से आहरित किया गया हे   किन्तु आज पर्यन्त तक सरपंच व् सचिव द्रारा नाली निर्माण नही कराया गया हे   न ही नाली निर्माण हेतु कोई भी कार्य प्रारभ किया गया हे सरपंच व सचिव    द्रारा   अपने पद का दुरूपयोग किया गया हे और दादा गिरी कर   घौस   जताते हे निर्माण कार्य में अनियमितता बरतते हुए राशि गबन कर शासन को क्षति   पहुचाते है     इसी प्रकार पूर्व में स्वच्छ भ