संदेश

पुरुषों की आंख फड़कने से मिलते हैं भविष्य के ये संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

महिला हो या पुरुष हर किसी की आंख फड़कती है. मेडिकल में इसे सामान्य घटना के तौर पर लिया जाता है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में इसके कई तरह के मायने होते हैं. हालांकि, ये बात मायने रखती है कि इंसान की दाईं आंख फड़क रही है या बाईं. इसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है. ज्योतिष, वास्तु शास्त्र औ फेंगशुई की तरह ही सामुद्रिक शास्त्र का अपना महत्व है. ऐसे में आज बात करेंगे, पुरुष के आंख फड़कने के पीछे क्या संकेत छिपे होते हैं. दाईं आंख पुरुषों का दाईं आंख फड़कना काफी शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि उस इंसान के जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है. उसकी जो लंबित इच्छा थी, वह पूरी होने वाली है. इसके साथ ही पुरुषों के दाईं आंख फड़कने से धन लाभ होता है. बाईं आंख  सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर पुरुष की बाईं आंख फड़क रही है तो यह अशुभ संकेत की तरफ इशारा करता है. बाईं आंख फड़कने से भविष्य में किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि कोई भी कदम सोच-समझकर उठाया जाए. दोनों आंख  सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की दोनों आंख एक साथ फड़क रही हैं तो यह भी अच्छा संकेत माना ज

*गिरीश साहू बने डोंगरगांव एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष*

चित्र
 डोंगरगांव  : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन nsui  राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आदेश अनुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी वह प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के अनुमोदन से डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू  ,पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ,NSUI जिला अध्यक्ष अमर झा जी की अनुशंसा से गिरीश साहू को डोंगरगांव विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ,छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी ,प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे , पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ,जिला अध्यक्ष अमर झा  ,साथ ही में डोंगरगांव NSUI के तीन मजबूत स्तंभ पूर्व NSUI विधानसभा अध्यक्ष राकेश साहू ,नगर पंचायत पार्षद प्रियंक जैन,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष लीलेश पटेल जी का आभार व्यक्त करते हुए गिरीश साहू ने कहा कि संगठन के कार्यों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचा कर कांग्रेस के विचारों से नए लोगों को जोड़ेंगे सरकार की योजनाओं को सभी छात्रों युवाओं तक पहुंचाएंगे तथा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे

* लोक निर्माण विभाग को दिखाया भ्रष्टाचार का आईना - नवीन अग्रवाल *

चित्र
राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में लोक निर्माण में अनोखा प्रदर्शन करते हुए हाथों में नारे लिखी तख्तियां और आईना लेकर विभाग का घेराव कर, कार्यपालन अभियंता को भ्रष्टाचार का आईना दिखाया जिसमें ठेकेदार से कमीशन लेने वाले भ्रष्टाचारियों का चेहरा साफ दिखाई दिया। जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश महासचिव और कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में चित्रकोट कंट्रक्सन कंपनी दुर्ग द्वारा बेलरगोंदी से सीताकासा तक सड़क का निर्माण निम्न स्तर के GSB, WMM, डामर जैसे मटेरियल से किया गया है जो गुणवत्ताहीन है । जनता कांग्रेस द्वारा इसकी जांच को लेकर बीते माह शिकायत की गई थी। मगर ठेकेदारों से कमीशन डकार,भ्रष्टाचार कर कुंभकर्णी नींद में सो रहे कार्यपालन अभियंता ने आज दिनांक तक हमारे समक्ष कोई जांच नही करवाई है। इसलिए ठेकेदार से कमीशन खाने वाले विभाग को भ्रष्टाचार का आईना दिखाया जिसमे  कमीशनखोर भ्रष्टाचारियों का चेहरा साफ देखा जा सकता है। बेलरगोंदी से सीताकासा तक सड़क की  जीएसबी की मोटाई और ग्रेडियेशन की जांच

*पंद्रहवें वित्त मद से स्कूल में आलमारी व आफिस चेयर मिलाः रौशनी*

चित्र
राजनांदगांव -{दीपक वैष्णव}- विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के पूर्व माध्यमिक शाला भोथीपार खुर्द नया पारा में जनपद सदस्य रौशनी वैष्णव द्वारा 10000 रूपए पंद्रहवें वित्त मद से स्कूल में गोदरेज आलमारी व आफिस चेयर दिलवाया। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र वैष्णव, जनपद सदस्य श्रीमती रौशनी वैष्णव, सरपंच दिव्या हिरवानी, सरपंच प्रतिनिधि केशव हिरवानी, वरिष्ठ नागरिक गोपाल प्रसाद साहू, स्कूल के प्रधानपाठक बाबूलाल साहू, शिक्षिका श्रीमती आशा मेश्राम, लक्ष्मी वासनिक, शिक्षक कोमल कुमार साहू, विष्णुराम तिसदा, श्रीमती बेबीलता सिमनकर, हिना साहू मौजूद रही। जनपद सदस्य श्रीमती रौशनी वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आयी है तब विकास की अविरल धारा बह रही है वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा मिले इस पर विशेष ध्यान दे रही है। वहीं स्कूल के उन्नयन के लिए काफी लगाव है जिसके चलते आज इस स्कूल में पंद्रहवें वित्त मद से आलमारी व आफिस चेयर मिला जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्

**पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध खुद को आग लगाने से झुलसी राजनांदगांव की महिला ने मांगी जनता कांग्रेस जोगी राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शमसुल आलम से मदद जिस पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम एवम अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध वर्मा पहुंचे सेक्टर 9 अस्पताल** 🔥

चित्र
विगत दिनों राजनांदगांव में पीएम आवास नहीं मिलने के कारण महिला द्वारा अपने आप को जलाने का प्रयास करने से बुरी तरह झुलसी महिला ने कल रात जनता कांग्रेस जोगी राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम से फोन के माध्यम से संपर्क कर अपनी सुरक्षा और मदद के लिए गुहार लगाई, जिस पर आज दिनांक 06.01.2023 को राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम एवं भिलाई जोगी कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध वर्मा के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस पदाधिकारियों ने सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला यास्मीन बेगम, सेक्टर 9 सीएमओ प्रमोद विनायक एवं डॉक्टर अनिरुद्ध मेने से चर्चा की। चर्चा के दौरान महिला ने बताया कि कल रात उसे अपनी जान का खतरा होने का अंदेशा होने पर उसने जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमशुल आलम से संपर्क किया था। जोगी जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने बताया की उन्होंने महिला की सेहत के संबंध में पीड़ित महिला के डॉक्टर एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की है, जिन्होंने बताया की महिला को कल महसूस होने वाला खतरा उसकी चिकित्सा का एक हिस्सा था। मुलाकात के दौरान पीड़ित महिला द्वारा सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज ठीक से किए ज

*BTI डोंगरगांव में मना वार्षिकोत्सव* *रंगारंग कार्यक्रम एवं खेल के साथ हुआ समापन*

चित्र
डोंगरगांव -  नगर में संचालित शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था डोंगरगांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी त्रि दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव का आयोजन दिनांक 2/01/2023से 4/04/2023तक आयोजन रखा गया था।4 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से वार्षिकोत्सव का समापन का कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सहायक संचालक श्री आदित्य खरे, डीएमसी श्री सतीश व्यैहारे जी, साथ ही साथ अतिथि के रुप में कृषि विभाग समिति के अध्यक्ष मुरलीधर पंजवानी, विशेस अतिथि के रुप में कृषि विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री संदीप रत्नाकर जी, सदस्य गण मनीष साहू, अशोक मालेकर श्रुति शुक्ला उपस्थित थे। इस दौरान साथ ही संस्था के प्राचार्य आर आर देश लहरे सर, आर के ठाकुर सर, वरिष्ठ व्याख्याता श्री पोषण साहू सर,श्री डीके जैन सर, क्रीड़ा प्रभारी (व्याख्याता) एन आर लेंझारे सर,   श्रीमति सुजाता बोरकर मैडम , कला एवं संस्कृति प्रभारी दूबे मैडम, , सुंदर लाल शर्मा समस्त स्टाफ एवम समस्त बीटीआई स्टाफ छात्र छात्राध्यापक एवं अध्यापिकाएं सभी कार्यक्रम में उपस्

*भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन सिर्फ ढकोसला,चार साल खुशहाल से बौखलाई भाजपा* *- ललित मंडावी* *प्रदेश महासचिव-कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड छत्तीसगढ़ (प्रभारी-बस्तर संभाग)*

चित्र
डोंगरगांव- प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ललित मंडावी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 आवासों के लक्ष्य को वापस लेने के कदम को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया है। गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस वर्ष 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ को लिखे एक पत्र में कहा है कि राज्य को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 घरों के लक्ष्य को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है ललित मंडावी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत राज्य को आवंटित लक्ष्य को वापस लेने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि केंद्र सरकार राज्य के  केंद्रीय उत्पाद शुल्क का 25हजार करोड़  रुपये अभी तक नहीं दिया है। । एक तरफ केंद्र सरकार राशि नहीं दे रही है, दूसरी तरफ आरोप लगाती है कि प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के लक्ष्य को पूरा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना  के आवंटन में छत्तीसगढ़ के

हमारे सरकार को….लाखों दिलो की दुआ मिलती है

चित्र
मात्र 26 वर्ष की आयु और ज्ञान इतना कि बड़े बड़े सन्त भी बैठकर कथा सुनते हैं, आकर्षण ऐसा की कई गोपियों को दीवाना कर दिया है,, मर्यादा इतनी की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु ।।श्रीराम।। की छवि नजर आती है, तेज इतना कि बालाजी की आभा दिखलाई देती है….. दानी इतने की जो भक्त मांगते हैं कभी मना नही करते,परोपकारी इतने की सनातनी धर्म,,मानव कल्याण हेतु क्या क्या किया जाए इन्ही कार्यों की योजनाओँ में दिन रात लगे रहते हैं,, पिता बनकर अनाथ कन्याओ का कन्यादान करते हैं,  भूखों को अन्नपूर्णा भंडारे में भोजन करवाते हैं,सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु एवम राम नाम की अलख जगाने हेतु….भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु, हम सब एक है, को चरितार्थ करते हुए विश्व के कोने कोने में भ्रमण करते हैं….. चाहे गौमाता की रक्षा की बात हो या वृक्षारोपण का कार्य हो ,चाहे हवन हो या यज्ञ कार्य हो,वृद्धाश्रम, गुरुकुल आदि…वो सभी कार्य ,,जो हमारे देशहित  ,मानवहित ,प्रकृतिहित ,धर्महित ,पशुहित में ,समाजहित में  ,वृद्धाश्रम, गुरुकुल,दान, आदि सभी कार्यो में हमेशा चाहे दिन हो या रात लगे रहते हैं ऐसे प्रिय है हमारे बागेश्वर धाम सरकार…

*डोंगरगढ़-डोंगरगांव में पार्षद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किए प्रभारी नियुक्त*

चित्र
*नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्ड क्र 6 एवं नगर पंचायत डोंगरगांव के वार्ड क्र 1 के पार्षद पद के उपचुनाव में विजय श्री प्राप्त करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है।* *जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ एवं नगर पंचायत डोंगरगांव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्रदेश महामंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी माननीय अरुण सिंह सिसोदिया के संज्ञान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर सिंह बघेल ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गोमास्ता एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू से रायशुमारी एवं सहमति के पश्चात डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद हेतु जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव को एवं डोंगरगांव नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के सं. महामंत्री नरेश शुक्ला को वार्ड प्रभारी नियुक्त किए हैं यादव एवं शुक्ला को जिम्मेदारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने प्रभार वार्डों में कांग्रेस जनों एवं आम जनता से समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित कर कांग्रेस सरकार की रीति नीति औ

राजनांदगांव ब्रेकिंग : लखोली में एक महिला ने की आत्मदाह की कोशिश…

चित्र
राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्र में एक महिला के द्वारा आत्मदाह किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला प्रधानमंत्री आवास योजना से बने मकान आवंटन की मांग कर रही थी।

मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेें निर्मित आवासों से अवैध कब्जाधारी हटाये जायेगे

चित्र
*राजनांदगांव।* प्रधानमंत्री आवास योजना मेें मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेे बहुमंजिला आवास का निर्माण किया गया है, जहॉ शहर के चिन्हांकित झुग्गी क्षेत्रों में निवारत परिवारों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया है। योजना के संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत खुद के आवास का सपना साकार करने पात्र हितग्राहियों के लिये निगम सीमाक्षेत्र में आवास का निर्माण किया गया है। योजना के तहत लखोली में निर्मित आवासों में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से हितग्राहियों को आबंटित आवासों में कब्जा किया गया है। उक्त कब्जाधारियों को पूर्व में आवास रिक्त करने नोटिस जारी किया गया है एवं समक्ष में जाकर खाली करने कहा गया है। आवास रिक्त नहीं करने पर 28 दिसम्बर 2022 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे अवैध कब्जाधारियों से कब्जा रिक्त कराकर ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हे नगर निगम द्वारा नियमानुसार आबंटित किया गया है, जिन्हें कब्जा दिया जायेगा। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा है कि डबरीपारा, मठपारा तालाब आदि स्थानों में निवासरत परिवार के हितग्राही अपने आब

छत्तीसगढ़ के परम संत ब्रह्मलीन श्री राज योगी बाबा की जामडी पाटेश्वर धाम में समाधि मंदिर निर्माण कार्य में किसी प्रकार का सरकार विघ्न ना डालें -- ** जगतगुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी **

चित्र
आज वनांचल क्षेत्र कुई कुकदुर जिला कवर्धा में श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी के आमंत्रण पर ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का आगमन हुआ भव्य बाइक रैली के द्वारा युवाओं ने धर्म के जयघोष के साथ महाराज श्री को नगर प्रवेश करवाया इसके पश्चात रथ यात्रा और पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के माताओं  के कलश यात्रा के साथ जगतगुरु शंकराचार्य जी का भव्य स्वागत किया यज्ञ स्थल की सुंदरता और पवित्रता देखकर जगतगुरु शंकराचार्य जी भाव विभोर हो उठे और उन्होंने संत श्री राम बालक दास जी और कुई कुकदर क्षेत्र के आयोजक समिति की भूमि भूमि प्रशंसा कर आशीर्वाद दिया  इस अवसर में श्री जामडी पाटेश्वर सेवा संस्थान के संचालक श्री राम बालक दास जी ने जगत गुरु शंकराचार्य जी को एक आवेदन पत्र सौंपा जिसमें फॉरेस्ट विभाग के द्वारा श्री जामडी पाटेश्वर धाम में ब्रह्मलीन श्री राज योगी बाबा जी के समाधि निर्माण को रोकने का नोटिस दिया गया है उसकी कॉपी संलग्न थी इस पत्र को पढ़कर जगतगुरु शंकराचार्य जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का वन विभाग सतर्

वैष्णव महासभा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यंत्री को दिया न्यौता……पढ़े पूरी खबर…

चित्र
सारंगढ़ बिलाईगढ़ वैष्णव महासभा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यंत्री को दिया “न्यौता”… वैष्णव समाजिक भवन एवं धर्मशाला हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया जमीन देने की घोषणा सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल 20 एवं 21 दिसंबर ना प्रदेश व्यापी भेंट – मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसिवां एवं बिलाईगढ़ दौरे पर थे। जहाँ दिनांक 20-12-2022 को प्रोटोकॉल के अनुसार शाम 06 से 08 बजे तक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात हेतु रखा गया था, जिसमे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के विशेष अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा के प्रतिनिधि मंडल के रूप मे प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्री विश्वनाथ कुमार बैरागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री लखन दास महासभा,बिलाईगढ़ अध्यक्ष श्री जितेंद्र वैष्णव,  बिलाईगढ़ सचिव श्री देवदास वैष्णव ने प्रदेश के मुखिया से सामाजिक वार्ता एवं भेंट मुलाक़ात की। प्रदेश स्तरीय वैष्णव अधिवेशन सारंगढ़ मे वैष्णव समाज करेगा मुख्यमंत्री का सम्मान – प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं जिल

लापता विवाहिता का शव शिवनाथ नदी में मिला…

चित्र
राजनांदगांव, अपने घर से चार दिन पूर्व लापता विवाहिता का शव आज भरेगांव पुलिया के समीप तैरता पाया गया। महिला की मौत सामान्य रूप से फिर या कारण कुछ और हैं, इस बात का खुलासा होना शेष है। सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी आलोक साहू ने बताया कि चौकी में 16 दिसंबर को उमेश कमार साहू पिता गोपीराम साहू (34) निवासी पार्रीखुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पत्नी श्रीमती मोतिम बाई साहू (26) अचानक चार दिन पूर्व से घर से कहीं चली गयी है। महिला का कद 5 फीट, चेहरा गोल, रंग गोरा, बाल काला, सामान्य शरीर, नीले रंग की साड़ी ब्लाऊज, नाक में सोने की फुल्ली, कान में सोने का खिनवा पहनी है। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान करायी।

अधिकारीगण अपनी जवाबदेही को समझें, जनता के समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें- कलेक्टर…

चित्र
जनचौपाल में 38 नागरिकों ने दिए आवेदन राजनांदगांव 20 दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जन चौपाल कार्यक्रम में आमजनों से संबंधित समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारीगण अपनी जवाबदेही को समझें। जनता से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने कहा कि आम जनता से संबंधित समस्याओं का निराकरण समय पर हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आम जनों की समस्याओं का समय पर निराकरण करना प्राथमिकता में शामिल होनी चाहिए। आज जन चौपाल कार्यक्रम में 38 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में प्रधान आरक्षक की आकस्मिक मौत…

चित्र
रायगढ़। आज दिनांक 20.12.2022 को पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 208 सागर सिंह सिदार (61 साल) अपनी ड्यूटी पश्चात अपने निजी कार्य से छाल/खरसिया गए हुए थे, जहां से वापस लौटते समय शाम करीब 07.00 बजे रायगढ़-खरसिया एनएच में नवापारा-लोढाझर के बीच प्रधान आरक्षक की सुपर स्पलेंडर और वर्ना कार क्रमांक JH 03-V-4420 के साथ भिड़ंत हो गई । कार का चालक सड़क किनारे अपनी वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया । दुर्घटना की सूचना डायल 112 को प्राप्त होने पर तत्काल थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग को सूचित कर मौके पर पहुंची । डायल 112 आहत को वाहन में बिठाकर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रवाना हुई, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर द्वारा आहत सागर सिंह सिदार को मृत बताया गया । थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग सड़क किनारे लॉक वर्ना कार को खींचते (टोचन) के जरिए थाना लाया गया है । घटना पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जा रही है । प्रधान आरक्षक सागर सिंह सिदार पुलिस लाइन में पदस्थ थे जिनकी वर्तमान में अवैध धान रोकने रेंगालपाली बेरियर में ड्यूटी लगाई गई थी । स्वर्गीय प्रधान सागर सिंह सिदार ग्राम बोजिया, थाना छाल के निवासी

*धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन... मक्काटोला चलो ..मक्काटोला चलो

चित्र
*धरना प्रदर्शन धरना प्रदर्शन... मक्काटोला चलो ..मक्काटोला चलो  दिनांक- 22/12/2022 दिन - गुरुवार, सुबह -11.00 बजे से ,  मनरेगा मजदूरों के लंबित मजदूरी के लिए धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम ।                       ... 🙏अपील🙏... .  मैं हेमलाल वर्मा डोंगरगढ़ ब्लाक के सभी सरपंच,पंचगण , ग्राम प्रमुख, ग्राम पटेल एवं मनरेगा मजदूरों से अपील करता हूं कि अप्रैल,मई एवं जून 2022 में पंचायतों के मनरेगा में मजदूरी करने वाले लाखों मजदूरों का मजदूरी भुगतान 84 पंचायतों का राशि 01 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान पिछले आठ महिने से लंबित है, जबकि मनरेगा के मजदूरों को उनका मजदूरी भुगतान एक महिने के अंदर करने का नियम है ऐसा नहीं करने पर 0.05%ब्याज दर से प्रतिदिन ब्याज देने का नियम है लेकिन अधिकारी -कर्मचारी एवं राज्य सरकार के लापरवाही से लाखों मजदूरों के मेहनत का पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है। इसके लिए सत्ता सरकार के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौन है इसलिए आप सभी को अपने अधिकार के लिए खुद लड़ना होगा। अधिकारी और नेता AC आफिस और AC कार में घुमते है काम करते हैं लेकिन आप सभी मजदूर गर्मी के दिनों में 4

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर हुआ भव्य आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम……

चित्र
  जिला मोहला-मानपुर-[दीपक वैष्णव ] - अंबागढ़ चौकी के ब्लाक मानपुर के अंतिम छोर में बसे धुर वनांचल क्षेत्र ग्राम दुलकी ग्राम पंचायत कमकासुर में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग भिलाई स्पात संयत्र के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर में आदिवासी सांस्कृतिक समारोह का वृहद आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के महत्वपूर्ण सामाजिक प्रतिनिधिगण ने शिरकत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कुमार दुग्गा संरक्षक, मोहन हिडको संरक्षक, नरेंद्र नेताम अध्यक्ष, पुर्णान्द नेताम पुर्व सचिव सम्भाग गोंड समाज, तुलसी मरकाम कोषाध्यक्ष, कुमार कोरेटी सचिव, गोविंद साय वालको संभाग सदस्य, सुरजू टेकाम उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छग प्रदेश, दिनेश उसेंडी अध्यक्ष मानपुर, गोविंद धुर्वे उपाध्यक्ष, राम जी तुलावी युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सुरजु टेकाम ने आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार एवम उसके क्रियान्वयन पर अपने विचार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने समाज के युवाओं के बीच वैचारिक गोष्ठी रखने का आग्रह किया जिससे युवाओं में समाज के प्रति आस्था रहे

मंत्री सिंहदेव बोले- चुनाव के पहले लूंगा अपने भविष्य का फैसला

चित्र
रायपुर. मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान से सियासी पारा चढ़ने लगा है. टीएस सिंहदेव ने कहा था कि, चुनाव के पहले मुझे अपने भविष्य को लेकर कोई ना कोई फैसला लेना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि, मैं कार्यकर्ताओं से बात करके ही कुछ फैसला लूंगा. इस बयान के बाद सीएम बघेल का भी बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने कहा है कि, उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वहीं इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर तंज कसा है. मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा भविष्य में चुनाव को लेकर फैसला लेने के बयान पर सीएम बघेल ने कहा, कोई गलत बयान नहीं है सबको अपने भविष्य का फैसला लेने का अधिकार है. हम भी चुनाव लड़ने से पहले कार्यकर्ताओं से बात करके फैसला लेते‌ हैं. उनके बयान को कुछ लोग गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. टी एस सिंहदेव के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसते हुए कहा, टी एस सिंहदेव ने व्यथित होकर सरकार के खिलाफ बयान दिया. ये इस बात का संकेत है कि, छत्तीसगढ़ में एकला चलो की नीति चल रही है. सरकार में कोई टीम वर्क नहीं है. इससे पहले भी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कामकाज की आलोचना की.

गुरु घासीदास बाबा के जयंती -ग्राम आलीखुटा

चित्र
गुरु घासीदास बाबा के जयंती के अवसर पर ग्राम आलीखुटा  में नव युवा सतनाम समिति  एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा आयोजित शोभायात्रा में योगेंद्र दास वैष्णव महामंत्री जिला किसान कांग्रेस अंगेशवर देशमुख जिला पंचायत सदस्य अजय मारकंडे उपाध्यक्ष कृषि मंडी राजनांदगांव रोशनी वैष्णव क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजेंद्र साहू सरपंच जितेन्द्र साहु उपसरपंच बबलु सेन   कविता साहू सामाजिक बंधु एवं ग्राम वासी उपस्थिति में बाबा गुरु घासीदास जी का  संदेश लेकर शोभायात्रा में गली मोहल्ले में निकाला गया

सेवानिवृत्त होने पर रामेश्वर साहू को कर्मचारियों ने दी विदाई

चित्र
   राजनांदगांव -{ दीपक वैष्णव  }--- समीपस्थल  भोथीपार खुर्द में स्थित राजाराम मेड प्रोडक्ट  कर्मचारी रामेश्वर साहू 38 वर्ष से सेवा देने के बाद आज उनका विदाई समारोह में फूल माला तिलक लगाकर एवं श्रीफल साल से सम्मान कर  किया गया रामेश्वर साहू सरल स्वभाव के व्यक्ति थे उनके गृह ग्राम रीवागहन मे  परिवारों ग्राम वासियों द्वारा गाड़ी बैल को सजाकर सभी कर्मचारियों का स्वागत किया गया छत्तीसगढ़ी बाजा के साथ घर तक पहुंचाया गया घर में सत्यनारायण पूजा किया गया तथा रामायण का आयोजन किया गया योगेंद्र दास वैष्णव महामंत्री  जिला किसान कांग्रेस राजनांदगांव ने बताया कि रामेश्वर साहू एक गरीबी को देखते हुए राजाराम  में नौकरी करते हुए अपने 2 पुत्र को फौजी 1 पुत्र को बिजली विभाग में तथा पुत्री को बैंक सखी बनाया है ऐसे मजदूर साथी रामेश्वर साहू को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी मजदूर साथियों से कहा रामेश्वर साहु जी जैसे शिक्षा अपने पुत्र पुत्री दे विदाई समारोह में इंचार्ज पीलु साहु योगेश साहु राजेंद्र कुमार साहु तेज राम पटेल धनेशवर साहु लिखने देवांगन मेघनाथ साहु कोमन निषाद रिखी साहु तुका साहु शंकर यादव रविशं

गांव में ग्राम पटेल की दबंगई : पीढ़ियों से रह रहे परिवारों को घर से किया बेदखल

चित्र
गरियाबंद.-- झाखरपारा पंचायत के आश्रित ग्राम केंदुबंद में ग्राम पटेल की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि ग्राम पटेल नियक राम कई पीढ़ियों से घर बनाकर रह रहे परिवारों को घर से बेदखल करने तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. पीड़ित परिवार ने थाना, तहसील व एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अफसरों को आप बीती सुनाकर मदद की गुहार लगाई. एक परिवार ने घर के दरवाजे पर दीवार खड़ा करने पर 8 माह का गर्भ लिए महिला समेत परिवार ने ओडिशा में शरण लिया है. पीड़ित परिवार के अनिरुद्ध यादव,लखिधर यादव, जीड़ो राम यादव जयलाल यादव, हरलाल समेत 20 से भी ज्यादा ग्रामीणों ने अफसरों को बताया कि केंदुबंद में अभी उनका घर जहां बना है वो बाप दादा के जमाने से बना हुआ है, लेकिन कुछ दिन पहले ग्राम पटेल जमीन का सीमांकन कर सभी के बसाहट इलाके को अपने हक में निकलवा लिया है.इसके बाद घर खाली करने दबाव बना रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कभी थाने में जाकर गाली गलौच की झूठी रिपोर्ट लिखवा रहा तो कभी गलियों व घर के मुख्य द्वार पर दीवार खड़ा कर रहा है. इस मामले में ग्राम सरपंच सनत मांझी ने भी 16 दिसंबर को तहसीलदार के नाम पत्र लिख पटेल को नि

यह पहली सरकार है जिसने संस्कृति को सहेजा, गौठान और हमारी परंपरा का गौरव लौटाया : मदन साहू

चित्र
यह पहली सरकार है जिसने संस्कृति को सहेजा, गौठान और हमारी परंपरा का गौरव लौटाया : मदन साहू राजनांदगांव।[दीपक वैष्णव] डोंगरगांव तहसील के ग्राम तुमड़ीबोड़ स्थित धान संग्रहण केंद्र में बीते दिनों हर्षोल्लास से छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने यहां हितग्राहियों किसानों को जैविक खाद बीज का वितरण किया। इसके साथ ही स्वेच्छानुदान राशि के चेक का वितरण भी उनके द्वारा किया गया। इस अवसर पर मदन साहू ने कहा कि, धान का कटोरा कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को न्याय और उपज का सही दाम हासिल हो सका है। यह पहली सरकार है जिसने हमारी संस्कृति को बढ़ावा दिया। आज हर बड़ी योजनाओं का शुभारंभ पवित्र और देवस्थल गौठान से किया जा रहा है। श्रमिक दिवस पर बोरे-बासी का मान पूरे देश में बढ़ाकर हमारी परंपरा को सम्मानित किया गया। असल में इन फैसलों ने छत्तीसगढ़ का गौरव लौटाया है। आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों व समिति सदस्यों ने अतिथियों का मंच पर स्वागत किया। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की उपासना की गई। यहां

मकान मालिक के साथ थे पत्नी के अवैध संबंध, पति को लगी भनक, फिर एक दिन…

चित्र
औरैया. बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी एक युवक ने शुक्रवार को पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर दिल्ली स्थित किराए के घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक दिल्ली में रहकर पुताई का काम करता था.घटना के समय बच्चे स्कूल गए थे और पत्नी नौकरी पर गई थी. दोपहर में पुत्र कृष्णा व आशीष स्कूल से घर पहुंचे, तो पिता को फंदे पर लटका देखा. बच्चों ने अपनी मां को फोन से जानकारी दी. पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव रुरुगंज के गांव चंदैया स्थित घर पहुंचा. परिजनों ने मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बीच अवैध संबंध को आत्महत्या की वजह बताया है. शनिवार को शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. रुरुगंज क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी नरेश उर्फ नक्शेबाज (32) पुत्र शिवनाथ सिंह की शादी 13 वर्ष पूर्व चौकी क्षेत्र के ही गांव देवराव निवासी महिला के साथ हुई थी. कुछ साल पहले नरेश अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली के आनंद बिहार के मौजपुर क्षेत्र में रहने लगा. युवक पुताई का

बिलासपुर में हुई बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड का हुआ बड़ा खुलासा, परिवार वाले ही निकले हत्यारे, जानिए पूरा मामला…

चित्र
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्या कांड केस में बड़ा खुलासा हुआ है। बिलासपुर के हिस्ट्रीशीटर पूर्व कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या की साजिश के पीछे मास्टर माइंड और कोई नहीं बल्कि उसका पिता जयनारायण त्रिपाठी, भाई कपिल त्रिपाठी और उसकी पत्नी सुतित्रा त्रिपाठी है। इन तीनों के अलावा पुलिस ने 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसकी हत्या के लिए पिता और भाई ने मिलकर उत्तरप्रदेश के पांच शूटरों को 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से 1 नग कट्टा, 21 राउंड गोली जब्त की गई है। बिलासपुर SSP IPS पारुल माथुर ने रविवार की रात इस मामले का मीडिया के सामने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले बिलासपुर के सकरी संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद से पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि संपत्ति का झगड़ा और रिश्तेदार महिला से अवैध सबंध ही इस हत्याकांड का वजह बना। गौरतलब है की 14 दिसंबर को दिनदहाड़े संजू त्रिपाठी की शूटरों ने गोली मारकर की हत्या कर दी थी। सकरी-तुर्काडीह बायपास चौक पर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया

बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है भूपेश सरकारः वैष्णव

चित्र
बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है भूपेश सरकारः वैष्णव प्राथमिक शाला में स्मार्ट टीवी का हुआ लोकार्पण राजनांदगांव। ग्राम रानीतराई के प्राथमिक शाला में विगत दिनों बाल मेला तथा शिक्षा अंगना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान कांग्रेस राजनांदगांव महामंत्री योगेन्द्र दाऊ वैष्णव ने किया। समारोह में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 15वें वित्त मद से जनपद द्वारा प्राथमिक शाला रानीतराई में स्मार्ट टीवी का लोकार्पण किया गया।  मुख्य अतिथि के आसंदी से पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान कांग्रेस राजनांदगांव महामंत्री योगेन्द्र दाऊ वैष्णव ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब विकास की अविरल धारा बह रही है। वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता शिक्षा मिले इस ओर कदम बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश मंे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शुरूआत की। जिसका प्रतिफल आज हर कोई अपने बच्चों को आत्मानंद स्कूल में पढ़ाने चाहते है। इस अवसर

आसरा में श्रीमत भागवत पुराण कथा का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक - कथा व्यास - पं.मनोज पुष्प महाराज जी के द्रारा

चित्र
आसरा में श्रीमत भागवत कथा का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक   आसरा में श्रीमत भागवत कथा का आयोजन होगा आयोजक श्री लखन लाल साहू आसरा वाले होंगे मुख्य यजमान एवं उनके बड़े भाई धर्मेंद्र साहू एवं सभी परिवार वाले के सहयोग से हो रहा हे दिनांक 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्थान आसरा बस स्टैंड स्कूल ग्राउंड पंडित मनोज पुष्प महाराज के मुखारविंद से होगा श्रीमत भागवत महा पुराण का कथा प्रारंभ 22 दिसंबर को 4 बजे शाम निकले गा कलश यात्रा जो की निज निवास से निकल कर महामाई मंदिर होते हुए शीतला मंदिर से दुर्गा मंदिर से होकर कथा स्थल पर पहुंच कर पूजन प्रारंभ एवं कथा का अमृत वर्षा होगा । प्रतिदिन प्रवचन का समय 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा । http://1stkhabar.in/archives/719/23/

गरीबो का आशियाना छीन रही है राज्य की कांग्रेस सरकार – कैलाश शर्मा

चित्र
प्रधानमंत्री आवास के लिए राशि जारी करे राज्य सरकार मोहला, मानपुर अं चौकी । दीपक वैष्णव । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के राशि आंबटन नही करने के कारण पक्का मकान मिलने का सपना सजाए बैठे गरीबी तबके के लोगों को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। उनका पक्का मकान का सपना अधूरा है। छत्तीसगढ़ सरकार अभी भी इस योजना को लेकर गरीबो का हक मार रही है, जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ के गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है , प्रदेश में इस योजना के तहत लाखों मकान बनने है। कैलाश शर्मा ने V CAN न्यूज से कहा कि गरीबो को आवास नही मिलने से लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड के मौसम में खुले आसमान में रहने को मजबूर होना पड़ा है । राशि मिलने की राह तकते इन लोगों की समस्याओं को राज्य सरकार ने अनदेखा कर दिया है। लिहाजा इस योजना के तहत मिलने वाली पक्के मकान की उम्मीद पूरा होने का लोग इंतजार कर रहे हैं, की कब उनका पक्का मकान का सपना पूरा होगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा ने

पैरादान करने वाला किसानों का सम्मान - योगेंद्र दास वैष्णव

चित्र
पैरादान करने वाला किसानों का सम्मान - योगेंद्र दास वैष्णव  राजनांदगांव राजनांदगांव छत्तीसगढ़ शासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस गाम आलीखुटा के गौठान के मुख्य अतिथि योगेंद्र दास वैष्णव महामंत्री जिला किसान कांग्रेस राजनांदगांव अध्यक्षता डॉ राजेंद्र कुमार साहू सरपंच रानीतराई विशेष अतिथि चैन साहू वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश साहू अध्यक्ष ब्लॉक किसान कांग्रेश राजनांदगांव संध्या दामले पशु चिकित्सा शेखर नागवंशी बीपीएम घुमका हेमंत ठाकुर ए पी एसके अतिथि में छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री का उद्बोधन समस्त ग्राम वासियों को टीवी के माध्यम से सुनाए गया तत्पश्चात योगेंद्र दास वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी 4 वर्ष सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़ के योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिसमें 2 वर्ष पुराना कोरोना काल में बीत गया उनके बाद खासकर छत्तीसगढ़ शासन ने किसान ग्रामीण लोगों के लिए जनहित कार्य कर रहा है वर्तमान में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में गौठानो का निर्माण एवं पशु संवर्धन का कार्य

ग्राम मानिकपुर में मनाया गया गौरव दिवस -प्रभा साहू

चित्र
ग्राम मानिकपुर में मनाया गया गौरव दिवस - प्रभा साहू  जिला पंचायत सदस्य  प्रभा साहू  आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर मान्य मुख्यमंत्री जी के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपने क्षेत्र के लोगों के बीच रखा और छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए गौरव दिवस मनाया गया

निर्णय लेने में कठिनाई देता है चंद्रमा, शिवमंत्र के जाप से करें दूर …

चित्र
निर्णय लेने में कठिनाई देता है चंद्रमा, शिवमंत्र के जाप से करें दूर सफल और असफल लोगों के बीच जो मुख्य अंतर होता है उनमें से एक होता है. सही निर्णय लिया जाये और सही समय पर लेने का आपका निर्णय ही आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है. क्या आप को निर्णय लेने में कठिनाई होती है? मेरे विचार में यह एक मानसिक दुर्बलता है. कईं लोगों की धारणा है कि आप एक निर्णय को लेने में जितना अधिक समय लेते हैं निर्णय उतना ही बेहतर होता है. जीवन के हर कदम पर हमे एक निर्णय का चुनाव करना पड़ता है. हर पल कोई ना कोई निर्णय लेना ही होता है यहाँ तक की आज हमें क्या खाना है, क्या पहनना है, क्या करना है, किससे मिलाना है, कहाँ और क्यों जाना है? इस तरह के सवालों का सामना रोज होता है. इन सवालों का उत्तर ही निर्णय है. ये सवाल तो रोजमर्रा की जिंदगी के है. परन्तु कुछ निर्णय पुरे जीवन को प्रभावित क सफल और असफल लोगों के बीच जो मुख्य अंतर होता है उनमें से एक होता है. सही निर्णय लिया जाये और सही समय पर लेने का आपका निर्णय ही आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है. क्या आप को निर्णय लेने में कठिनाई होती है? मेरे विचार में यह एक मानसि

हादस इतना जबरदस्त कि दो युवकों की आँन द स्पाट मौत : स्कूटी में सवार दोनों युवक एक ही गांव के निवासी.

चित्र
राजनांदगांव ! 1st khabar -  दिनों दिन हो रहे सड़क हादसे से लोगों की लगातार जान जा रही है. वहीं प्रशासन सड़क हादसे को रोकने कोई नया पहल नही कर पा रहे है. नेशनल हाइवे सहित संकरा रोड मे भी फर्राटेदार गाडियां दौड़ रही है. जिससे हादसा होने की संभावनाएं ज्यादा बनी हुई है. अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. थाना से मिली जानकारी के अनुसार चिल्हाटी मुख्य मार्ग कृषि महाविद्यालय के समीप 3 बजे के आसपास चिल्हाटी की ओर से आ रही बोलोरो वाहन क्रमांक CG 13 C 2681 ने अंबागढ़ चौकी की ओर से जा रही स्कूटी वाहन क्रमांक CG08 AQ 6443  ने गाड़ी में सवार दुष्यंत कुमार नेताम पिता बालक राम उम्र 24 वर्ष भड़सेना निवासी और संजय मंडावी पिता स्व.मनाराम मंडावी उम्र 23 वर्ष भड़सेना निवासी को सामने से जोरदार ठोकर मारी. जिससे दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही बताया गया कि चार पहिया वाहन में संत महात्मा बैठे हुए थे ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई. अंबागढ़ चौकी पुलिस ने दोनों युवकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

इस तुलसी को घर में लगाना है वर्जित, लाती है भयंकर मुसीबत; तुरंत याद कर लीजिए ये नाम

चित्र
तुलसी का पौधा   घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू  धर्म की मान्यता के अनुसार, तुलसी का पौधा घर में होने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं. माना जाता है कि अगर तुलसी के पौधे पर हर दिन जल चढ़ाया जाए और उसके पास दीपक जलाया जाए तो धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. लेकिन एक ऐसी भी तुलसी है जिसको घर में लगाना बेहद अशुभ है. इसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक समझा जाता है. इसको गलती से भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिए. आइए तुलसी के इस प्रकार के बारे में जानते हैं. आपने रामा और श्यामा तुलसी के बारे में जरूर सुना होगा. इसके अलावा एक और तुलसी होती है, जिसका नाम वन तुलसी होती है. हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक, वन तुलसी को घर में लगाना वर्जित है. वन तुलसी को घर में लगाते हैं तो तमाम तरह की परेशानियां हो सकती हैं. घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. वन तुलसी क्यों नहीं लगाएं? कहा जाता है कि जो भी अपने घर में वन तुलसी लगाता है, उसके घर में पारिवारिक कलह हो जाती है. परिवार के लोगों के बीच में मनमुटाव जैसी स्थिति पैदा हो जाती है. इसके अलावा अन्य प्रकार की परेशानि

पत्नी से प्रताड़ित पति पहुंचा कोर्ट, मायके वालों और पत्नी के दो ब्वॉयफ्रेंड को नोटिस जारी, पति ने मांगा 36 लाख का मुआवजा

पत्नी से प्रताड़ित पति पहुंचा कोर्ट, मायके वालों और पत्नी के दो ब्वॉयफ्रेंड को नोटिस जारी, पति ने मांगा 36 लाख का मुआवजा

पत्नी से प्रताड़ित पति पहुंचा कोर्ट, मायके वालों और पत्नी के दो ब्वॉयफ्रेंड को नोटिस जारी, पति ने मांगा 36 लाख का मुआवजा

चित्र
पत्नी की प्रताड़ना को लेकर अक्सर आपने कई जोक्स और मीम्स देखे होंगे. लेकिन ऐसा दूसरी बार और राजधानी में पहली बार हुआ है जब पत्नी की प्रताड़ना पर कोर्ट ने उसके परिवार वाले और दो ब्वॉयफ्रेंड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पूरा मामला देश की राजधानी दिल्ली का है. जिसमें कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शहजादी हालिमा सादिया ये नोटिस जारी किया है. इस मामले में पीड़ित पति ने पत्नी से 36 लाख का मुआवजा भी मांगा है. वैसे तो घरेलू हिंसा रोकथाम अधिनियम (डीवी एक्ट) 2005 के तहत महिलाओं को संरक्षण प्राप्त है. लेकिन इस मामले में पत्नी की प्रताड़ना पर पति कोर्ट पहुंचा, जिसके बाद मायके वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. अदालत ने 3 फरवरी, 2023 को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. साथ ही अदालत ने प्रोटेक्शन अधिकारी को भी नोटिस जारी कर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. अदालत ने नोटिस जारी करने से पहले, शिकायतकर्ता व्यक्ति के वकील से कहा कि घरेलू हिंसा रोकथाम अधिनियम-2005 के तहत सिर्फ महिलाओं को संरक्षण प्राप्त है, ऐसे में उनके मुवक्किल को इस कानून के तहत कैसे राहत मिलेग

सरेआम ढिशुम-ढिशुमः सड़क किनारे 3 लड़कियों ने एक लड़की का बाल खींचकर जमकर पीटा, देखें पिटाई का वीडियो

चित्र
अम्बिकापुर के देवीगंज रोड़ पर लड़कियों के बीच जमकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि, 3 लड़कियां एक लड़की के बाल खींचकर रोड किनारे लेटाकर जमकर पिटाई कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, मारपीट करने मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना अंतर्गत का है. जहां मोबाइल चोरी के शक में तीन लड़कियों ने अपनी ही दोस्त की जमकर पिटाई कर दी. लोगों के बीच-बचाव और पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. फिलहाल मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

बंद फैक्ट्री में पुलिस को मिला जर्दा-गुटखा का भंडार, छापेमारी में 82 लाख का सामान जब्त

चित्र
बंद फैक्ट्री में पुलिस को मिला जर्दा-गुटखा का भंडार, छापेमारी में 82 लाख का सामान जब्त   राजनांदगांव। 1st khanar News: नशा उन्मूलन और अवैध गतिविधियों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई कोपेडीह मार्ग में पुलिया के पास एक बंद फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस को जर्दा गुटखा का खजाना मिला है। करीब 82 लाख 14 हजार 819 रुपये की सामग्री यहां से पुलिस ने बरामद की है। बंद फैक्ट्री के भीतर रात में जर्दा गुटखा बनाने का काम होता था। इसकी सूचना मिलते ही सीएसपी अमित पटेल के साथ सोमनी, कोतवाली, लालबाग और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने राजस्थान नागोर के डेगाना थाना के ग्राम मांजी निवासी फैक्ट्री के सुपरवाइजर भंवर लाल चौधरी को नोटिस जारी कर फैक्ट्री को सील किया है। दिन में बंद रात में चालू होता था काम खबर है कि बंद फैक्ट्री में दिन के उजाले में कोई काम नहीं होता था। फैक्ट्री बंद रहती थी, लेकिन भीतर सामान की लोडिंग-अपलोडिंग का काम होता था। यही नह

https://youtu.be/rbLFLdi2VE0

Bageshwar dham https://youtu.be/rbLFLdi2VE0

दिवाली पर की जाने वाली हनुमान पूजा

चित्र
दिवाली पूजा से एक दिन पहले, भारत के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से गुजरात में हनुमान जी की पूजा की जाती है। वर्ष 2022 में हनुमान पूजा की तिथि - 23 अक्टूबर, रविवार दीपावली हनुमान पूजा का मूहूर्त - 23 अक्टूबर 11:40 PM से 24 अक्टूबर 12:31 AM तक हनुमान पूजा का महत्व : हनुमान पूजा और काली चौदस की पूजा एक ही दिन की जाती है। ऐसा माना जाता है कि काली चौदस अर्थात दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी की रात में नकारात्मक शक्तियां सबसे शक्तिशाली होती हैं। इन नकारात्मक ऊर्जाओं से लड़ने की शक्ति देने वाले भगवान हनुमान जी की पूजा शक्ति, सिद्धि और सभी प्रकार की बुरी आत्माओं से सुरक्षा पाने के लिए की जाती है। एक अन्य किवदंती के अनुसार, रावण के अत्याचारों से सबको मुक्त करवाने और भाई लक्ष्मण और देवी सीता सहित अपने चौदह वर्ष के वनवास को पूरा करने के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी के उत्सव के रूप में दिवाली मनाई जाती है। हनुमान जी प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हैं। उनके जैसा कोई भक्त संसार में कोई दूजा नहीं हुआ। हनुमान जी की अद्वितीय भक्ति और समर्पण से प्रभु श्रीराम बहुत अभिभूत हुए और उन्होंने प्रसन